20 July 2021 09:32 AM
बीकानेर, लालगढ़ निवासी समाजसेवी जयदीपसिंह जावा से मिली जानकारी के अनुसार रामपुरा बस्ती के गली नंबर 14 में बाबा रामदेव मंदिर में चोरों ने की चोरी। पुजारी शिवचरण ने बताया कि आज सुबह लगभग 6 बजे के आसपास जब दिन की पहली आरती के समय मंदिर पहुँचे और देखा तो मंदिर के ताले टूटे मिले और मंदिर का मुख्य द्वार व निज मंदिर का द्वार भी खुला मिला।
देखने के बाद पुजारीजी ने आस पास के सभी लोगो को इकठ्ठा कर इस कि जानकारी दी फिर 100 नंबर पर फ़ोन कर पुलिस को सूचना दी मोके पर पुलिस पहुँची और मौका मुआयना किया और पता लगा कि शायद रात को लगभग 2 से 3 बजे के बीच चोरों ने मंदिर में चोरी की और निज मंदिर का समान बिखेर दिया और दान पात्र के सारे रुपये पैसे ले के रफू चक्कर हो गए मौजूद पुलिस अधिकारी ने आगे की कार्यवाही का आदेश दिया। और इस पूरी घटना की सूचना लिखित में रामपुरा बस्ती के मोहल्ला वासियों ने समुहिक रूप से सबंधित थाना अधिकारी को दी। और जल्द से जल्द उचित कार्यवाही की मांग की। और सभी मोहल्ला निवासी ने इस घटना को देखते हुए की भविष्य में कोई बड़ी घटना न हो इस कारण प्रशासन से आग्रह किया कि गली नम्बर 14 के बाबा रामदेव मंदिर के सामने लालगढ़ से मुक्ताप्रसाद को जाने वाली मेने रोड़ पर बिजली के पोल पर CCT कैमरा लगया जाये जिससे आमजन को राहत मिले और अपराध न करने का आश्वासन बना रहे और अपराधियों पर भी थोड़ा अंकुश लग सके। और रामपुरा निवासी राजू पंडित, फोजीरामजी, राजेश, शंकरलाल,राहुल,दिलीप कुमार, पुखराज, सुखराम, बालकिशन, शशिकांत, श्रीकांत घारू आदि ने कहा भविष्य में कोई बड़ी घटना न हो। इसका भी अश्वासन बना रहे।
बीकानेर, लालगढ़ निवासी समाजसेवी जयदीपसिंह जावा से मिली जानकारी के अनुसार रामपुरा बस्ती के गली नंबर 14 में बाबा रामदेव मंदिर में चोरों ने की चोरी। पुजारी शिवचरण ने बताया कि आज सुबह लगभग 6 बजे के आसपास जब दिन की पहली आरती के समय मंदिर पहुँचे और देखा तो मंदिर के ताले टूटे मिले और मंदिर का मुख्य द्वार व निज मंदिर का द्वार भी खुला मिला।
देखने के बाद पुजारीजी ने आस पास के सभी लोगो को इकठ्ठा कर इस कि जानकारी दी फिर 100 नंबर पर फ़ोन कर पुलिस को सूचना दी मोके पर पुलिस पहुँची और मौका मुआयना किया और पता लगा कि शायद रात को लगभग 2 से 3 बजे के बीच चोरों ने मंदिर में चोरी की और निज मंदिर का समान बिखेर दिया और दान पात्र के सारे रुपये पैसे ले के रफू चक्कर हो गए मौजूद पुलिस अधिकारी ने आगे की कार्यवाही का आदेश दिया। और इस पूरी घटना की सूचना लिखित में रामपुरा बस्ती के मोहल्ला वासियों ने समुहिक रूप से सबंधित थाना अधिकारी को दी। और जल्द से जल्द उचित कार्यवाही की मांग की। और सभी मोहल्ला निवासी ने इस घटना को देखते हुए की भविष्य में कोई बड़ी घटना न हो इस कारण प्रशासन से आग्रह किया कि गली नम्बर 14 के बाबा रामदेव मंदिर के सामने लालगढ़ से मुक्ताप्रसाद को जाने वाली मेने रोड़ पर बिजली के पोल पर CCT कैमरा लगया जाये जिससे आमजन को राहत मिले और अपराध न करने का आश्वासन बना रहे और अपराधियों पर भी थोड़ा अंकुश लग सके। और रामपुरा निवासी राजू पंडित, फोजीरामजी, राजेश, शंकरलाल,राहुल,दिलीप कुमार, पुखराज, सुखराम, बालकिशन, शशिकांत, श्रीकांत घारू आदि ने कहा भविष्य में कोई बड़ी घटना न हो। इसका भी अश्वासन बना रहे।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com