16 October 2021 08:14 PM

बीकानेर। नगर निगम में कार्यरत एक महिला सफाई कर्मचारी के साथ जमादार ने नाले में कचरे निकालने की बात को लेकर मारपीट के मामला नयाशहर थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एमएम ग्राउण्ड के पास रहने वाले राकेश जावा ने मनोज लाखन जमादार पर मामला दर्ज करवाया है कि उसकी पत्नी नगर निगम में सफाई कर्मचारी है । जब वह सुबह गोकुल सर्किल पर सफाई कर रहे थे उस दौरान नगर निगम के जमादार मनोज लाखन आया और नाले में पड़े कचरे निकालने की बात को लेकर मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड़कांस्टेबल राजेश कुमार को दी गई है।
बीकानेर। नगर निगम में कार्यरत एक महिला सफाई कर्मचारी के साथ जमादार ने नाले में कचरे निकालने की बात को लेकर मारपीट के मामला नयाशहर थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एमएम ग्राउण्ड के पास रहने वाले राकेश जावा ने मनोज लाखन जमादार पर मामला दर्ज करवाया है कि उसकी पत्नी नगर निगम में सफाई कर्मचारी है । जब वह सुबह गोकुल सर्किल पर सफाई कर रहे थे उस दौरान नगर निगम के जमादार मनोज लाखन आया और नाले में पड़े कचरे निकालने की बात को लेकर मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड़कांस्टेबल राजेश कुमार को दी गई है।
RELATED ARTICLES
 
        				30 October 2025 02:43 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com
