19 February 2022 06:39 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी द्वारा राज्य सरकार के द्वारा गोचर , ओरण के कब्जाधारियों को पट्ट जारी करने के निर्णय के खिलाफ बेमियादी धरना 38 वें दिन भी जारी रहा। आज धरना स्थल पर गीतासार व गौ कथा का वाचन बालसंत श्रीछेल बिहारी जी ने किया । गोचर आन्दोलन को समर्थन देने के लिए गांव ढाणी से लोग चल कर आ रहे है।
वही गोचर दीवार निर्माण के लिए भामाशाहों द्वारा दिल खोल कर सहयोग किया जा रहा है। आज उम्मेदसिंह पिथला ने 11 हजार रूपये , माणकलाल सेवग बरसलपुर ने 21 सौ रूपये की राशि के अलावा धर्म परायण महिला एवं पुरूषों द्वारा दीवार निर्माण के लिए गुप्त राशि भेंट की। इसके अलावा भाटी के धरने को विभिन्न समाजों व संस्थाओं का समर्थन मिल रहा हैं । भाटी के प्रवक्ता सुनील बांठिया ने बताया कि गोचर धाम में चल रही गौ कथा में आज मुख्य यजमान का दायित्व मंजु देवी - मनीष कुमार लढा दम्पति ने निभाया। जिसका पूजन पंडित रवि सारस्वत एवं मनमोहन व्यास ने करवाया। आज कथा में चौथे दिन बालसंत श्रीछेल बिहारी जी ने अपने प्रवचन में कहा कि योग के साधन प्रकार एवं नियम योगी के लक्षण , मनुष्य की जातियां , कर्म , यज्ञ एवं ज्ञान का वर्णन , आत्मा ही सत्य , सनातन एवं नियमन विधि से कर्मकाण्ड ज्ञान योग , भक्ति योग एवं सन्यास योग का विस्तृत वर्णन किया। । 1
> श्रीमद् भगवत गीता एवं गौ कथा चतुर्थ दिन के समापन पर पूर्व सिंचाई मंत्री देवी सिंह भाटी द्वारा घरेलू नुस्खों से हम कैसे उपचार कर शीघ्र स्वस्थ हो सकते है इसके बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए विभिन्न प्रकार के घरेलू नुस्ख एवं उपचार बतायें । आज धरना स्थल पर अन्तर राष्ट्रीय पुष्करणा ब्राह्मण समाज ट्रस्ट , जोधपुर के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेन्द्र बोड़ा अपने पदाधिकारियों के साथ गाय , गोचर व चारागाह के लिए दिये जा रहे धरने का समर्थन किया। वहीं गोगागेट के बाहर स्थित ऋग्वेदीय राका वेद पाठशाला के प्राचार्य शास्त्री गायत्री प्रसाद शर्मा , यज्ञ प्रसाद शर्मा के आचार्यत्व में वेद पाठशाला के वेदपाठी ब्राहम्ण बालकों ने वैदिक मंगलाचरण कर तथा दुपट्टा व बंद माता गायत्री का चित्र पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी को भेंट कर धरने का समर्थन किया । आज धरना स्थल पर कोलायत के गीतकार अर्जुन उपाध्याय व बीकानेर के पृथ्वीसिंह पंवार ने गाय , गोचर व धार्मिक भजनों की प्रस्तुतियां दी।
आज धरना स्थल पर आये गोचर समर्थको का रामकिशन आचार्य पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा युवा नेता अशुमानसिंह भाटी , समाजसेवी देवकिशन चांडक, प्रतापसिंह राठौड़ ने अभिनन्दन किया । आज धरना स्थल पर मुख्य रूप से अमित सिंह श्योराण अबोहर पंजाब , गणपत पडिहार नागोर , मदनसिंहविक्रमसिंह मेहरासर , गोविन्दसिंह ढीगसरी, गोरधन बिश्नोई फूलासर , राजेन्दसिंह किल्चू पूर्व सरपंच , आरडी गहलोत , राकेश माथुर के अलावा शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों से पुरुष व महिलओ के जत्थे भाटी को समर्थन देने पहुंचे।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी द्वारा राज्य सरकार के द्वारा गोचर , ओरण के कब्जाधारियों को पट्ट जारी करने के निर्णय के खिलाफ बेमियादी धरना 38 वें दिन भी जारी रहा। आज धरना स्थल पर गीतासार व गौ कथा का वाचन बालसंत श्रीछेल बिहारी जी ने किया । गोचर आन्दोलन को समर्थन देने के लिए गांव ढाणी से लोग चल कर आ रहे है।
