23 July 2021 04:57 PM

बीकानेर महापौर श्रीमती सुशीला कंवर का गुलदस्ता भेंट कर सम्मान किया गया एवं महापौर जी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया आज के . ई.एम रोड युवा व्यापार समिति के अध्यक्ष श्याम मोदी के नेतृत्व में महापौर सुशीला कंवर का समस्त व्यापारी एवं वार्ड नंबर 66 वासियों की तरफ से स्वागत अभिनंदन कर धन्यवाद ज्ञापित किया गया वार्ड नंबर 66 भारतीय जनता पार्टी पार्षद प्रत्याशी श्याम मोदी ने बताया काफी लंबे अरसे से के ई एम रोड प्रेम जी पॉइंट से लेकर पब्लिक पार्क तक नई सिविल लाइन हेतु महापौर सुशीला जी ने 93 लाख रुपए की निविदा जारी की है जिससे वार्ड वासियों सहित आमजन को हमेशा की समस्या से निजात मिलेगा इसी उपलक्ष पर वार्ड नंबर 66 पार्षद प्रत्याशी भाजपा युवा नेता श्याम मोदी सहित समाजसेवी अनवर अली रंगरेज, लालचंद सिंह,विष्णु रामावत,संजय कपूर, सचिन मोदी, आदि पदाधिकारी ने निवास स्थान पर पहुंच कर महापौर जी का धन्यवाद ज्ञापित कर अभिनंदन ज्ञापित किया साथ ही समस्त मीडिया कर्मियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। वार्ड नंबर 66 के पार्षद प्रत्याशी श्याम मोदी ने पूर्व में भी काफी बार इस समस्या के बारे में नगर निगम आला अधिकारियों एवं महापौर जी को अवगत कराया था जिसके बाद महापौर जी द्वारा सौगात प्राप्त हुई |
बीकानेर महापौर श्रीमती सुशीला कंवर का गुलदस्ता भेंट कर सम्मान किया गया एवं महापौर जी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया आज के . ई.एम रोड युवा व्यापार समिति के अध्यक्ष श्याम मोदी के नेतृत्व में महापौर सुशीला कंवर का समस्त व्यापारी एवं वार्ड नंबर 66 वासियों की तरफ से स्वागत अभिनंदन कर धन्यवाद ज्ञापित किया गया वार्ड नंबर 66 भारतीय जनता पार्टी पार्षद प्रत्याशी श्याम मोदी ने बताया काफी लंबे अरसे से के ई एम रोड प्रेम जी पॉइंट से लेकर पब्लिक पार्क तक नई सिविल लाइन हेतु महापौर सुशीला जी ने 93 लाख रुपए की निविदा जारी की है जिससे वार्ड वासियों सहित आमजन को हमेशा की समस्या से निजात मिलेगा इसी उपलक्ष पर वार्ड नंबर 66 पार्षद प्रत्याशी भाजपा युवा नेता श्याम मोदी सहित समाजसेवी अनवर अली रंगरेज, लालचंद सिंह,विष्णु रामावत,संजय कपूर, सचिन मोदी, आदि पदाधिकारी ने निवास स्थान पर पहुंच कर महापौर जी का धन्यवाद ज्ञापित कर अभिनंदन ज्ञापित किया साथ ही समस्त मीडिया कर्मियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। वार्ड नंबर 66 के पार्षद प्रत्याशी श्याम मोदी ने पूर्व में भी काफी बार इस समस्या के बारे में नगर निगम आला अधिकारियों एवं महापौर जी को अवगत कराया था जिसके बाद महापौर जी द्वारा सौगात प्राप्त हुई |
RELATED ARTICLES
16 February 2022 05:29 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com