08 December 2022 12:41 PM

जोग संजोग टाइम्स,
शहर में बाइक चोरी की घटनाओं की रोकथाम को लेकर पुलिस का रवैया उदासीन है, जबकि पुलिस बाइक चोरी की एफआईआर दर्ज करने में भी आनाकानी करती है।कोटगेट थाना क्षेत्र के केईएम रोड स्थित बी. सेठिया गली से बुधवार 23 नवंबर की शाम 4.41 बजे एक बाइक चोरी होती है। बाइक मालिक भंवरलाल गहलोत अपनी बाइक चोरी होने की लिखित सूचना तुरंत कोटगेट थाने की रतन बिहारी पार्क पुलिस चौकी पर पुलिस कार्मिक धारा सिंह को देता है।चौकी पुलिस कर्मी की सलाह पर 24 नवंबर को कोटगेट थाने में बाइक चोरी होने का परिवाद दिया जाता है।*इसके बावजूद पुलिस एफआईआर दर्ज नहीं करती है। बी. सेठिया गली स्थित सजनी पुत्रा नामक दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में बाइक चोर कैद होता है। उसकी फुटेज पुलिस को दिखाई जाती है।बाद में बाइक मालिक के प्रयासों के चलते अभय कमांड सेंटर से भी 1 दिसंबर को बाइक चोर के रेलवे स्टेशन के पास के सीसीटीवी फुटेज में बाइक चोर दिखाई देता है। इस सबके पिछले पन्द्रह दिनों से बाइक मालिक लगातार थाने जाकर बाइक चार के खिलाफ मामला दर्ज करने की फरियाद करता है सुनवाई नहीं होती। *इक मालिक नत्थूसर बास निवासी तथा जोशीवाड़ा में मोबाइल रिपेयर शॉप के संचालक भंवरलाल गहलोत पुत्र श्री मांगीलाल गहलोत बताते हैं कि 23 नवंबर की शाम को केईएम रोड स्थित बी. साठया मली 4.41 बजे उनकी गाड़ी बाइक नंबर आरजे 07 एस डब्लयू- 6812 चोरी होती है।
चोरी की बाइक सहित बाइक चोर इसी शाम पांच बजे कोटगेट थाने से थोड़ा ही आगे रेलवे स्टेशन के पास हीरालाल मॉल के सामने बाइक सहित आधे घंटे तक खड़ा रहता है। यहां पहुंचकर पुलिस यदि जांच करे तो आसपास के लोग उस हुलिया के व्यक्ति को पहचान सकते हैं। ऐसा हो नहीं रहा है।
जोग संजोग टाइम्स,
शहर में बाइक चोरी की घटनाओं की रोकथाम को लेकर पुलिस का रवैया उदासीन है, जबकि पुलिस बाइक चोरी की एफआईआर दर्ज करने में भी आनाकानी करती है।कोटगेट थाना क्षेत्र के केईएम रोड स्थित बी. सेठिया गली से बुधवार 23 नवंबर की शाम 4.41 बजे एक बाइक चोरी होती है। बाइक मालिक भंवरलाल गहलोत अपनी बाइक चोरी होने की लिखित सूचना तुरंत कोटगेट थाने की रतन बिहारी पार्क पुलिस चौकी पर पुलिस कार्मिक धारा सिंह को देता है।चौकी पुलिस कर्मी की सलाह पर 24 नवंबर को कोटगेट थाने में बाइक चोरी होने का परिवाद दिया जाता है।

इसके बावजूद पुलिस एफआईआर दर्ज नहीं करती है। बी. सेठिया गली स्थित सजनी पुत्रा नामक दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में बाइक चोर कैद होता है। उसकी फुटेज पुलिस को दिखाई जाती है।बाद में बाइक मालिक के प्रयासों के चलते अभय कमांड सेंटर से भी 1 दिसंबर को बाइक चोर के रेलवे स्टेशन के पास के सीसीटीवी फुटेज में बाइक चोर दिखाई देता है। इस सबके पिछले पन्द्रह दिनों से बाइक मालिक लगातार थाने जाकर बाइक चार के खिलाफ मामला दर्ज करने की फरियाद करता है सुनवाई नहीं होती।

इक मालिक नत्थूसर बास निवासी तथा जोशीवाड़ा में मोबाइल रिपेयर शॉप के संचालक भंवरलाल गहलोत पुत्र श्री मांगीलाल गहलोत बताते हैं कि 23 नवंबर की शाम को केईएम रोड स्थित बी. साठया मली 4.41 बजे उनकी गाड़ी बाइक नंबर आरजे 07 एस डब्लयू- 6812 चोरी होती है।
चोरी की बाइक सहित बाइक चोर इसी शाम पांच बजे कोटगेट थाने से थोड़ा ही आगे रेलवे स्टेशन के पास हीरालाल मॉल के सामने बाइक सहित आधे घंटे तक खड़ा रहता है। यहां पहुंचकर पुलिस यदि जांच करे तो आसपास के लोग उस हुलिया के व्यक्ति को पहचान सकते हैं। ऐसा हो नहीं रहा है।
RELATED ARTICLES
 
        				30 October 2025 02:43 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com
