02 September 2023 03:39 PM

जॉग संजोग टाइम्स बीकानेर,
बीकानेर, राजस्थान मिशन 2030 के तहत शुक्रवार को रोजगार विभाग द्वारा बेरोजगार युवाओं, नियोजकों और करियर काउंसलर्स का ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित हुआ।
रानी बाजार स्थित चोपड़ा कटला स्थित रोजगार विभाग के कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में 77 युवाओं ने भाग लिया। इनमें से 58 युवाओं ने मिशन 2030 में राजस्थान को देश का नंबर वन प्रदेश बनाने से जुड़े सुझाव दिए। विभाग के सहायक निदेशक हरगोविंद मित्तल ने बताया कि सभी सुझावों को संकलित करते हुए विभाग को भिजवाया जाएगा, जिससे विभाग का विजन डॉक्यूमेंट 2030 तैयार हो सके।
जॉग संजोग टाइम्स बीकानेर,
बीकानेर, राजस्थान मिशन 2030 के तहत शुक्रवार को रोजगार विभाग द्वारा बेरोजगार युवाओं, नियोजकों और करियर काउंसलर्स का ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित हुआ।
रानी बाजार स्थित चोपड़ा कटला स्थित रोजगार विभाग के कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में 77 युवाओं ने भाग लिया। इनमें से 58 युवाओं ने मिशन 2030 में राजस्थान को देश का नंबर वन प्रदेश बनाने से जुड़े सुझाव दिए। विभाग के सहायक निदेशक हरगोविंद मित्तल ने बताया कि सभी सुझावों को संकलित करते हुए विभाग को भिजवाया जाएगा, जिससे विभाग का विजन डॉक्यूमेंट 2030 तैयार हो सके।
RELATED ARTICLES
21 February 2024 08:29 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com