05 March 2022 11:43 AM
गत 28 फरवरी को बीकानेर के पीबीएम में पोस्ट कोविड-19 वार्ड में ड्यूटी कर रहे नर्सिंग कर्मियों के साथ वार्ड में भर्ती आरएसी बीकानेर में पुलिस अधीक्षक के पद पर कार्यरत देवेंद्र बिश्नोई की माताजी के साथ उपस्थित परिजनों के मध्य गलत-फहमी से आपसी कहासुनी हो गई। इससे ड्यूटी पर कार्यरत नर्सेज कर्मियों ने कार्य का बहिष्कार कर दिया।
धीरे-धीरे मामले ने तुल पकड़ लिया। जिसके कारण बीकानेर जिलाधीश द्वारा मामला सुलझाने के लिए एक समिति तक का गठन करना पड़ा। इस पूरे मुद्दे को पीबीएम अधीक्षक डॉ. परमेंद्र सिरोही, प्रिंसिपल डाॅ. मुकेश चंद्र आर्य, एडीएम अरुण प्रकाश शर्मा, जिलाधीश भगवती प्रसाद कलाल सहित एकीकृत महासंघ नेता भंवर पुरोहित के प्रयासों से नर्सेज नेताओं तथा परिजनों के बीच समझौता हो गया।
कर्मचारी संगठन के लोगों ने भी संजीदगी से परिचय दिया। नर्सेज नेता रमजान अली, महिपाल, श्रवण वर्मा, वाहिद, सतीश, महासंघ के वरिष्ठ नेता बनवारी शर्मा, छोटू राम चौधरी, सुनील सेन, रवि आचार्य व अन्य नर्सेज कर्मचारी साथ थे।
सौहार्द पूर्ण वातावरण में प्रिंसिपल डाॅ. मुकेश चन्द्र आर्य के कक्ष में और उसके बाद एसपी देवेंद्र बिश्नोई साहब के निवास पर प्रेम पूर्वक माहौल बनाया गया तथा शांतिपूर्ण समझौता हुआ। यह संगठन की जीत है इस मध्यस्था में महासंघ एकीकृत की तरफ से बजरंग सोनी, रमेश उपाध्याय, सामाजिक कार्यकर्ता शिवराज बिश्नोई तथा प्रोफेसर आरके पुरोहित का विशेष योगदान रहा।
गत 28 फरवरी को बीकानेर के पीबीएम में पोस्ट कोविड-19 वार्ड में ड्यूटी कर रहे नर्सिंग कर्मियों के साथ वार्ड में भर्ती आरएसी बीकानेर में पुलिस अधीक्षक के पद पर कार्यरत देवेंद्र बिश्नोई की माताजी के साथ उपस्थित परिजनों के मध्य गलत-फहमी से आपसी कहासुनी हो गई। इससे ड्यूटी पर कार्यरत नर्सेज कर्मियों ने कार्य का बहिष्कार कर दिया।
धीरे-धीरे मामले ने तुल पकड़ लिया। जिसके कारण बीकानेर जिलाधीश द्वारा मामला सुलझाने के लिए एक समिति तक का गठन करना पड़ा। इस पूरे मुद्दे को पीबीएम अधीक्षक डॉ. परमेंद्र सिरोही, प्रिंसिपल डाॅ. मुकेश चंद्र आर्य, एडीएम अरुण प्रकाश शर्मा, जिलाधीश भगवती प्रसाद कलाल सहित एकीकृत महासंघ नेता भंवर पुरोहित के प्रयासों से नर्सेज नेताओं तथा परिजनों के बीच समझौता हो गया।
कर्मचारी संगठन के लोगों ने भी संजीदगी से परिचय दिया। नर्सेज नेता रमजान अली, महिपाल, श्रवण वर्मा, वाहिद, सतीश, महासंघ के वरिष्ठ नेता बनवारी शर्मा, छोटू राम चौधरी, सुनील सेन, रवि आचार्य व अन्य नर्सेज कर्मचारी साथ थे।
सौहार्द पूर्ण वातावरण में प्रिंसिपल डाॅ. मुकेश चन्द्र आर्य के कक्ष में और उसके बाद एसपी देवेंद्र बिश्नोई साहब के निवास पर प्रेम पूर्वक माहौल बनाया गया तथा शांतिपूर्ण समझौता हुआ। यह संगठन की जीत है इस मध्यस्था में महासंघ एकीकृत की तरफ से बजरंग सोनी, रमेश उपाध्याय, सामाजिक कार्यकर्ता शिवराज बिश्नोई तथा प्रोफेसर आरके पुरोहित का विशेष योगदान रहा।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com