28 December 2022 02:36 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
चूरू में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। ढाणी लालसिंह पुरा की रोही में झाड़ियों में सोमवार रात को एक नवजात बच्ची मिली है। रास्ते से गुजर रहे एंबुलेंस ड्राइवर ने मानवता दिखाते हुए नवजात को डीबी अस्पताल पहुंचाया। जहां नीकू वार्ड में नवजात बच्ची का इलाज जारी है।
एंबुलेंस ड्राइवर सोनू खान ने बताया कि मंगलवार शाम करीब 8 बजे रतननगर से आ रह था। उसी दौरान चूरू और रतननगर के बीच ढाणी लालसिंह पुरा की रोही में ड्राइवर टायलेट करने के लिए रुका। उसको झाड़ियों में एक नवजात के रोने की आवाज सुनाई दी। जिसने आकर देखा तो एक नवजात बच्ची झाड़ियों में पड़ी थी। एंबुलेंस ड्राइवर सोनू खान नवजात को तुरंत डीबी अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां नवजात को नीकू वार्ड में रखा गया है। शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. अमजद खान ने बताया कि नवजात का जन्म अस्पताल लाने से करीब एक घंटे पहले ही हुआ होगा। नवजात का वजन 2 किलो 4 सौ ग्राम है। जिसकी पल्स रेट काफी कम है। ठंड में ठिठुरने की वजह से नवजात हाइपोथर्मिया का शिकार हुई है। यह मेच्योर डिलीवरी है, हालांकि नवजात के सांस लेने में दिक्कत है। उसकी पल्स रेट भी कम है। अभी वह फीडिंग नहीं ले रही है।
शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. खान ने बताया कि नवजात की सीबीसी, सीआरपी, क्रिटनिन, ब्लड शुगर, एचआईवी और एचबीएसएजी की जांच करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि अभी नवजात की हालत गंभीर बनी हुई है। जिसका इलाज जारी है। पिछले सप्ताह भी डीबी अस्पताल के पालना गृह में एक नवजात बच्चे को लावारिस हालत में कोई छोड़कर गया था। जिसका अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में इलाज चल रहा है।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
चूरू में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। ढाणी लालसिंह पुरा की रोही में झाड़ियों में सोमवार रात को एक नवजात बच्ची मिली है। रास्ते से गुजर रहे एंबुलेंस ड्राइवर ने मानवता दिखाते हुए नवजात को डीबी अस्पताल पहुंचाया। जहां नीकू वार्ड में नवजात बच्ची का इलाज जारी है।
एंबुलेंस ड्राइवर सोनू खान ने बताया कि मंगलवार शाम करीब 8 बजे रतननगर से आ रह था। उसी दौरान चूरू और रतननगर के बीच ढाणी लालसिंह पुरा की रोही में ड्राइवर टायलेट करने के लिए रुका। उसको झाड़ियों में एक नवजात के रोने की आवाज सुनाई दी। जिसने आकर देखा तो एक नवजात बच्ची झाड़ियों में पड़ी थी। एंबुलेंस ड्राइवर सोनू खान नवजात को तुरंत डीबी अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां नवजात को नीकू वार्ड में रखा गया है। शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. अमजद खान ने बताया कि नवजात का जन्म अस्पताल लाने से करीब एक घंटे पहले ही हुआ होगा। नवजात का वजन 2 किलो 4 सौ ग्राम है। जिसकी पल्स रेट काफी कम है। ठंड में ठिठुरने की वजह से नवजात हाइपोथर्मिया का शिकार हुई है। यह मेच्योर डिलीवरी है, हालांकि नवजात के सांस लेने में दिक्कत है। उसकी पल्स रेट भी कम है। अभी वह फीडिंग नहीं ले रही है।
शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. खान ने बताया कि नवजात की सीबीसी, सीआरपी, क्रिटनिन, ब्लड शुगर, एचआईवी और एचबीएसएजी की जांच करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि अभी नवजात की हालत गंभीर बनी हुई है। जिसका इलाज जारी है। पिछले सप्ताह भी डीबी अस्पताल के पालना गृह में एक नवजात बच्चे को लावारिस हालत में कोई छोड़कर गया था। जिसका अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में इलाज चल रहा है।
RELATED ARTICLES
04 December 2022 12:01 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com