28 January 2022 04:30 PM
जोग संजोग टाइम्स,
बीकानेर। रीट परीक्षा के दौरान चप्पल से नकल कराने के आरोपी से रिश्वत मांगने के आरोप में घिरे फरार सीआई राणीदान उज्ज्वल ने हाईकोर्ट की शरण ली है। आरोपी राणीदान की बीकानेर पुलिस व एसीबी को तलाश है। आरोपी राणीदान में राजस्थान उच्च न्यायालय में विविध अपराधिक याचिका 482 पेश कर उनके खिलाफ दर्ज आपराधिक मामलों की एफआईआर को रद्द करने की मांग की है।
राणीदान की याचिका पर आज हाई कोर्ट न्यायाधीश फरजंद अली के कोर्ट में सुनवाई होगी। राणीदान चारण गंगाशहर थाने के सीआई के पद पर कार्यरत थे। जिन पर रीट भर्ती परीक्षा में चप्पल से नकल करवाने वाले गिरोह के सदस्य से जब्त सामान को छोडऩे के एवज में रिश्वत मांगने का मामला दर्ज किया गया हैं। दरअसल, राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा में चीट की चप्पल 30-30 हजार में बिकी थी। चप्पल में डिवाइस लगाकर ब्लूटूथ से नकल कराने की साजिश की गई थी। इस मामले में गिरफ्तार आरोपी सुरेन्द्र दारीवाल की जमानत पर उसका सामान लौटाने के नाम पर आरोपी सीआई राणीदान पर एक लाख रुपए की रिश्वत मांगने का आरोप है।
इस मामले में जिला पुलिस अधीक्षक ने गंगाशहर थानाधिकारी राणीदान सहित तीन और पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया था, जिसके बाद राणीदान चारण को निलंबित भी किया जा चुका है। सीआई राणीदान पर न सिर्फ रिश्वत मांगना बल्कि एसीबी सिपाही के साथ मारपीट करने का भी आरोप है। इसके साथ ही रिश्वत मांगने की पुष्टि का रिकार्ड एसीबी के पास उपलब्ध है। इस घटना के बाद से राणीदान भूमिगत है।
जोग संजोग टाइम्स,
बीकानेर। रीट परीक्षा के दौरान चप्पल से नकल कराने के आरोपी से रिश्वत मांगने के आरोप में घिरे फरार सीआई राणीदान उज्ज्वल ने हाईकोर्ट की शरण ली है। आरोपी राणीदान की बीकानेर पुलिस व एसीबी को तलाश है। आरोपी राणीदान में राजस्थान उच्च न्यायालय में विविध अपराधिक याचिका 482 पेश कर उनके खिलाफ दर्ज आपराधिक मामलों की एफआईआर को रद्द करने की मांग की है।
राणीदान की याचिका पर आज हाई कोर्ट न्यायाधीश फरजंद अली के कोर्ट में सुनवाई होगी। राणीदान चारण गंगाशहर थाने के सीआई के पद पर कार्यरत थे। जिन पर रीट भर्ती परीक्षा में चप्पल से नकल करवाने वाले गिरोह के सदस्य से जब्त सामान को छोडऩे के एवज में रिश्वत मांगने का मामला दर्ज किया गया हैं। दरअसल, राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा में चीट की चप्पल 30-30 हजार में बिकी थी। चप्पल में डिवाइस लगाकर ब्लूटूथ से नकल कराने की साजिश की गई थी। इस मामले में गिरफ्तार आरोपी सुरेन्द्र दारीवाल की जमानत पर उसका सामान लौटाने के नाम पर आरोपी सीआई राणीदान पर एक लाख रुपए की रिश्वत मांगने का आरोप है।
इस मामले में जिला पुलिस अधीक्षक ने गंगाशहर थानाधिकारी राणीदान सहित तीन और पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया था, जिसके बाद राणीदान चारण को निलंबित भी किया जा चुका है। सीआई राणीदान पर न सिर्फ रिश्वत मांगना बल्कि एसीबी सिपाही के साथ मारपीट करने का भी आरोप है। इसके साथ ही रिश्वत मांगने की पुष्टि का रिकार्ड एसीबी के पास उपलब्ध है। इस घटना के बाद से राणीदान भूमिगत है।
RELATED ARTICLES
29 January 2023 02:50 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com