02 February 2023 12:54 PM

जोग संजोग टाइम्स बीकानेर ,
पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग, अजमेर की ओर से व्यवस्था की गई थी कि एक क्षेत्र की रजिस्ट्री उसी खंड में हाेगी जिसका क्षेत्राधिकार उसके पास है। अब इस क्षेत्राधिकार की पाबंदी काे हटा दिया गया है। पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग, अजमेर के महानिरीक्षक शरद मेहता ने कहीं भी पंजीयन याेजना जारी की है। इसमें वर्तमान में बीकानेर शहर के तीनाें खंडाें के लिए यह व्यवस्था लागू की गई है। अब उप पंजीयक कार्यालय के तीनाें खंड़ाें में से किसी भी एक खंड में जहां स्लाॅट खाली हाेंगे, वहां उपभाेक्ता रजिस्ट्री करवा सकेगा। इससे उनका रजिस्ट्री में लगने वाले समय कम हाेगा और एक खंड पर पड़ने वाला बाेझ कम हाेने से कार्मिकाें काे भी राहत मिलेगी।
आवेदन के बाद ऑनलाइन जारी हाेंगे माैका निरीक्षण के आदेश
किसी उपभाेक्ताओं ने तीनाें खंड में से किसी भी एक खंड में रजिस्ट्री के लिए आवेदन किया ताे यह आवेदन ऑन लाइन ही सीधे उस खंड के पास चला जाएगा जिसके क्षेत्राधिकार में वह मकान, प्लाट या खेत आता है। संबंधित उप पंजीयक कार्यालय द्वारा आवेदन करने वाली दिनांक के दिन ही यह कार्रवाई पूरी करनी हाेगी। बीकानेर शहरी क्षेत्र में तीन और नाेखा सहित जिले में उप पंजीयक के चार कार्यालय है। इसके साथ ही 11 पदेन उप पंजीयक कार्यालय है जहां तहसीलदार के अधीन लाेग रजिस्ट्रियां करवा सकते हैं।
शहरी क्षेत्र के साथ ही देशनाेक उप पंजीयक कार्यालय के अधीन वाले क्षेत्र भी बीकानेर के तीनाें खंडाें में से कहीं भी स्लाॅट बुक करवा कर रजिस्ट्री करवा सकते हैं। एक खंड में प्रतिदिन 160 स्लाॅट बुक हाेते हैं। रजिस्ट्री ताे हाथाें-हाथ हाे ही जाएगी, माैका निरीक्षण तीन दिन में कर लिया जाएगा। - यशपाल आहूजा, डीआईजी स्टांप
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर ,
पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग, अजमेर की ओर से व्यवस्था की गई थी कि एक क्षेत्र की रजिस्ट्री उसी खंड में हाेगी जिसका क्षेत्राधिकार उसके पास है। अब इस क्षेत्राधिकार की पाबंदी काे हटा दिया गया है। पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग, अजमेर के महानिरीक्षक शरद मेहता ने कहीं भी पंजीयन याेजना जारी की है। इसमें वर्तमान में बीकानेर शहर के तीनाें खंडाें के लिए यह व्यवस्था लागू की गई है। अब उप पंजीयक कार्यालय के तीनाें खंड़ाें में से किसी भी एक खंड में जहां स्लाॅट खाली हाेंगे, वहां उपभाेक्ता रजिस्ट्री करवा सकेगा। इससे उनका रजिस्ट्री में लगने वाले समय कम हाेगा और एक खंड पर पड़ने वाला बाेझ कम हाेने से कार्मिकाें काे भी राहत मिलेगी।
आवेदन के बाद ऑनलाइन जारी हाेंगे माैका निरीक्षण के आदेश
किसी उपभाेक्ताओं ने तीनाें खंड में से किसी भी एक खंड में रजिस्ट्री के लिए आवेदन किया ताे यह आवेदन ऑन लाइन ही सीधे उस खंड के पास चला जाएगा जिसके क्षेत्राधिकार में वह मकान, प्लाट या खेत आता है। संबंधित उप पंजीयक कार्यालय द्वारा आवेदन करने वाली दिनांक के दिन ही यह कार्रवाई पूरी करनी हाेगी। बीकानेर शहरी क्षेत्र में तीन और नाेखा सहित जिले में उप पंजीयक के चार कार्यालय है। इसके साथ ही 11 पदेन उप पंजीयक कार्यालय है जहां तहसीलदार के अधीन लाेग रजिस्ट्रियां करवा सकते हैं।
शहरी क्षेत्र के साथ ही देशनाेक उप पंजीयक कार्यालय के अधीन वाले क्षेत्र भी बीकानेर के तीनाें खंडाें में से कहीं भी स्लाॅट बुक करवा कर रजिस्ट्री करवा सकते हैं। एक खंड में प्रतिदिन 160 स्लाॅट बुक हाेते हैं। रजिस्ट्री ताे हाथाें-हाथ हाे ही जाएगी, माैका निरीक्षण तीन दिन में कर लिया जाएगा। - यशपाल आहूजा, डीआईजी स्टांप
RELATED ARTICLES
30 October 2025 02:43 PM
26 December 2022 06:34 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com