06 December 2022 07:04 PM

जोग संजोग टाइम्स,
शहीद मेजर कृष्ण गोपाल ग्रीन पार्क समिति, रानी बाजार का एक प्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष श्री सतीश मैनी एवं बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पचीसिया के नेतृत्व में संभागीय आयुक्त श्री नीरज के पवन से मिला। इस दौरान प्रतिनिधि मंडल ने संभागीय आयुक्त को अभिनन्दन पत्र भेंट कर पार्क के विकास के लिए आभार प्रकट किया तथा पार्क के फुटपाथ पर इन्टरलॉक टाईल्स एवं ओपन जिम लगवाने हेतु ज्ञापन दिया। समिति अध्यक्ष सतीश मैनी ने संभागीय आयुक्त को बताया कि रानी बाजार एक*महत्वपूर्ण क्षेत्र है तथा आस-पास अन्य उद्यान न होने की वजह से शहीद मेजर कृष्ण गोपाल ग्रीन पार्क में बच्चे, महिलाऐं, वृद्धजन स्वास्थ्य लाभ के लिए पार्क में आते हैं। इस अवसर पर नरेश मित्तल ने अभिनन्दन पत्र का वाचन किया। समिति अध्यक्ष सतीश मैनी ने ज्ञापन के द्वारा मांग की कि वर्तमान में पार्क के फुटपाथ पर टाईल्स नहीं लगी हुई है, पार्क के सौन्दर्यकरण एवं आमजन के सुविधार्थ शहीद मेजर कृष्ण गोपाल ग्रीन पार्क के फुटपाथ पर उच्च गुणवत्ता की रंगीन इन्टरलॉकिंग टाईल्स लगवाई जाये तथा पार्क में ओपन जिम लगवा दिया जाये तो क्षेत्रवासी इसमें व्यायाम कर स्वास्थ्य लाभ से लाभान्वित हो सकेंगे। संभागीय आयुक्त ने सहानुभूतिपूर्वक मांगों को सुना एवं अतिशीघ्र इनकी क्रियान्विति का आश्वासन दिया। प्रतिनिधि मण्डल में समिति के अध्यक्ष सतीश मैनी, जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पचीसिया, नरेश मित्तल, रामकुमार झंवर, मगनमल मुँधड़ा, भवानीशंकर शर्मा, सुरेश श्रीमाली एडवोकेट, त्रिलोचन शर्मा, एडवोकेट, चन्द्रप्रकाश नैयर शामिल हुए।
जोग संजोग टाइम्स,
शहीद मेजर कृष्ण गोपाल ग्रीन पार्क समिति, रानी बाजार का एक प्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष श्री सतीश मैनी एवं बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पचीसिया के नेतृत्व में संभागीय आयुक्त श्री नीरज के पवन से मिला। इस दौरान प्रतिनिधि मंडल ने संभागीय आयुक्त को अभिनन्दन पत्र भेंट कर पार्क के विकास के लिए आभार प्रकट किया तथा पार्क के फुटपाथ पर इन्टरलॉक टाईल्स एवं ओपन जिम लगवाने हेतु ज्ञापन दिया। समिति अध्यक्ष सतीश मैनी ने संभागीय आयुक्त को बताया कि रानी बाजार एक

महत्वपूर्ण क्षेत्र है तथा आस-पास अन्य उद्यान न होने की वजह से शहीद मेजर कृष्ण गोपाल ग्रीन पार्क में बच्चे, महिलाऐं, वृद्धजन स्वास्थ्य लाभ के लिए पार्क में आते हैं। इस अवसर पर नरेश मित्तल ने अभिनन्दन पत्र का वाचन किया। समिति अध्यक्ष सतीश मैनी ने ज्ञापन के द्वारा मांग की कि वर्तमान में पार्क के फुटपाथ पर टाईल्स नहीं लगी हुई है, पार्क के सौन्दर्यकरण एवं आमजन के सुविधार्थ शहीद मेजर कृष्ण गोपाल ग्रीन पार्क के फुटपाथ पर उच्च गुणवत्ता की रंगीन इन्टरलॉकिंग टाईल्स लगवाई जाये तथा पार्क में ओपन जिम लगवा दिया जाये तो क्षेत्रवासी इसमें व्यायाम कर स्वास्थ्य लाभ से लाभान्वित हो सकेंगे। संभागीय आयुक्त ने सहानुभूतिपूर्वक मांगों को सुना एवं अतिशीघ्र इनकी क्रियान्विति का आश्वासन दिया। प्रतिनिधि मण्डल में समिति के अध्यक्ष सतीश मैनी, जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पचीसिया, नरेश मित्तल, रामकुमार झंवर, मगनमल मुँधड़ा, भवानीशंकर शर्मा, सुरेश श्रीमाली एडवोकेट, त्रिलोचन शर्मा, एडवोकेट, चन्द्रप्रकाश नैयर शामिल हुए।
RELATED ARTICLES
30 October 2025 02:43 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com