27 February 2023 03:20 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
शहर में शराब के ठेकों की ब्रांच चल रही हैं क्या हर ठेके मे सेटर के पीछे थोड़ी जगह होती है तो रात को 8 बजे के वहां से शराब ब्लैक में दी जाती है और हमारा प्रशासन कुछ नही कर रहा हमारे आबकारी विभाग की बढती साझेदारी ,क्या फर्क पड़ता हैं जनता की चुपी से क्या आबकारी विभाग का सिस्टम ही ऐसा हैं और दिन में नशे पर भी 30-40 प्रतिशत की छुट मिलने लग गयी हैं हाल ही बीकानेर में सभी ठेकों में कुछ दर में रिहायत दी जा रही है जो की जिन्दगी और मोंत का सोदेगार बन रहे है शराब के कारण प्रतिदिन शहर में ट्रोमा सेंटर ने बेड की संख्या बढती जा रही हैं वह मौत का आंकड़ा बढता जा रहा हैं क्या आबकारी विभाग से सरकारी रेवन्यू में अतिरिक्त पैसे बनाने की हौड चल रही है या दुकानदारो से मौत की खरीदारी बन रही है क्यूँ प्रशासन चुपी साधकर व बहरी बन कर बेठी है , आबकार की यही होशियारी , जन्नत की है बारी तुम्हारी;
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
शहर में शराब के ठेकों की ब्रांच चल रही हैं क्या हर ठेके मे सेटर के पीछे थोड़ी जगह होती है तो रात को 8 बजे के वहां से शराब ब्लैक में दी जाती है और हमारा प्रशासन कुछ नही कर रहा हमारे आबकारी विभाग की बढती साझेदारी ,क्या फर्क पड़ता हैं जनता की चुपी से क्या आबकारी विभाग का सिस्टम ही ऐसा हैं और दिन में नशे पर भी 30-40 प्रतिशत की छुट मिलने लग गयी हैं हाल ही बीकानेर में सभी ठेकों में कुछ दर में रिहायत दी जा रही है जो की जिन्दगी और मोंत का सोदेगार बन रहे है शराब के कारण प्रतिदिन शहर में ट्रोमा सेंटर ने बेड की संख्या बढती जा रही हैं वह मौत का आंकड़ा बढता जा रहा हैं क्या आबकारी विभाग से सरकारी रेवन्यू में अतिरिक्त पैसे बनाने की हौड चल रही है या दुकानदारो से मौत की खरीदारी बन रही है क्यूँ प्रशासन चुपी साधकर व बहरी बन कर बेठी है , आबकार की यही होशियारी , जन्नत की है बारी तुम्हारी;
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com