02 November 2021 02:16 PM
बीकानेर-बीकानेर संभाग के अनूपगढ़ से एक शर्मनाक घटना सामने आई है जहां एक कलयुगी पति ने अपनी गर्भवती पत्नी को कांच की बोतल पेट में डाल कर घायल कर दिया। जिससे पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई घायल अवस्था में पत्नी को अनूपगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया जहां गंभीर रूप से घायल होने की वजह से प्राथमिक उपचार करके उसे रेफर कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार घायल हुई महिला नीटु और उसकी बहन प्रीतपाल कौर, की दो सगे भाइयों के साथ एक ही घर में शादी हुई थी घायल हुई महिला का विवाह 4 वर्ष पूर्व अनूपगढ़ में गुरदास के साथ हुआ था और हाल ही में वह 5 माह की गर्भवती थी,
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि नीटू की बहन प्रीतम पाल कौर का पति धर्मेंद्र सोमवार की रात अपने घर में शराब के नशे में आया और उसकी बहन पीतमकोर से मारपीट करने लगा उस समय नीतू अपनी बहन के पास मौजूद थी धर्मेंद्र द्वारा मारपीट करने पर नीतू ने अपनी बहन प्रीतम पाल को से कहा कि वह उसके साथ चले और घर चल कर सो जा और दोनों बहने नीटु के घर आ गई, इस पर नीतू का पति गुरदास नाराज हो गया और नीटु के साथ मारपीट करने लगा तो यह देख प्रीतम पाल वापस अपने घर रवाना हो गई और उसके बाद उसके बहनोई ने झगड़े के चलते गुस्से में नीटु के पेट में कांच की बोतल तोड़ के डाल दी जिससे नीटु घायल हो गई शोर करने पर पड़ोसी आ गए और पति वहां से गुरदास फरार हो गया पड़ोसियों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए वहां प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया प्रीतम पाल कौर के बयान के आधार पर धर्मेंद्र को राउंडअप कर लिया है और गुरदास की तलाश की जा रही है पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।
बीकानेर-बीकानेर संभाग के अनूपगढ़ से एक शर्मनाक घटना सामने आई है जहां एक कलयुगी पति ने अपनी गर्भवती पत्नी को कांच की बोतल पेट में डाल कर घायल कर दिया। जिससे पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई घायल अवस्था में पत्नी को अनूपगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया जहां गंभीर रूप से घायल होने की वजह से प्राथमिक उपचार करके उसे रेफर कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार घायल हुई महिला नीटु और उसकी बहन प्रीतपाल कौर, की दो सगे भाइयों के साथ एक ही घर में शादी हुई थी घायल हुई महिला का विवाह 4 वर्ष पूर्व अनूपगढ़ में गुरदास के साथ हुआ था और हाल ही में वह 5 माह की गर्भवती थी,
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि नीटू की बहन प्रीतम पाल कौर का पति धर्मेंद्र सोमवार की रात अपने घर में शराब के नशे में आया और उसकी बहन पीतमकोर से मारपीट करने लगा उस समय नीतू अपनी बहन के पास मौजूद थी धर्मेंद्र द्वारा मारपीट करने पर नीतू ने अपनी बहन प्रीतम पाल को से कहा कि वह उसके साथ चले और घर चल कर सो जा और दोनों बहने नीटु के घर आ गई, इस पर नीतू का पति गुरदास नाराज हो गया और नीटु के साथ मारपीट करने लगा तो यह देख प्रीतम पाल वापस अपने घर रवाना हो गई और उसके बाद उसके बहनोई ने झगड़े के चलते गुस्से में नीटु के पेट में कांच की बोतल तोड़ के डाल दी जिससे नीटु घायल हो गई शोर करने पर पड़ोसी आ गए और पति वहां से गुरदास फरार हो गया पड़ोसियों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए वहां प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया प्रीतम पाल कौर के बयान के आधार पर धर्मेंद्र को राउंडअप कर लिया है और गुरदास की तलाश की जा रही है पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com