09 June 2024 11:01 AM
सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के मेडिकल स्टूडेंट्स और नर्सिंग कर्मियों के बीच शुक्रवार रात विवाद हो गया। शनिवार को ट्रॉमा सेंटर में पुलिस के हथियारबंद जवान तैनात कर दिए गए हैं। ट्रॉमा सेंटर आए दिन विवाद हो रहा है।
अक्सर रात के समय बाहर से आए लोग और स्टाफ के बीच किसी ना किसी बात को लेकर विवाद हो जाता है। शनिवार से मेडिकल स्टूडेंट्स के टूर्नामेंट शुरू हुए हैं। इसे लेकर शुक्रवार रात छात्र प्रेक्टिस कर रहे थे। देर रात करीब दो बजे एक यूजी स्टूडेंट के पैर में मोच आने पर उसे ट्रॉमा सेंटर लाया गया था। वहां पर नर्सिंग कर्मचारियों से उनकी बहस हो गई। बहस इतनी बढ़ गई कि कुछ ही मिनट में बड़ी संख्या में इंटर्न और यूजी
स्टूडेंट वहां पहुंच गए। सूचना मिलने के बाद पीबीएम पुलिस चौकी और सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। सीएमओ डॉ. एलके कपिल ने सभी मामला शांत कराया। उन्होंने बताया कि छात्रों के स्पोर्ट्स ड्रेस में होने के कारण नर्सिंग कर्मी उन्हें पहचान नहीं सके। इस मुद्दे
को लेकर पीबीएम नर्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष रविंद्र बिश्नोई के नेतृत्व में शनिवार को नर्सिंग कर्मचारी मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल से मिले तथा ट्रॉमा सेंटर में रात के समय सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने का आग्रह किया है। प्रिंसिपल डॉ. गुंजन सोनी ने तत्काल
• ट्रॉमा सेंटर में देर रात हुए विवाद को लेकर एचओडी से तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी। इस प्रकरण में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके विरुद्ध कार्यवाही होगी। डॉ. गुंजन सोनी, प्रिंसिपल, मेडिकल कॉलेज
एसपी से बात की। उनके आग्रह पर एसपी से चार हथियारबंद जवान ट्रॉमा सेंटर पर तैनात किए गए। गौरतलब है कि पीबीएम हॉस्पिटल में सुरक्षा व्यवस्था ठेके पर है। ट्रोमा सेंटर पर भी सुरक्षा गार्ड तैनात रहते हैं, लेकिन वे हालात पर काबू नहीं कर पाते। रविंद्र ने बताया कि पुलिसकर्मियों के नियुक्त होने पर किसी विवाद के समय तत्काल पुलिस इमदाद भी पहुंच सकेगी। हालांकि पहले भी ट्रॉमा सेंटर पर चार हथियारबंद होमगार्ड के जवान तैनात किए गए थे।
सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के मेडिकल स्टूडेंट्स और नर्सिंग कर्मियों के बीच शुक्रवार रात विवाद हो गया। शनिवार को ट्रॉमा सेंटर में पुलिस के हथियारबंद जवान तैनात कर दिए गए हैं। ट्रॉमा सेंटर आए दिन विवाद हो रहा है।
अक्सर रात के समय बाहर से आए लोग और स्टाफ के बीच किसी ना किसी बात को लेकर विवाद हो जाता है। शनिवार से मेडिकल स्टूडेंट्स के टूर्नामेंट शुरू हुए हैं। इसे लेकर शुक्रवार रात छात्र प्रेक्टिस कर रहे थे। देर रात करीब दो बजे एक यूजी स्टूडेंट के पैर में मोच आने पर उसे ट्रॉमा सेंटर लाया गया था। वहां पर नर्सिंग कर्मचारियों से उनकी बहस हो गई। बहस इतनी बढ़ गई कि कुछ ही मिनट में बड़ी संख्या में इंटर्न और यूजी
स्टूडेंट वहां पहुंच गए। सूचना मिलने के बाद पीबीएम पुलिस चौकी और सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। सीएमओ डॉ. एलके कपिल ने सभी मामला शांत कराया। उन्होंने बताया कि छात्रों के स्पोर्ट्स ड्रेस में होने के कारण नर्सिंग कर्मी उन्हें पहचान नहीं सके। इस मुद्दे
को लेकर पीबीएम नर्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष रविंद्र बिश्नोई के नेतृत्व में शनिवार को नर्सिंग कर्मचारी मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल से मिले तथा ट्रॉमा सेंटर में रात के समय सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने का आग्रह किया है। प्रिंसिपल डॉ. गुंजन सोनी ने तत्काल
• ट्रॉमा सेंटर में देर रात हुए विवाद को लेकर एचओडी से तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी। इस प्रकरण में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके विरुद्ध कार्यवाही होगी। डॉ. गुंजन सोनी, प्रिंसिपल, मेडिकल कॉलेज
एसपी से बात की। उनके आग्रह पर एसपी से चार हथियारबंद जवान ट्रॉमा सेंटर पर तैनात किए गए। गौरतलब है कि पीबीएम हॉस्पिटल में सुरक्षा व्यवस्था ठेके पर है। ट्रोमा सेंटर पर भी सुरक्षा गार्ड तैनात रहते हैं, लेकिन वे हालात पर काबू नहीं कर पाते। रविंद्र ने बताया कि पुलिसकर्मियों के नियुक्त होने पर किसी विवाद के समय तत्काल पुलिस इमदाद भी पहुंच सकेगी। हालांकि पहले भी ट्रॉमा सेंटर पर चार हथियारबंद होमगार्ड के जवान तैनात किए गए थे।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com