26 June 2022 04:02 PM

जोग संजोग टाइम्स,
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं को अगले 7 महीने में केंद्र और राज्य सरकार के 14 विभागों में लगभग 75 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती परीक्षा देने का मौका मिलेगा। इस परीक्षा में 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे।
इनमें इंडियन नेवी में 338ए आईडीबीआई बैंक में 226, आर्मी में 155, पीटीआई के 5546, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में 400, बीएसएफ में 110, कृषि विभाग में 189, रेलवे में 9703, आंगनबाड़ी में 1033, भारतीय सेना में 174, आईबीपीएस में 8106, पुलिस में 186 समेत राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 60 हजार से ज्यादा पदों पर भर्तियां की जाएंगी।
जोग संजोग टाइम्स,
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं को अगले 7 महीने में केंद्र और राज्य सरकार के 14 विभागों में लगभग 75 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती परीक्षा देने का मौका मिलेगा। इस परीक्षा में 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे।
इनमें इंडियन नेवी में 338ए आईडीबीआई बैंक में 226, आर्मी में 155, पीटीआई के 5546, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में 400, बीएसएफ में 110, कृषि विभाग में 189, रेलवे में 9703, आंगनबाड़ी में 1033, भारतीय सेना में 174, आईबीपीएस में 8106, पुलिस में 186 समेत राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 60 हजार से ज्यादा पदों पर भर्तियां की जाएंगी।
RELATED ARTICLES
 
        				30 October 2025 02:43 PM
 
        				27 February 2024 11:04 AM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com
