08 November 2022 04:00 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
नोखा में मंगलवार को तालुका विधिक सेवा समिति की ओर से मिनी मैराथन का आयोजन किया गया। मैराथन 12 नवंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की जागरूकता के लिए की गई। मैराथन एसीजेएम न्यायालय परिसर से शुरू होकर तहसील रोड, सुजानगढ़ रोड पुलिस थाना नोखा होते हुए वापस एसीजेएम न्यायालय पहुंची।सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट विकास कुमार अग्रावत ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन को रवाना किया। साथ ही बताया कि मैराथन का आयोजन 12 नवंबर को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत की जागरूकता के लिए किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत में वाहन दुर्घटना मुआवजा केस, वैवाहिक मामले, जमीन अधिग्रहण मुआवजा से संबंधित मामले, दीवानी मामले जैसे की किराया, बैंक ऋण, बच्चों व पत्नी के लिए भरण-पोषण, चैक बाउंस व राजीनामा योग्य फौजदारी मामलों आदि का निपटारा आपसी सहमति से किया जाएगा।उन्होंने बताया कि इस लोक अदालत में लोग अपना केस लगवा कर केसों का निपटारा एक ही दिन में नि:शुल्क करवा सकते हैं। मैराथन में न्यायिक अधिकारी, अधिवक्तागण, पैरालिगल, प्रशासन के अधिकारीगण शामिल रहे। अंत में वरिष्ठ अधिवक्ता रामनिवास माचरा ने राष्ट्रीय लोक अदालत का अधिक से अधिक लाभ उठाने के आग्रह के साथ ही सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
न्यायिक मजिस्ट्रेट ने भी लगाई दौड़
इस दौरान मैराथन में सिविल एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट विकास कुमार अग्रावत ने जहां हरी झंडी दिखाकर मैराथन को रवाना किया वहीं वे स्वयं भी अन्य प्रतिभागियों के साथ दौड़े। मैराथन में शामिल शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. विशेष चौधरी, अधिवक्तागण, पैरालिगल वालंटियर, पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ सिविल न्यायाधीश विकास कुमार अग्रावत ने स्वयं भी तहसील रोड, सुजानगढ़ रोड पुलिस थाना रोड होते हुए गंतव्य स्थल तक दौड़ लगाई।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
नोखा में मंगलवार को तालुका विधिक सेवा समिति की ओर से मिनी मैराथन का आयोजन किया गया। मैराथन 12 नवंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की जागरूकता के लिए की गई। मैराथन एसीजेएम न्यायालय परिसर से शुरू होकर तहसील रोड, सुजानगढ़ रोड पुलिस थाना नोखा होते हुए वापस एसीजेएम न्यायालय पहुंची।सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट विकास कुमार अग्रावत ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन को रवाना किया। साथ ही बताया कि मैराथन का आयोजन 12 नवंबर को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत की जागरूकता के लिए किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत में वाहन दुर्घटना मुआवजा केस, वैवाहिक मामले, जमीन अधिग्रहण मुआवजा से संबंधित मामले, दीवानी मामले जैसे की किराया, बैंक ऋण, बच्चों व पत्नी के लिए भरण-पोषण, चैक बाउंस व राजीनामा योग्य फौजदारी मामलों आदि का निपटारा आपसी सहमति से किया जाएगा।उन्होंने बताया कि इस लोक अदालत में लोग अपना केस लगवा कर केसों का निपटारा एक ही दिन में नि:शुल्क करवा सकते हैं। मैराथन में न्यायिक अधिकारी, अधिवक्तागण, पैरालिगल, प्रशासन के अधिकारीगण शामिल रहे। अंत में वरिष्ठ अधिवक्ता रामनिवास माचरा ने राष्ट्रीय लोक अदालत का अधिक से अधिक लाभ उठाने के आग्रह के साथ ही सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
न्यायिक मजिस्ट्रेट ने भी लगाई दौड़
इस दौरान मैराथन में सिविल एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट विकास कुमार अग्रावत ने जहां हरी झंडी दिखाकर मैराथन को रवाना किया वहीं वे स्वयं भी अन्य प्रतिभागियों के साथ दौड़े। मैराथन में शामिल शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. विशेष चौधरी, अधिवक्तागण, पैरालिगल वालंटियर, पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ सिविल न्यायाधीश विकास कुमार अग्रावत ने स्वयं भी तहसील रोड, सुजानगढ़ रोड पुलिस थाना रोड होते हुए गंतव्य स्थल तक दौड़ लगाई।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com