19 January 2022 06:34 PM
जोग संजोग टाइम्स,
नई दिल्ली, दुनियाभर में कोरोना के नए वेरिएंट ऑमिक्रॉन (omicron) से फिलहाल रहात मिलती नजर नहीं आ रही है। भारत में कोविड के ज्यादातर मरीज ओमिक्रॉन वेरिएंट से ही संक्रमित हैं। WHO के मुताबिक ऑमिक्रॉन में भी कई तरह के परिवर्तन (Mutation) हो चुके हैं। जिससे संक्रमण और भी घातक हो गया है। वहीं जब हम ऑमिक्रॉन के लक्षणों की बात करें तो संक्रमितों में अलग-अलग तरह के लक्षण सामने आ रहे हैं। अब ब्रिटेन की ZOE स्टडी में ओमिक्रॉन के 20 लक्षणों का खुलासा हुआ है। अब आप भी उन सभी लक्षणों को जान लीजिए और खुद को इस खतरनाक संक्रमण से बचा लीजिए।
ओमिक्रॉन के क्या हैं नए लक्षण
सिरदर्द
थकान
नाक बहना
छींक आना
खांसी
गले में खराश
आवाज का बदल जाना
ठंड लगना
बुखार
चक्कर आना
सुगंध में बदलाव
आंखों में खुजली
मांसपेशियों में दर्द
भूख ना लगना
ब्रेन फॉग
छाती में दर्द होना
ग्रंथियों मे सूजन
कमजोरी आना
स्किन रैशेज
जोग संजोग टाइम्स,
नई दिल्ली, दुनियाभर में कोरोना के नए वेरिएंट ऑमिक्रॉन (omicron) से फिलहाल रहात मिलती नजर नहीं आ रही है। भारत में कोविड के ज्यादातर मरीज ओमिक्रॉन वेरिएंट से ही संक्रमित हैं। WHO के मुताबिक ऑमिक्रॉन में भी कई तरह के परिवर्तन (Mutation) हो चुके हैं। जिससे संक्रमण और भी घातक हो गया है। वहीं जब हम ऑमिक्रॉन के लक्षणों की बात करें तो संक्रमितों में अलग-अलग तरह के लक्षण सामने आ रहे हैं। अब ब्रिटेन की ZOE स्टडी में ओमिक्रॉन के 20 लक्षणों का खुलासा हुआ है। अब आप भी उन सभी लक्षणों को जान लीजिए और खुद को इस खतरनाक संक्रमण से बचा लीजिए।
ओमिक्रॉन के क्या हैं नए लक्षण
सिरदर्द
थकान
नाक बहना
छींक आना
खांसी
गले में खराश
आवाज का बदल जाना
ठंड लगना
बुखार
चक्कर आना
सुगंध में बदलाव
आंखों में खुजली
मांसपेशियों में दर्द
भूख ना लगना
ब्रेन फॉग
छाती में दर्द होना
ग्रंथियों मे सूजन
कमजोरी आना
स्किन रैशेज
RELATED ARTICLES
23 June 2021 05:17 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com