31 July 2024 12:18 PM

जोग संजोग टाइम्स
बीकानेर. मुक्ताप्रसाद थाना पुलिस ने इश्प्रीत हत्याकांड के आरोपी जयराज तंवर को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया है। जयराज ने इश्प्रीत को एमडी का नशा करवाया और पिस्तौल दिखा फांसी पर लटकाकर हत्या कर दी।
26 जुलाई की शाम को बीकाजी सर्किल से आगे कानासर की ओर जाने वाले मार्ग पर केशवकुंज कॉलोनी के कमरे में खतूरिया कॉलोनी निवासी इश्प्रीत का शव फंदे पर लटका मिला था। कमरे में ही चौतीना कुआं निवासी युवक जयराज तंवर बेहोशी की
हालत में पड़ा था। उसे पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पुलिस ने इश्प्रीत के हत्या के आरोप में जयराज को गिरफ्तार कर लिया है। उसे कोर्ट में पेश कर 6 दिन के रिमांड पर लिया गया है। एसएचओ धीरेन्द्रसिंह शेखावत ने बताया कि जयराज ने इश्प्रीत को कमरे में ले
जाकर एमडी का नशा करवाया। उसे पिस्टल दिखाकर धमकाया और फंदे पर लटकने के लिए मजबूर किया। उसके पैरों के नीचे से स्टूल हटा दी जिससे इश्प्रीत की मौत हो गई। वारदात से पहले जयराज ने इश्प्रीत के पवनपुरी और खतूरिया कॉलोनी स्थित दो मकान अपने नाम करवाए लिए। आरोपी से उससे पूछताछ की जा रही है। गौरतलब है कि इश्प्रीत के पिता गुरदीपसिंह सिख ने हत्या का मुकदमा दर्ज करा आरोप लगाया था कि जयराज डरा-धमकाकर इश्प्रीत को जबरन शादी के लिए मजबूर करता था।
जोग संजोग टाइम्स
बीकानेर. मुक्ताप्रसाद थाना पुलिस ने इश्प्रीत हत्याकांड के आरोपी जयराज तंवर को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया है। जयराज ने इश्प्रीत को एमडी का नशा करवाया और पिस्तौल दिखा फांसी पर लटकाकर हत्या कर दी।
26 जुलाई की शाम को बीकाजी सर्किल से आगे कानासर की ओर जाने वाले मार्ग पर केशवकुंज कॉलोनी के कमरे में खतूरिया कॉलोनी निवासी इश्प्रीत का शव फंदे पर लटका मिला था। कमरे में ही चौतीना कुआं निवासी युवक जयराज तंवर बेहोशी की
हालत में पड़ा था। उसे पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पुलिस ने इश्प्रीत के हत्या के आरोप में जयराज को गिरफ्तार कर लिया है। उसे कोर्ट में पेश कर 6 दिन के रिमांड पर लिया गया है। एसएचओ धीरेन्द्रसिंह शेखावत ने बताया कि जयराज ने इश्प्रीत को कमरे में ले
जाकर एमडी का नशा करवाया। उसे पिस्टल दिखाकर धमकाया और फंदे पर लटकने के लिए मजबूर किया। उसके पैरों के नीचे से स्टूल हटा दी जिससे इश्प्रीत की मौत हो गई। वारदात से पहले जयराज ने इश्प्रीत के पवनपुरी और खतूरिया कॉलोनी स्थित दो मकान अपने नाम करवाए लिए। आरोपी से उससे पूछताछ की जा रही है। गौरतलब है कि इश्प्रीत के पिता गुरदीपसिंह सिख ने हत्या का मुकदमा दर्ज करा आरोप लगाया था कि जयराज डरा-धमकाकर इश्प्रीत को जबरन शादी के लिए मजबूर करता था।
RELATED ARTICLES
 
        				30 October 2025 02:43 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com
