11 October 2021 09:48 PM

बीकानेर, 11 अक्टूबर। डेंगू-मलेरिया जैसी मच्छर जनित बीमारियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए जिले भर में एंटी लारवा गतिविधियों के साथ-साथ वृहद स्तर पर एंटी एडल्ट गतिविधियां भी की जा रही है। फोगिंग व कीटनाशक साईफेनोथ्रीन का छिड़काव बीकानेर शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी शुरू हो गया है।
*
जिले के कार्यवाहक सीएमएचओ डॉ ओपी चाहर ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग को रसद विभाग से 2000 लीटर केरोसिन प्राप्त हो चुका है जिसमें साईफेनोथ्रीन मिलाकर बीकानेर शहर की प्रत्येक यूपीएचसी को दिया जा चुका है जबकि ग्रामीण क्षेत्र के लिए ब्लॉक सीएमओ को वितरण जारी है। सोमवार को बीकानेर शहरी क्षेत्र के साथ-साथ पंचायत समिति पांचू क्षेत्र में भी छिड़काव किया गया।
डिप्टी सीएमएचओ डॉ लोकेश गुप्ता ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में साईफेनोथ्रीन पहले से भेजा जा चुका है। अब उन्हें केरोसिन का वितरण मिलाकर किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिन घरों में डेंगू पॉजिटिव केस पाया जाता है वहां प्राथमिकता से साईफेनोथ्रीन का छिड़काव किया जा रहा है। सहायक मलेरिया अधिकारी अशोक व्यास के नेतृत्व में दल द्वारा सोमवार को चौधरी कॉलोनी, पाबू चौक, गंगाशहर, कचहरी परिसर व एसपी कोठी आदि क्षेत्रों में कीटनाशक छिड़काव व फोगिंग की गई। प्रतिदिन विभिन्न मोहल्ला समितियों व संस्थाओं के मार्फत प्राप्त होने वाले आवेदनों अनुसार भी विभिन्न क्षेत्रों में फोगिंग व कीटनाशक स्प्रे की गतिविधियां जारी है। उन्होंने बताया कि बारिश थमने से नए लारवा स्त्रोत बनने की गुंजाइश कम हो गई है ऐसे में एडल्ट मच्छरों को मार कर बीमारियों पर जल्दी नियंत्रण हासिल करने के प्रयास किए जा रहे हैं। मौसमी बीमारियों के नियंत्रण व मच्छरों की रोकथाम संबंधी सूचना तथा जानकारी के लिए जिला कंट्रोल रूम न. 0151-2204989 तथा मोबाइल नंबर 8209492164 पर संपर्क किया जा सकता है।
बीकानेर, 11 अक्टूबर। डेंगू-मलेरिया जैसी मच्छर जनित बीमारियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए जिले भर में एंटी लारवा गतिविधियों के साथ-साथ वृहद स्तर पर एंटी एडल्ट गतिविधियां भी की जा रही है। फोगिंग व कीटनाशक साईफेनोथ्रीन का छिड़काव बीकानेर शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी शुरू हो गया है।

जिले के कार्यवाहक सीएमएचओ डॉ ओपी चाहर ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग को रसद विभाग से 2000 लीटर केरोसिन प्राप्त हो चुका है जिसमें साईफेनोथ्रीन मिलाकर बीकानेर शहर की प्रत्येक यूपीएचसी को दिया जा चुका है जबकि ग्रामीण क्षेत्र के लिए ब्लॉक सीएमओ को वितरण जारी है। सोमवार को बीकानेर शहरी क्षेत्र के साथ-साथ पंचायत समिति पांचू क्षेत्र में भी छिड़काव किया गया।
डिप्टी सीएमएचओ डॉ लोकेश गुप्ता ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में साईफेनोथ्रीन पहले से भेजा जा चुका है। अब उन्हें केरोसिन का वितरण मिलाकर किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिन घरों में डेंगू पॉजिटिव केस पाया जाता है वहां प्राथमिकता से साईफेनोथ्रीन का छिड़काव किया जा रहा है। सहायक मलेरिया अधिकारी अशोक व्यास के नेतृत्व में दल द्वारा सोमवार को चौधरी कॉलोनी, पाबू चौक, गंगाशहर, कचहरी परिसर व एसपी कोठी आदि क्षेत्रों में कीटनाशक छिड़काव व फोगिंग की गई। प्रतिदिन विभिन्न मोहल्ला समितियों व संस्थाओं के मार्फत प्राप्त होने वाले आवेदनों अनुसार भी विभिन्न क्षेत्रों में फोगिंग व कीटनाशक स्प्रे की गतिविधियां जारी है। उन्होंने बताया कि बारिश थमने से नए लारवा स्त्रोत बनने की गुंजाइश कम हो गई है ऐसे में एडल्ट मच्छरों को मार कर बीमारियों पर जल्दी नियंत्रण हासिल करने के प्रयास किए जा रहे हैं। मौसमी बीमारियों के नियंत्रण व मच्छरों की रोकथाम संबंधी सूचना तथा जानकारी के लिए जिला कंट्रोल रूम न. 0151-2204989 तथा मोबाइल नंबर 8209492164 पर संपर्क किया जा सकता है।

RELATED ARTICLES
 
        				30 October 2025 02:43 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com
