23 September 2023 11:18 AM
बीकानेर | चोरों ने रिडमलसर स्थित मरुधरा ग्रामीण बैंक के ताले तोड़े और चोरी का प्रयास किया, लेकिन वे बैंक में रखा केश और गोल्ड ले जाने में सफल नहीं हुए। सीसीटीवी में दो चोरों के फुटेज आए हैं। गुरुवार की देर रात को चोरों ने रिडमलसर स्थित ग्रामीण बैंक में सेंधमारी की। बैंक का चैनल गेट और ऑफिस गेट का कुंडा तोड़कर अंदर घुस गए। बैंक में कमरों में रखा सामान खंगाला। वहां सेफ में कैश और गोल्ड रखा था जिसे तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो सके। चोरों ने बिजली और सीसीटीवी बंद करने के लिए तार काट दिए। इसके बावजूद अंदर कमरे में लगे सीसीटीवी कैमरे में दो चोरों के फुटेज और उनकी गतिविधियां कैद हो गई। चोर रात को करीब 1.55 बजे बैंक में घुसे थे। कैश और गोल्ड ले जाने में सफल नहीं हुए तो वहां से चले गए। सुबह बैंककर्मियों को पता चला तो व्यास कॉलोनी पुलिस थाने में फोन कर जानकारी दी। एसएचओ लक्ष्मणसिंह राठौड़ मौके पर पहुंचे और मैनेजर तरुण पारीक से घटनाक्रम की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है। मैनेजर पारीक ने बताया कि चोरों ने बैंक में कम्प्यूटर और अन्य सामान को नुकसान पहुंचाया। अलमारियां तोड़ने की कोशिश की। पंचायत भवन में भी चोरी का प्रयास किया और वहां रखी एक संदुक का ताला तोड़ा। व्यास कॉलोनी पुलिस थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है।
बीकानेर | चोरों ने रिडमलसर स्थित मरुधरा ग्रामीण बैंक के ताले तोड़े और चोरी का प्रयास किया, लेकिन वे बैंक में रखा केश और गोल्ड ले जाने में सफल नहीं हुए। सीसीटीवी में दो चोरों के फुटेज आए हैं। गुरुवार की देर रात को चोरों ने रिडमलसर स्थित ग्रामीण बैंक में सेंधमारी की। बैंक का चैनल गेट और ऑफिस गेट का कुंडा तोड़कर अंदर घुस गए। बैंक में कमरों में रखा सामान खंगाला। वहां सेफ में कैश और गोल्ड रखा था जिसे तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो सके। चोरों ने बिजली और सीसीटीवी बंद करने के लिए तार काट दिए। इसके बावजूद अंदर कमरे में लगे सीसीटीवी कैमरे में दो चोरों के फुटेज और उनकी गतिविधियां कैद हो गई। चोर रात को करीब 1.55 बजे बैंक में घुसे थे। कैश और गोल्ड ले जाने में सफल नहीं हुए तो वहां से चले गए। सुबह बैंककर्मियों को पता चला तो व्यास कॉलोनी पुलिस थाने में फोन कर जानकारी दी। एसएचओ लक्ष्मणसिंह राठौड़ मौके पर पहुंचे और मैनेजर तरुण पारीक से घटनाक्रम की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है। मैनेजर पारीक ने बताया कि चोरों ने बैंक में कम्प्यूटर और अन्य सामान को नुकसान पहुंचाया। अलमारियां तोड़ने की कोशिश की। पंचायत भवन में भी चोरी का प्रयास किया और वहां रखी एक संदुक का ताला तोड़ा। व्यास कॉलोनी पुलिस थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है।
RELATED ARTICLES
15 February 2022 01:56 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com