02 August 2021 03:23 PM
बीकानेर। शहर के नयाशहर थाना क्षेत्र के लखोटियां चौक में सोमवार सुबह उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक मकान गिर गया। जानकारी के अनुसार लखोटियां चौक में मूलचंद कुम्भार का मकान है जिसका आज ही निर्माण कार्य शुरु हुआ था इसी दौरान मकान पुराना होने के कारण धड़ामा से नीचे आ गये गनीमत रही कि इसकी चपेट में कोई आया नहीं तो बड़ा हादसा घटित हो जाता। जो मकान गिरा है उसके पास ही एक ओर मकान है जो भी जर्जर हालत है जो कभी भी गिर सकता है। शहर में जर्जर मकानों की है भरमार अगर देखा जाये तो शहर में कई मकान तो ऐसे है जो तेज बरसात अगर एक दो घंटे आ जाये तो गिर सकते है लेकिन प्रशासन इस पर कोई कार्यवाही नहीं करता है बस एक बार चेतावनी देकर छोड देते है वहीं हादसे के शिकर बनते है।
बीकानेर। शहर के नयाशहर थाना क्षेत्र के लखोटियां चौक में सोमवार सुबह उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक मकान गिर गया। जानकारी के अनुसार लखोटियां चौक में मूलचंद कुम्भार का मकान है जिसका आज ही निर्माण कार्य शुरु हुआ था इसी दौरान मकान पुराना होने के कारण धड़ामा से नीचे आ गये गनीमत रही कि इसकी चपेट में कोई आया नहीं तो बड़ा हादसा घटित हो जाता। जो मकान गिरा है उसके पास ही एक ओर मकान है जो भी जर्जर हालत है जो कभी भी गिर सकता है। शहर में जर्जर मकानों की है भरमार अगर देखा जाये तो शहर में कई मकान तो ऐसे है जो तेज बरसात अगर एक दो घंटे आ जाये तो गिर सकते है लेकिन प्रशासन इस पर कोई कार्यवाही नहीं करता है बस एक बार चेतावनी देकर छोड देते है वहीं हादसे के शिकर बनते है।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com