27 December 2021 01:21 PM

जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
मिली जानकारी के अनुसार दाढ़ी बनाने की बात को लेकर जाती सूचक गालिया निकालने व मारपीट करने का आरोप लगाते हुए मोरखाणा के मनोज मेघवाल ने नोखा थाने में मुकदमा दर्ज़ करवाया है| पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मनोज मेघवाल ने मुकदमा दर्ज़ करवाया कि 24 दिसम्बर 2021 का शाम 5 बजे के लगभग की बात है की मेरे गांव मोरखाणा से सिन्धु रोड पर रूपाराम नाई की दुकान दाढ़ी बनाने गया था, मेने रुपाराम को दाढ़ी बनाने को कहा तो उसने जाति सूचक गालिया निकालते हुए कहा की तेरे दाढ़ी नहीं बनाऊंगा, तेरी क्या ओकात है जो तू मुझे दाढ़ी बनाने को कहता है| इतने में रुपाराम के जान पह्चान वाले चार आदमी मोटर साईकिल पर सवार होकर आये जिसमे एक का नाम बंटीसिंह, परमसिंह, देवेन्द्रसिंह, सतवीरसिंह, बेरासर निवासी है| रुपाराम ने जाती सूचक गालिया निकालते हुए कहा की इसे मारो जो मुझे दाढ़ी बनाने को कहता है, सभी मुझे लाठियों थाप मुक्को से मरने लग गये, मेने हल्ला किया तो बालुराम आ गये, जिन्होंने मुझे छुड़ा दिया| तो सभी भाग गये| पुलिस ने मुकदमा दर्ज़ कर जाँच प्रारम्भ की|
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
मिली जानकारी के अनुसार दाढ़ी बनाने की बात को लेकर जाती सूचक गालिया निकालने व मारपीट करने का आरोप लगाते हुए मोरखाणा के मनोज मेघवाल ने नोखा थाने में मुकदमा दर्ज़ करवाया है| पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मनोज मेघवाल ने मुकदमा दर्ज़ करवाया कि 24 दिसम्बर 2021 का शाम 5 बजे के लगभग की बात है की मेरे गांव मोरखाणा से सिन्धु रोड पर रूपाराम नाई की दुकान दाढ़ी बनाने गया था, मेने रुपाराम को दाढ़ी बनाने को कहा तो उसने जाति सूचक गालिया निकालते हुए कहा की तेरे दाढ़ी नहीं बनाऊंगा, तेरी क्या ओकात है जो तू मुझे दाढ़ी बनाने को कहता है| इतने में रुपाराम के जान पह्चान वाले चार आदमी मोटर साईकिल पर सवार होकर आये जिसमे एक का नाम बंटीसिंह, परमसिंह, देवेन्द्रसिंह, सतवीरसिंह, बेरासर निवासी है| रुपाराम ने जाती सूचक गालिया निकालते हुए कहा की इसे मारो जो मुझे दाढ़ी बनाने को कहता है, सभी मुझे लाठियों थाप मुक्को से मरने लग गये, मेने हल्ला किया तो बालुराम आ गये, जिन्होंने मुझे छुड़ा दिया| तो सभी भाग गये| पुलिस ने मुकदमा दर्ज़ कर जाँच प्रारम्भ की|
RELATED ARTICLES
03 November 2023 02:54 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com