28 March 2022 03:10 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर
मिली जानकारी के अनुसार मंदिर श्री शंकराचार्य दसनाम गोस्वामी समाज आश्रम पुष्कर की आमसभा में कार्यकारिणी के आम चुनाव में अजमेर, नागौर, भीलवाड़ा पाली जोधपुर सहित प्रदेश के अनेक जिलों से गोस्वामी समाज के नागरिकों ने भाग लिया |इस दौरान चुनाव में अजमेर जिले के प्रताप पुरा (केकड़ी) निवासी रामेश्वर भारती को कार्यकारिणी का अध्यक्ष बनाया गया। उपाध्यक्ष,सरक्षक,कोषाध्यक्ष,महामंत्री,विधि मंत्री, प्रचार मंत्री,सदस्य सहित उपस्थित दो तिहाई बहुमत से कुल 21 पदाधिकारी बनाए गए । पूर्व अध्यक्ष रमेश पर्वत ने नए नियुक्त अध्यक्ष भारती को पद का कार्यभार सौंपते हुए समाज को पिछले वर्ष के आय-व्यय का ब्यौरा पेश किया।नवनियुक्त अध्यक्ष रामेश्वर भारती व प्रचार मंत्री सीमा भारती ने समाज को आश्वासन किया कि वह अपने 3 साल के कार्यकाल में मंदिर आश्रम सहित समाज के विकास में अपना पूर्ण योगदान देंगे तथा सब को साथ लेकर चलेंगे व मंदिर का विकास कराएंगे।एवं समाज के सभी नागरिकों के सहयोग की अपेक्षा की | इस अवसर पर मेड़ता सिटी से आम सभा में की शिरकत ..मेड़ता से नवयुवक मंडल अध्यक्ष सुनील पुरी,महेंद्र पुरी,श्रवन पूरी,रूपेश गिरी,विनोद पुरी,सूरज भारती,मदन पुरी,अंबा पुरी सहित अनेक समाज के नागरिकों ने इस आम सभा में हिस्सा लिया ।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर
मिली जानकारी के अनुसार मंदिर श्री शंकराचार्य दसनाम गोस्वामी समाज आश्रम पुष्कर की आमसभा में कार्यकारिणी के आम चुनाव में अजमेर, नागौर, भीलवाड़ा पाली जोधपुर सहित प्रदेश के अनेक जिलों से गोस्वामी समाज के नागरिकों ने भाग लिया |इस दौरान चुनाव में अजमेर जिले के प्रताप पुरा (केकड़ी) निवासी रामेश्वर भारती को कार्यकारिणी का अध्यक्ष बनाया गया। उपाध्यक्ष,सरक्षक,कोषाध्यक्ष,महामंत्री,विधि मंत्री, प्रचार मंत्री,सदस्य सहित उपस्थित दो तिहाई बहुमत से कुल 21 पदाधिकारी बनाए गए । पूर्व अध्यक्ष रमेश पर्वत ने नए नियुक्त अध्यक्ष भारती को पद का कार्यभार सौंपते हुए समाज को पिछले वर्ष के आय-व्यय का ब्यौरा पेश किया।नवनियुक्त अध्यक्ष रामेश्वर भारती व प्रचार मंत्री सीमा भारती ने समाज को आश्वासन किया कि वह अपने 3 साल के कार्यकाल में मंदिर आश्रम सहित समाज के विकास में अपना पूर्ण योगदान देंगे तथा सब को साथ लेकर चलेंगे व मंदिर का विकास कराएंगे।एवं समाज के सभी नागरिकों के सहयोग की अपेक्षा की | इस अवसर पर मेड़ता सिटी से आम सभा में की शिरकत ..मेड़ता से नवयुवक मंडल अध्यक्ष सुनील पुरी,महेंद्र पुरी,श्रवन पूरी,रूपेश गिरी,विनोद पुरी,सूरज भारती,मदन पुरी,अंबा पुरी सहित अनेक समाज के नागरिकों ने इस आम सभा में हिस्सा लिया ।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com