23 February 2022 12:01 PM

जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
मिली जानकारी के अनुसार जयपुर। बजट भाषण के दौरान सीएम अशोक गहलोत ने ऐलान किया कि जुलाई में रीट की परीक्षा दुबारा आयोजित की जाएगी। पुराने अभ्यार्थियों से आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा। पदों की संख्या 32000 से 62000 कर दी गई है। एसओजी में एंटी चीटिंग सैल बनेगी।जयपुर जोधपुर व कोटा में राजीव गाँधी नॉलेज हब बनाया जायेगा।युवा शक्ति का आह्वान करते हुए सीएम गहलोत ने कहा- युवा राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका अदा करता है, सफलता के लिए अवसर मिलने पर दृढ़ता से काम करना जरूरी है,पैरा खेल एकेडमी बनाई जाएगी ,सामान्य खिलाड़ियों की तरह पैरा खिलाड़ियों को भी जमीन मिलेगी,महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री work-from-home योजना का ऐलान,32 औद्योगिक क्षेत्र बनाए जाने का ऐलान,रीको के जरिए 1000 करोड़ खर्च कर रोजगार उपलब्ध कराए जाएंगे,
 
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
मिली जानकारी के अनुसार जयपुर। बजट भाषण के दौरान सीएम अशोक गहलोत ने ऐलान किया कि जुलाई में रीट की परीक्षा दुबारा आयोजित की जाएगी। पुराने अभ्यार्थियों से आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा। पदों की संख्या 32000 से 62000 कर दी गई है। एसओजी में एंटी चीटिंग सैल बनेगी।जयपुर जोधपुर व कोटा में राजीव गाँधी नॉलेज हब बनाया जायेगा।युवा शक्ति का आह्वान करते हुए सीएम गहलोत ने कहा- युवा राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका अदा करता है, सफलता के लिए अवसर मिलने पर दृढ़ता से काम करना जरूरी है,पैरा खेल एकेडमी बनाई जाएगी ,सामान्य खिलाड़ियों की तरह पैरा खिलाड़ियों को भी जमीन मिलेगी,महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री work-from-home योजना का ऐलान,32 औद्योगिक क्षेत्र बनाए जाने का ऐलान,रीको के जरिए 1000 करोड़ खर्च कर रोजगार उपलब्ध कराए जाएंगे,
 
RELATED ARTICLES
 
        				30 October 2025 02:43 PM
 
        				07 September 2021 09:15 AM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com
