22 March 2022 04:50 PM
जोग संजोग टाइम्स ,बीकानेर
राजस्थान में सबसे महंगी शराब की दुकानें गुजरात बॉर्डर पर:डूंगरपुर में 11 करोड़ से स्टार्ट होगी एक दुकान की बोली, 791 करोड़ कीमत के ठेके होंगे नीलाम
राजस्थान में शराब की दुकानों के लिए आज से ई-नीलामी शुरू होगी। राज्य की 7665 दुकानों में से 5161 के लिए आज से लगातार 4 दिन तक नीलामी होगी। इन सभी दुकानों का न्यूनतम रिजर्व प्राइज 791 करोड़ रुपए से ज्यादा है। मौजूदा समय में शराब की दुकान चला रहे 67 फीसदी ठेकेदार अगले महीने से शराब की दुकान चलाने को तैयार नहीं हुए। इसके कारण आबकारी विभाग राजस्थान को इन दुकानों की नीलामी करनी पड़ रही है।
राज्य के सभी 33 जिलों में स्थित इन दुकानों में सबसे महंगी दुकान डूंगरपुर जिले के पीठ कस्बे की है, जो गुजरात राज्य की सीमा से करीब 8-10 किलोमीटर दूर है। इस दुकान के लिए विभाग ने शुरूआती बोली प्राइज 11 करोड़ 11 लाख से ज्यादा है। इस दुकान के लिए 23 मार्च को नीलामी की जाएगी।
डूंगरपुर जिले की पीठ क्षेत्र के अलावा 2 अन्य ऐसी दुकानें है जिनकी न्यूनतम बोली 10.73 और 10.03 करोड़ रुपए है। आबकारी विभाग से जारी नए नियमों के तहत जो भी ठेकेदार इन ठेकों को छुड़वाएगा उनको 2 साल के लिए लाइसेंस दिया जाएगा। ठेकों के लिए नीलामी सुबह 11 से शाम 4 बजे तक चलेगी। इसके बाद अगर कोई बोली लगती है तो 20 मिनट तक के लिए मान्य होगी। इन 20 मिनट के अंदर अगर कोई बोली लगाता है तो ये आगे फिर 20 मिनट के लिए बढ़ जाएगी। इस बार बोली 10 हजार के गुणांक में लगानी होगी।
6 चरण में होगी नीलामी
आबकारी विभाग ने इन सभी दुकानों की 6 चरणों में नीलामी करने की योजना बनाई है। इसमें शुरुआती 4 दिन 22 से 25 मार्च तक चरणवार अलग-अलग दुकानों की नीलामी करेगा। इन दुकानों में से जो भी दुकान नीलाम नहीं होगी उन्हें अगले 2 चरणों में 29 व 30 मार्च को दोबारा नीलामी में रखा जाएगा। इसके अलावा जिन दुकानों को नीलामी प्रक्रिया बाद भी कोई नहीं लेगा तो उस दुकान को नीलामी में आखिरी 2 चरणों में रखा जाएगा।
जयपुर जिले में 497 दुकानें होगी नीलाम
जयपुर जिले में इस नीलामी में कुल 497 दुकानें है। इसमें नगर निगम का शहरी इलाके के अलावा सम्पूर्ण ग्रामीण इलाके की दुकानें है। जयपुर में सबसे महंगी दुकान झोटवाड़ा के हाथोज में है। इसकी न्यूनतम बोली 7 करोड़ 51 लाख के करीब है। इसके अलावा जयपुर में ही दो ऐसी दुकानें हैं इनकी न्यूनतम बोली 7.12 करोड़ और 6.93 करोड़ रुपए से शुरू होगी।
जोग संजोग टाइम्स ,बीकानेर
राजस्थान में सबसे महंगी शराब की दुकानें गुजरात बॉर्डर पर:डूंगरपुर में 11 करोड़ से स्टार्ट होगी एक दुकान की बोली, 791 करोड़ कीमत के ठेके होंगे नीलाम
राजस्थान में शराब की दुकानों के लिए आज से ई-नीलामी शुरू होगी। राज्य की 7665 दुकानों में से 5161 के लिए आज से लगातार 4 दिन तक नीलामी होगी। इन सभी दुकानों का न्यूनतम रिजर्व प्राइज 791 करोड़ रुपए से ज्यादा है। मौजूदा समय में शराब की दुकान चला रहे 67 फीसदी ठेकेदार अगले महीने से शराब की दुकान चलाने को तैयार नहीं हुए। इसके कारण आबकारी विभाग राजस्थान को इन दुकानों की नीलामी करनी पड़ रही है।
राज्य के सभी 33 जिलों में स्थित इन दुकानों में सबसे महंगी दुकान डूंगरपुर जिले के पीठ कस्बे की है, जो गुजरात राज्य की सीमा से करीब 8-10 किलोमीटर दूर है। इस दुकान के लिए विभाग ने शुरूआती बोली प्राइज 11 करोड़ 11 लाख से ज्यादा है। इस दुकान के लिए 23 मार्च को नीलामी की जाएगी।
डूंगरपुर जिले की पीठ क्षेत्र के अलावा 2 अन्य ऐसी दुकानें है जिनकी न्यूनतम बोली 10.73 और 10.03 करोड़ रुपए है। आबकारी विभाग से जारी नए नियमों के तहत जो भी ठेकेदार इन ठेकों को छुड़वाएगा उनको 2 साल के लिए लाइसेंस दिया जाएगा। ठेकों के लिए नीलामी सुबह 11 से शाम 4 बजे तक चलेगी। इसके बाद अगर कोई बोली लगती है तो 20 मिनट तक के लिए मान्य होगी। इन 20 मिनट के अंदर अगर कोई बोली लगाता है तो ये आगे फिर 20 मिनट के लिए बढ़ जाएगी। इस बार बोली 10 हजार के गुणांक में लगानी होगी।
6 चरण में होगी नीलामी
आबकारी विभाग ने इन सभी दुकानों की 6 चरणों में नीलामी करने की योजना बनाई है। इसमें शुरुआती 4 दिन 22 से 25 मार्च तक चरणवार अलग-अलग दुकानों की नीलामी करेगा। इन दुकानों में से जो भी दुकान नीलाम नहीं होगी उन्हें अगले 2 चरणों में 29 व 30 मार्च को दोबारा नीलामी में रखा जाएगा। इसके अलावा जिन दुकानों को नीलामी प्रक्रिया बाद भी कोई नहीं लेगा तो उस दुकान को नीलामी में आखिरी 2 चरणों में रखा जाएगा।
जयपुर जिले में 497 दुकानें होगी नीलाम
जयपुर जिले में इस नीलामी में कुल 497 दुकानें है। इसमें नगर निगम का शहरी इलाके के अलावा सम्पूर्ण ग्रामीण इलाके की दुकानें है। जयपुर में सबसे महंगी दुकान झोटवाड़ा के हाथोज में है। इसकी न्यूनतम बोली 7 करोड़ 51 लाख के करीब है। इसके अलावा जयपुर में ही दो ऐसी दुकानें हैं इनकी न्यूनतम बोली 7.12 करोड़ और 6.93 करोड़ रुपए से शुरू होगी।
RELATED ARTICLES
22 October 2025 10:52 AM
26 January 2023 02:29 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com