10 September 2021 09:57 AM
जोग संजोग टाइम्स-आज की अलसुबह बीकानेर नागौर रोड़ पर उदयरामसर गांव के समीप आमने सामने से आ रहे ट्रॉले और केमिकल से भरे टैंकर की भिड़ंत हो गयी। भिड़ंत में केमिकल का टैंकर पलटा खा गया तो वही कंक्रीट से भरे ट्रॉले की कंक्रीट सड़क पर बिखर गई। मामलें की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर यातायात व्यवस्था सुचारू करवाई । वही इस हादसें में ड्राइवर की मौत हो गयी जिसके शव को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।
जोग संजोग टाइम्स-आज की अलसुबह बीकानेर नागौर रोड़ पर उदयरामसर गांव के समीप आमने सामने से आ रहे ट्रॉले और केमिकल से भरे टैंकर की भिड़ंत हो गयी। भिड़ंत में केमिकल का टैंकर पलटा खा गया तो वही कंक्रीट से भरे ट्रॉले की कंक्रीट सड़क पर बिखर गई। मामलें की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर यातायात व्यवस्था सुचारू करवाई । वही इस हादसें में ड्राइवर की मौत हो गयी जिसके शव को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com