19 February 2022 05:15 PM
जोग संजोग टाइम्स ,बीकानेर | इस दौरान संगत स्टेशन पर संरक्षा की दृष्टि से स्टेशन यार्ड, पॉइंट एवं क्रॉसिंग तथा समपार फाटक का निरीक्षण किया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
प्रेस वार्ता में शर्मा ने बताया कि उत्तर पश्चिम रेलवे पर लगभग 90 प्रतिशत यात्री गाडियों का संचालन प्रारम्भ किया जा चुका है तथा शेष यात्री गाडिय़ों के संचालन के लिये भी हम प्रयास कर रहे हैं। इस वर्ष बजट में उत्तर पश्चिम रेलवे को कुल 6724 करोड़ का आवंटन किया गया है जोकि गत वर्ष की तुलना में 44 प्रतिशत अधिक है। बजट में संरक्षा तथा यात्री सुविधाओं पर विशेष ध्यान देते हुए इस वर्ष संरक्षा के लिये 1100 करोड़ रूपये से अधिक का प्रावधान किया गया है। जहां रेलकर्मियों को कोई समस्या आ रही है,उनके समाधान के निर्देश भी अधिकारियों को दिए गये है। माल लदान में नये क्षेत्रों को जोडऩे के प्रयासों के तहत हमने उत्तर पश्चिम रेलवे की पहली किसान रेल का संचालन अलवर से असम के मध्य किया। किसानों व व्यापारियों की सुविधा के लिये पहली बार किन्नू की लोडिंग श्रीगंगानगर से बांग्लादेश के लिये कर नये अध्याय की शुरूआत की गई है।
जोग संजोग टाइम्स ,बीकानेर | इस दौरान संगत स्टेशन पर संरक्षा की दृष्टि से स्टेशन यार्ड, पॉइंट एवं क्रॉसिंग तथा समपार फाटक का निरीक्षण किया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
प्रेस वार्ता में शर्मा ने बताया कि उत्तर पश्चिम रेलवे पर लगभग 90 प्रतिशत यात्री गाडियों का संचालन प्रारम्भ किया जा चुका है तथा शेष यात्री गाडिय़ों के संचालन के लिये भी हम प्रयास कर रहे हैं। इस वर्ष बजट में उत्तर पश्चिम रेलवे को कुल 6724 करोड़ का आवंटन किया गया है जोकि गत वर्ष की तुलना में 44 प्रतिशत अधिक है। बजट में संरक्षा तथा यात्री सुविधाओं पर विशेष ध्यान देते हुए इस वर्ष संरक्षा के लिये 1100 करोड़ रूपये से अधिक का प्रावधान किया गया है। जहां रेलकर्मियों को कोई समस्या आ रही है,उनके समाधान के निर्देश भी अधिकारियों को दिए गये है। माल लदान में नये क्षेत्रों को जोडऩे के प्रयासों के तहत हमने उत्तर पश्चिम रेलवे की पहली किसान रेल का संचालन अलवर से असम के मध्य किया। किसानों व व्यापारियों की सुविधा के लिये पहली बार किन्नू की लोडिंग श्रीगंगानगर से बांग्लादेश के लिये कर नये अध्याय की शुरूआत की गई है।
RELATED ARTICLES
22 October 2025 10:52 AM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com