22 April 2022 02:30 PM
जोग संजोग टाइम्स,
जयपुर में एक पड़ोसी ने महिला का मोबाइल चोरी कर लिया। इसके बाद जब उसने मोबाइल शुरू किया तो फेसबुक आईडी खुली थी। फोन में महिला के अश्लील फोटो भी थे। पड़ोसी ने महिला के फोटो और नंबर डाल ब्लैकमेल करना शुरू किया। पति ने जब टोका तो उसे भी धमकाया कि रुपए दे दो नहीं तो बदनाम कर दूंगा। अब पति-पत्नी दोनों थाने पहुंचे और मामला दर्ज करवाया।
मामला करणी विहार थाने का है। पीड़ित पति-पत्नी ने बुधवार रात पड़ोसी मनोज(25) के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। SHO जयसिंह बसेरा ने बताया कि करणी विहार थाना निवासी 30 साल की महिला ने रिपोर्ट देकर बताया कि वह पति और बच्चों के साथ यहां किराए पर रहती है। 1 महीने पहले उसका मोबाइल खराब हो गया थ्था। इसके बाद मोबाइल की सिम निकाल खराब मोबाइल को फ्रीज में रख दिया था। 15 अप्रैल को पड़ोसी मनोज घर आया और भोपाल शिफ्ट होने की बात भी बताई थी। मौका पाकर फ्रीज पर रखा उसका मोबाइल चोरी कर ले गया।
अश्लील फोटोज भेजकर मांगी रकम
मनोज गार्ड की नौकरी करता है। महिला ने बताया कि खराब फोन में उसकी फेसबुक आईडी चालू थी। इस पर मनोज ने पुराने फोन से आईडी को एक्टिव कर दिया। इसके बाद महिला के फोटो और उसके नंबर लिख अश्लील कमेंट करने लगा। दो दिन पहले पति के फेसबुक पर देखकर पूछा तो पत्नी को मोबाइल चोरी का पता चला। मनोज के मोबाइल चोरी करने के शक होने पर पति ने उसे कॉल किया।
फेसबुक आईडी से अश्लील कमेंट हटाने की कहने पर बदनाम करके छोड़ने की धमकी दी। मनोज अश्लील फोटोज को शेयर कर 20 हजार रुपए की डिमांड करने लगा। रुपए नहीं देने पर रिश्तेदारों और सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करने की धमकी देने लगा। अब परेशान होकर दंपती ने थाने पहुंचकर आरोपी पड़ोसी मनोज के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।
जोग संजोग टाइम्स,
जयपुर में एक पड़ोसी ने महिला का मोबाइल चोरी कर लिया। इसके बाद जब उसने मोबाइल शुरू किया तो फेसबुक आईडी खुली थी। फोन में महिला के अश्लील फोटो भी थे। पड़ोसी ने महिला के फोटो और नंबर डाल ब्लैकमेल करना शुरू किया। पति ने जब टोका तो उसे भी धमकाया कि रुपए दे दो नहीं तो बदनाम कर दूंगा। अब पति-पत्नी दोनों थाने पहुंचे और मामला दर्ज करवाया।
मामला करणी विहार थाने का है। पीड़ित पति-पत्नी ने बुधवार रात पड़ोसी मनोज(25) के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। SHO जयसिंह बसेरा ने बताया कि करणी विहार थाना निवासी 30 साल की महिला ने रिपोर्ट देकर बताया कि वह पति और बच्चों के साथ यहां किराए पर रहती है। 1 महीने पहले उसका मोबाइल खराब हो गया थ्था। इसके बाद मोबाइल की सिम निकाल खराब मोबाइल को फ्रीज में रख दिया था। 15 अप्रैल को पड़ोसी मनोज घर आया और भोपाल शिफ्ट होने की बात भी बताई थी। मौका पाकर फ्रीज पर रखा उसका मोबाइल चोरी कर ले गया।
अश्लील फोटोज भेजकर मांगी रकम
मनोज गार्ड की नौकरी करता है। महिला ने बताया कि खराब फोन में उसकी फेसबुक आईडी चालू थी। इस पर मनोज ने पुराने फोन से आईडी को एक्टिव कर दिया। इसके बाद महिला के फोटो और उसके नंबर लिख अश्लील कमेंट करने लगा। दो दिन पहले पति के फेसबुक पर देखकर पूछा तो पत्नी को मोबाइल चोरी का पता चला। मनोज के मोबाइल चोरी करने के शक होने पर पति ने उसे कॉल किया।
फेसबुक आईडी से अश्लील कमेंट हटाने की कहने पर बदनाम करके छोड़ने की धमकी दी। मनोज अश्लील फोटोज को शेयर कर 20 हजार रुपए की डिमांड करने लगा। रुपए नहीं देने पर रिश्तेदारों और सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करने की धमकी देने लगा। अब परेशान होकर दंपती ने थाने पहुंचकर आरोपी पड़ोसी मनोज के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।
RELATED ARTICLES
22 October 2025 10:52 AM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com