18 July 2022 07:38 PM
बीकानेर। बीकानेर में इन दिनों पिछले एक पखवाड़े में तेज गति से बढ़ी वाहन चोरी की घटनाएं। आएं दिन बाइक चोरी पुलिस को खुली चुनौती देते हुए अलग अलग थानों से मोटरसाइकिल पार करने से बाज नहीं आ रहे है। मंजर यह है कि कई वारदातें तो सीसीटीवी कैमरों में कैद भी हो चुकी है। फिर भी पुलिस चोरों का पता लगाने में नाकाम साबित हो रही है। हालात यह है कि अब लोगों को अपने वाहन कही खड़े करके जाने में भी डर का अहसास होने लगा है। आमजन को यह चिंता सताने लगी है कि जिस स्थान पर वे अपना वाहन पार्क कर रहे है वहां वापसी पर वाहन मिलेगा या नहीं। नया मामला जेएनवीसी थाना इलाके का है। जहां दिनदहाड़े फिर एक मोटरसाइकिल पार हो गई है। बताया जा रहा है कि नीरज खानं समेजा ने म्यूजियम सर्किल के समीप समीप आर्मी गेट के सामने वाली रोड होटल पद्मिनी निवास के बाहर अपनी बाइक आर जे 07 एसएफ 5129 खड़ी की। इस दौरान दो युवक मोटरसाइकिल लेकर फरार हुए शातिर चोर पास ही लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गए । फुटेज में दिख रहे है दो चोर एक मोटरसाइकिल पर आए और बड़ी शातिराना तरीके से मास्टर चाबी लगाकर मोटरसाइकिल लेकर जयपुर रोड़ की ओर फरार हो गए, हालांकि चोर जाते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए है। दोनो चोरों ने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था । चोरों के हुलिए से आशंका जताई जा रही कि ये किसी बाहरी गैंग के सदस्य हो सकते है।
पुलिस के हाथ खाली
मजे की बात तो यह है कि मंत्री के घर चोरी से लेकर अलग अलग थानों में पिछले एक पखवाड़े में वाहन चोरी की वारदातों में पुलिस के हाथ खाली है। जिनकी गाडिय़ों चोरी हुई है उन्होंने तहलका न्यूज के संवाददाता को बताया कि सदर,कोटगेट व बीछवाल थाने के मुखिया बदल जाने के बाद तो अब मामला ओर ठंडे बस्ते में चला गया। वहीं कुछ थानाधिकारियों के स्थानान्तरण की चर्चा के चलते वे वैसे रूचि नहीं दिखा रहे है।
बीकानेर। बीकानेर में इन दिनों पिछले एक पखवाड़े में तेज गति से बढ़ी वाहन चोरी की घटनाएं। आएं दिन बाइक चोरी पुलिस को खुली चुनौती देते हुए अलग अलग थानों से मोटरसाइकिल पार करने से बाज नहीं आ रहे है। मंजर यह है कि कई वारदातें तो सीसीटीवी कैमरों में कैद भी हो चुकी है। फिर भी पुलिस चोरों का पता लगाने में नाकाम साबित हो रही है। हालात यह है कि अब लोगों को अपने वाहन कही खड़े करके जाने में भी डर का अहसास होने लगा है। आमजन को यह चिंता सताने लगी है कि जिस स्थान पर वे अपना वाहन पार्क कर रहे है वहां वापसी पर वाहन मिलेगा या नहीं। नया मामला जेएनवीसी थाना इलाके का है। जहां दिनदहाड़े फिर एक मोटरसाइकिल पार हो गई है। बताया जा रहा है कि नीरज खानं समेजा ने म्यूजियम सर्किल के समीप समीप आर्मी गेट के सामने वाली रोड होटल पद्मिनी निवास के बाहर अपनी बाइक आर जे 07 एसएफ 5129 खड़ी की। इस दौरान दो युवक मोटरसाइकिल लेकर फरार हुए शातिर चोर पास ही लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गए । फुटेज में दिख रहे है दो चोर एक मोटरसाइकिल पर आए और बड़ी शातिराना तरीके से मास्टर चाबी लगाकर मोटरसाइकिल लेकर जयपुर रोड़ की ओर फरार हो गए, हालांकि चोर जाते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए है। दोनो चोरों ने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था । चोरों के हुलिए से आशंका जताई जा रही कि ये किसी बाहरी गैंग के सदस्य हो सकते है।
पुलिस के हाथ खाली
मजे की बात तो यह है कि मंत्री के घर चोरी से लेकर अलग अलग थानों में पिछले एक पखवाड़े में वाहन चोरी की वारदातों में पुलिस के हाथ खाली है। जिनकी गाडिय़ों चोरी हुई है उन्होंने तहलका न्यूज के संवाददाता को बताया कि सदर,कोटगेट व बीछवाल थाने के मुखिया बदल जाने के बाद तो अब मामला ओर ठंडे बस्ते में चला गया। वहीं कुछ थानाधिकारियों के स्थानान्तरण की चर्चा के चलते वे वैसे रूचि नहीं दिखा रहे है।
RELATED ARTICLES
09 March 2022 05:20 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com