21 February 2023 01:30 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर ,
तीन दिन के नाट्य समारोह "रंग आनंद" की शुरुआत बीकानेर में हो गई है। पहले दिन "इस रात की सुबह नहीं " एकल नाटक का मंचन किया गया, जिसमें के इंस्पेक्टर विजय ने रंग दर्शकों को अंदर तक झकझोर दिया। स्थानीय टाऊन हॉल में आयोजित चौथे तीन दिवसीय नाट्य समारोह "रंग आनंद" में नाटक "इस रात की सुबह नहीं " का मंचन किया गया।
नाटक एक पात्रीय होने के बावजूद अंत तक दर्शकों को बांधे रखा । इस नाटक में इंस्पेक्टर विजय नाम के एक ऐसे किरदार की कहानी है जो राजनीतिक भंवर जाल में उलझ कर अपनी सरकारी नौकरी खो बैठता है । उसके अंदर चल रहे कोलाहल को वरिष्ठ रंगकर्मी अशोक जोशी ने अपने अभिनय के दम पर बखूबी दर्शाया । यह नाटक आनंद वी आचार्य द्वारा लिखित एवम निर्देशित है और इसका पुनर्निर्माण इस नाटक में एकल पात्र इंस्पेक्टर विजय का पात्र निभाते हुए वरिष्ठ रंगकर्मी अशोक जोशी ने किया । उन्होंने बताया की इस नाटक से उनकी एवं स्वर्गीय आनंद वी आचार्य की जो भावनाएं जुड़ी हैं।
रंगकर्मी अशोक ने बताया कि इस नाटक की जब रिहर्सल शुरू हुई तो अंत तक चरित्रों के चारित्रिक लक्षणों को अलग-अलग करके अभिनीत नहीं कर पा रहा था। तब आनन्द वी. आचार्य ने मेरा हौंसला बढ़ाया और उसके बाद इस एकल नाटक के विभिन्न पात्र मेरे शरीर के भीतर तक समा गए।
संकल्प नाट्य समिति के अभिषेक आनंद आचार्य ने बताया की इस नाटक के मंच पार्श्व में प्रकाश प्रभाव कुशल शर्मा ,मंच सामग्री मोहित मारू, संगीत प्रभाव अविनाश जोशी , रिमिक सरकार , मंच सज्जा रवि शर्मा और स्मृति सत्यानी का रहा । संस्था के पंकज शर्मा ने बताया की इस समारोह के अंतिम दिन मरुधरा सोसायटी बीकानेर के नाटक "बिच्छू" का मंचन रमेश शर्मा द्वारा स्थानीय टाऊन हॉल में किया जाएगा और साथ ही वरिष्ठ रंगकर्मी प्रदीप भटनागर " रंग आनंद अवार्ड 2023 " देकर सम्मानित किया जाएगा ।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर ,
तीन दिन के नाट्य समारोह "रंग आनंद" की शुरुआत बीकानेर में हो गई है। पहले दिन "इस रात की सुबह नहीं " एकल नाटक का मंचन किया गया, जिसमें के इंस्पेक्टर विजय ने रंग दर्शकों को अंदर तक झकझोर दिया। स्थानीय टाऊन हॉल में आयोजित चौथे तीन दिवसीय नाट्य समारोह "रंग आनंद" में नाटक "इस रात की सुबह नहीं " का मंचन किया गया।
नाटक एक पात्रीय होने के बावजूद अंत तक दर्शकों को बांधे रखा । इस नाटक में इंस्पेक्टर विजय नाम के एक ऐसे किरदार की कहानी है जो राजनीतिक भंवर जाल में उलझ कर अपनी सरकारी नौकरी खो बैठता है । उसके अंदर चल रहे कोलाहल को वरिष्ठ रंगकर्मी अशोक जोशी ने अपने अभिनय के दम पर बखूबी दर्शाया । यह नाटक आनंद वी आचार्य द्वारा लिखित एवम निर्देशित है और इसका पुनर्निर्माण इस नाटक में एकल पात्र इंस्पेक्टर विजय का पात्र निभाते हुए वरिष्ठ रंगकर्मी अशोक जोशी ने किया । उन्होंने बताया की इस नाटक से उनकी एवं स्वर्गीय आनंद वी आचार्य की जो भावनाएं जुड़ी हैं।
रंगकर्मी अशोक ने बताया कि इस नाटक की जब रिहर्सल शुरू हुई तो अंत तक चरित्रों के चारित्रिक लक्षणों को अलग-अलग करके अभिनीत नहीं कर पा रहा था। तब आनन्द वी. आचार्य ने मेरा हौंसला बढ़ाया और उसके बाद इस एकल नाटक के विभिन्न पात्र मेरे शरीर के भीतर तक समा गए।
संकल्प नाट्य समिति के अभिषेक आनंद आचार्य ने बताया की इस नाटक के मंच पार्श्व में प्रकाश प्रभाव कुशल शर्मा ,मंच सामग्री मोहित मारू, संगीत प्रभाव अविनाश जोशी , रिमिक सरकार , मंच सज्जा रवि शर्मा और स्मृति सत्यानी का रहा । संस्था के पंकज शर्मा ने बताया की इस समारोह के अंतिम दिन मरुधरा सोसायटी बीकानेर के नाटक "बिच्छू" का मंचन रमेश शर्मा द्वारा स्थानीय टाऊन हॉल में किया जाएगा और साथ ही वरिष्ठ रंगकर्मी प्रदीप भटनागर " रंग आनंद अवार्ड 2023 " देकर सम्मानित किया जाएगा ।
RELATED ARTICLES
18 September 2025 12:36 PM
18 February 2023 12:15 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com