08 January 2022 10:23 AM
बीकानेर। बीकानेर में गत 3 जनवरी शाम को करीब साढ़े 5 बजे तेजकरण गहलोत व प्रकाश माली पर कुछ लोगों ने फायरिंग व तलवार से जानलेवा हमला कर मारपीट की थी व चोटे पहुंचाई जिस पर प्रकाश माली ने मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक योगेश यादव के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित कुमार व वृत्ताधिकारी दीपचंद व आरपीएस धरम पूनियां के सुपरविजन में अलग अलग टीमों का गठन किया गया था।
पुलिस की टीमों ने दुबई दरबार रेस्टोरेंट सोहन कोठी के आगे तेजकरण उर्फ तेजू व प्रकाश माली के ऊपर फायरिंग व तलवारों आदि से किये गये जानलेवा हमले में गठित पुलिस टीमों द्वारा अलग अलग स्थानों पर दबीश देकर पुलिस ने अलग अलग स्थानों से अभियुक्तों को गिरफ्तार कर अभियुक्तों का रिमांड लिया तथा उनके द्वारा प्रयोग में लिये गये हथियार एक देशी पिस्तौल कट्टा मय 5 कारतूस अभियुक्त अमन हुसैन भाटी से व अन्य अभियुक्तगण से एक तलवार, एक लोहे का पाईप व लोहे का खुरचा बरामद किया गया है। तथा आज मुख्य आरोपी मोहम्मद जफर पुत्र इसाक मोहम्मद उम्र 35 वर्ष निवासी धोबी तलाई PS कोटगेट जिला बीकानेर को गिरफ्तार किया गया है। पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्तों अदालत में पेश कर 10 जनवरी तक पुलिस रिमांड लिया गया है। हमले में शामिल बाकी शेष अभियुक्तों को भी पकडऩे की कोशिश जारी है और शीघ्र ही गिरफ्तार किया जावेगा।
दुबई दरबार दुकान नंबर 11 रेस्टोरेंट कुर्क
वही अंबेडकर सर्किल स्थित दुबई दरबार दुकान नंबर 11 रेस्टोरेंट सोहन कोठी जो विवादित दुकान है। उस दुकान को लेकर अभी दो पक्षों में खुनी संघर्ष चल रहा है। रंजिश के तहत एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर फायरिंग व तलवार से जानलेवा हमला किया था। जिसको लेकर दूसरे दिन बीकानेर शहर में बवाल मच गया था जिसको लेकर अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट नगर बीकानेर के आदेश क्रमांक एसडीएम सिटी 2022/54 के द्वारा आदेश के तहत रिसीवर नियुक्त कर कोटगेट थाना अधिकारी मनोज माचरा के नेतृत्व में तत्काल विवादित दुकान को कुर्क कर अपने कब्जे में लेने का आदेश पारित हुआ है जिस पर आज दिनांक 7 जनवरी को थाना अधिकारी द्वारा विवादित दुकान को नियमानुसार विधिक कार्रवाई करके अपने कब्जा पुलिस में ले लिया गया है, पुलिस द्वारा दुकान पर एक नोटिस भी लगाया गया है।
पुलिस ने अब तक जिन अभियुक्तों को गिरफ्तार है उनके नाम इस प्रकार है :-
मोहम्मद जफर, टीकाराम स्वार, असगर, अमन हुसैन, शाहरुख खान व मुख्य आरोपी मोहम्मद जफर को गिरफ्तार किया है।
इसके अलावा पुलिस ने 2 बाल अपचारियों को भी निरुद्ध किया है।
बीकानेर। बीकानेर में गत 3 जनवरी शाम को करीब साढ़े 5 बजे तेजकरण गहलोत व प्रकाश माली पर कुछ लोगों ने फायरिंग व तलवार से जानलेवा हमला कर मारपीट की थी व चोटे पहुंचाई जिस पर प्रकाश माली ने मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक योगेश यादव के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित कुमार व वृत्ताधिकारी दीपचंद व आरपीएस धरम पूनियां के सुपरविजन में अलग अलग टीमों का गठन किया गया था।
पुलिस की टीमों ने दुबई दरबार रेस्टोरेंट सोहन कोठी के आगे तेजकरण उर्फ तेजू व प्रकाश माली के ऊपर फायरिंग व तलवारों आदि से किये गये जानलेवा हमले में गठित पुलिस टीमों द्वारा अलग अलग स्थानों पर दबीश देकर पुलिस ने अलग अलग स्थानों से अभियुक्तों को गिरफ्तार कर अभियुक्तों का रिमांड लिया तथा उनके द्वारा प्रयोग में लिये गये हथियार एक देशी पिस्तौल कट्टा मय 5 कारतूस अभियुक्त अमन हुसैन भाटी से व अन्य अभियुक्तगण से एक तलवार, एक लोहे का पाईप व लोहे का खुरचा बरामद किया गया है। तथा आज मुख्य आरोपी मोहम्मद जफर पुत्र इसाक मोहम्मद उम्र 35 वर्ष निवासी धोबी तलाई PS कोटगेट जिला बीकानेर को गिरफ्तार किया गया है। पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्तों अदालत में पेश कर 10 जनवरी तक पुलिस रिमांड लिया गया है। हमले में शामिल बाकी शेष अभियुक्तों को भी पकडऩे की कोशिश जारी है और शीघ्र ही गिरफ्तार किया जावेगा।
दुबई दरबार दुकान नंबर 11 रेस्टोरेंट कुर्क
वही अंबेडकर सर्किल स्थित दुबई दरबार दुकान नंबर 11 रेस्टोरेंट सोहन कोठी जो विवादित दुकान है। उस दुकान को लेकर अभी दो पक्षों में खुनी संघर्ष चल रहा है। रंजिश के तहत एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर फायरिंग व तलवार से जानलेवा हमला किया था। जिसको लेकर दूसरे दिन बीकानेर शहर में बवाल मच गया था जिसको लेकर अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट नगर बीकानेर के आदेश क्रमांक एसडीएम सिटी 2022/54 के द्वारा आदेश के तहत रिसीवर नियुक्त कर कोटगेट थाना अधिकारी मनोज माचरा के नेतृत्व में तत्काल विवादित दुकान को कुर्क कर अपने कब्जे में लेने का आदेश पारित हुआ है जिस पर आज दिनांक 7 जनवरी को थाना अधिकारी द्वारा विवादित दुकान को नियमानुसार विधिक कार्रवाई करके अपने कब्जा पुलिस में ले लिया गया है, पुलिस द्वारा दुकान पर एक नोटिस भी लगाया गया है।
पुलिस ने अब तक जिन अभियुक्तों को गिरफ्तार है उनके नाम इस प्रकार है :-
मोहम्मद जफर, टीकाराम स्वार, असगर, अमन हुसैन, शाहरुख खान व मुख्य आरोपी मोहम्मद जफर को गिरफ्तार किया है।
इसके अलावा पुलिस ने 2 बाल अपचारियों को भी निरुद्ध किया है।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com