15 February 2022 12:18 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
मिली जानकारी के अनुसार चोरी कि बड़ी घटना बज्जू पुलिस थाना क्षेत्र के बज्जू खालसा मे हुई है जहा चोरो ने एक घर को निशाना बनाते हुए लाखो रुपय के जेवरात व नकदी पर हाथ साफ कर निकल गये चोरी कि यह घटना 11 फ़रवरी से 14 फ़रवरी के बिष हुई जब परिवार के लोग घर में ही थे ऐसे में अंदेशा लगाया जा सकता है कि चोरो ने शातिर तरीके से चोरी कि घटना को अंजाम दिया और घर में मौजूद लोगो को भनक तक नही लगने दी जब चोरी होने का पता चला तो परिवादी पुलिस थाने पंहुचा और अज्ञात चोरो के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया पुलिस के अनुसार बज्जू खालसा निवासी सहीराम पुत्र फगलूराम बिश्नोई ने रिपोर्ट सेते हुए बताया कि घर उसके घर के अंदर अलमारी में उसकी पत्नी व बेटी के सोने चांदी के गहने रखे हुए थे जिसमे सोए कि आड़ 12 तोला बाजु, 7 तोला नथ, 2 तोला झुमका, 4 तोला सोहन कंठी, 2 तोला रखडी सेट, 2 तोला अंगूठी, 2 तोला पूर्णचा, कुल 40 तोला सोना एंव चांदी कि पायल 7 तोला तथा 21 हजार रुपय नकदी रखे हुए थे सब के सब चोरी हो गये पुलिस ने अज्ञात चोरो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू की है
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
मिली जानकारी के अनुसार चोरी कि बड़ी घटना बज्जू पुलिस थाना क्षेत्र के बज्जू खालसा मे हुई है जहा चोरो ने एक घर को निशाना बनाते हुए लाखो रुपय के जेवरात व नकदी पर हाथ साफ कर निकल गये चोरी कि यह घटना 11 फ़रवरी से 14 फ़रवरी के बिष हुई जब परिवार के लोग घर में ही थे ऐसे में अंदेशा लगाया जा सकता है कि चोरो ने शातिर तरीके से चोरी कि घटना को अंजाम दिया और घर में मौजूद लोगो को भनक तक नही लगने दी जब चोरी होने का पता चला तो परिवादी पुलिस थाने पंहुचा और अज्ञात चोरो के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया पुलिस के अनुसार बज्जू खालसा निवासी सहीराम पुत्र फगलूराम बिश्नोई ने रिपोर्ट सेते हुए बताया कि घर उसके घर के अंदर अलमारी में उसकी पत्नी व बेटी के सोने चांदी के गहने रखे हुए थे जिसमे सोए कि आड़ 12 तोला बाजु, 7 तोला नथ, 2 तोला झुमका, 4 तोला सोहन कंठी, 2 तोला रखडी सेट, 2 तोला अंगूठी, 2 तोला पूर्णचा, कुल 40 तोला सोना एंव चांदी कि पायल 7 तोला तथा 21 हजार रुपय नकदी रखे हुए थे सब के सब चोरी हो गये पुलिस ने अज्ञात चोरो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू की है
RELATED ARTICLES
12 October 2022 03:11 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com