वही गोचर दीवार निर्माण के लिए भामाशाहों द्वारा दिल खोल कर सहयोग किया जा रहा है। आज उम्मेदसिंह पिथला ने 11 हजार रूपये , माणकलाल सेवग बरसलपुर ने 21 सौ रूपये की राशि के अलावा धर्म परायण महिला एवं पुरूषों द्वारा दीवार निर्माण के लिए गुप्त राशि भेंट की। इसके अलावा भाटी के धरने को विभिन्न समाजों व संस्थाओं का समर्थन मिल रहा हैं । भाटी के प्रवक्ता सुनील बांठिया ने बताया कि गोचर धाम में चल रही गौ कथा में आज मुख्य यजमान का दायित्व मंजु देवी - मनीष कुमार लढा दम्पति ने निभाया। जिसका पूजन पंडित रवि सारस्वत एवं मनमोहन व्यास ने करवाया। आज कथा में चौथे दिन बालसंत श्रीछेल बिहारी जी ने अपने प्रवचन में कहा कि योग के साधन प्रकार एवं नियम योगी के लक्षण , मनुष्य की जातियां , कर्म , यज्ञ एवं ज्ञान का वर्णन , आत्मा ही सत्य , सनातन एवं नियमन विधि से कर्मकाण्ड ज्ञान योग , भक्ति योग एवं सन्यास योग का विस्तृत वर्णन किया। । 1
> श्रीमद् भगवत गीता एवं गौ कथा चतुर्थ दिन के समापन पर पूर्व सिंचाई मंत्री देवी सिंह भाटी द्वारा घरेलू नुस्खों से हम कैसे उपचार कर शीघ्र स्वस्थ हो सकते है इसके बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए विभिन्न प्रकार के घरेलू नुस्ख एवं उपचार बतायें । आज धरना स्थल पर अन्तर राष्ट्रीय पुष्करणा ब्राह्मण समाज ट्रस्ट , जोधपुर के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेन्द्र बोड़ा अपने पदाधिकारियों के साथ गाय , गोचर व चारागाह के लिए दिये जा रहे धरने का समर्थन किया। वहीं गोगागेट के बाहर स्थित ऋग्वेदीय राका वेद पाठशाला के प्राचार्य शास्त्री गायत्री प्रसाद शर्मा , यज्ञ प्रसाद शर्मा के आचार्यत्व में वेद पाठशाला के वेदपाठी ब्राहम्ण बालकों ने वैदिक मंगलाचरण कर तथा दुपट्टा व बंद माता गायत्री का चित्र पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी को भेंट कर धरने का समर्थन किया । आज धरना स्थल पर कोलायत के गीतकार अर्जुन उपाध्याय व बीकानेर के पृथ्वीसिंह पंवार ने गाय , गोचर व धार्मिक भजनों की प्रस्तुतियां दी।
आज धरना स्थल पर आये गोचर समर्थको का रामकिशन आचार्य पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा युवा नेता अशुमानसिंह भाटी , समाजसेवी देवकिशन चांडक, प्रतापसिंह राठौड़ ने अभिनन्दन किया । आज धरना स्थल पर मुख्य रूप से अमित सिंह श्योराण अबोहर पंजाब , गणपत पडिहार नागोर , मदनसिंहविक्रमसिंह मेहरासर , गोविन्दसिंह ढीगसरी, गोरधन बिश्नोई फूलासर , राजेन्दसिंह किल्चू पूर्व सरपंच , आरडी गहलोत , राकेश माथुर के अलावा शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों से पुरुष व महिलओ के जत्थे भाटी को समर्थन देने पहुंचे।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com