06 November 2021 12:00 PM

बाड़मेर-खाद्य तेल से भरा टैंकर पलटा खा गया जिसके बाद में उसमें आग लग गई इस दुर्घटना में खलासी और ड्राइवर की जिंदा जलने की खबर सामने आई है घटना की सूचना मिलते ही पचपदरा पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर कंट्रोल किया। इस दौरान हाईवे पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई हाईवे पर भरपूर जाम लग गया।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि पचपदरा कुड़ी गांव के पास खाद्य तेल से भरा टैंकर पलटा खा गया जिसमें आग लग गई इस दुर्घटना में ड्राइवर रणबीर सिंह 35 व खलासी उमेद सिंह उर्फ चिंटू जिंदा जल गए आग आग बुझाने में पचपदरा पुलिस और बालोतरा से फायर ब्रिगेड को बुलाया गया करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग को काबू में किया गया और उसके बाद में टैंकर को सीधा किया गया और दोनों के शव को बाहर निकाला गया दोनों झुंझुनू झुंझुनू जिले के चिड़ावा से हैं।
बाड़मेर-खाद्य तेल से भरा टैंकर पलटा खा गया जिसके बाद में उसमें आग लग गई इस दुर्घटना में खलासी और ड्राइवर की जिंदा जलने की खबर सामने आई है घटना की सूचना मिलते ही पचपदरा पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर कंट्रोल किया। इस दौरान हाईवे पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई हाईवे पर भरपूर जाम लग गया।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि पचपदरा कुड़ी गांव के पास खाद्य तेल से भरा टैंकर पलटा खा गया जिसमें आग लग गई इस दुर्घटना में ड्राइवर रणबीर सिंह 35 व खलासी उमेद सिंह उर्फ चिंटू जिंदा जल गए आग आग बुझाने में पचपदरा पुलिस और बालोतरा से फायर ब्रिगेड को बुलाया गया करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग को काबू में किया गया और उसके बाद में टैंकर को सीधा किया गया और दोनों के शव को बाहर निकाला गया दोनों झुंझुनू झुंझुनू जिले के चिड़ावा से हैं।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com