27 June 2022 04:50 PM
जोग संजोग टाइम्स,
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार देश भर में विधानसभा स्तरीय सत्याग्रह कार्यक्रम के तहत बीकानेर पूर्व और पश्चिम विधानसभा का सत्याग्रह शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा सम्पन्न हुआ।पूर्व विधानसभा कार्यक्रम गांधी पार्क में सम्पन हुआ वही पश्चिम विधानसभा का कार्यक्रम जसुस्सर गेट के अंदर सम्पन हुआ जिला अध्यक्ष यशपाल गहलोत की अध्यक्षता में दोनो कार्यक्रम सम्पन हुए पश्चिम में काबीना मंत्री डॉ बुलाकीदास कल्ला तो पूर्व में नोखा पालिका चेयरमेन नारायण झवर ने जिमेदारी संभाली सत्याग्रह के दौरान रघुपति राघव राजा राम और वैष्णव जन ते तेने कहिए पीर पराई जाने रे के भजन गाये गए और केंद्र की भाजपा सरकार को सद्बुद्धि की प्रार्थना की गई जसुस्सर गेट पर काबीना मंत्री डॉ बुलाकीदास कल्ला ने कहा कि भाजपा के मंत्री और पदाधिकारी भारतीय सेना और देश के जांबाज जवानों को अपमानित करने का कार्य कर रही है भारतीय सैनिक हमारा अभिमान है हमे गर्व है उनकी वीरता पर और भाजपा के मंत्री उन्हें अपने यहाँ चौकीदार रख लेने की बात कर रहे है जो कि सरासर उनका अपमान हैभाजपा की कथनी और करनी पर भी कटाक्ष करते हुए कल्ला ने कहा कि एक तरफ वे एक रैंक एक पेंशन की बात करते है दूसरी तरफ वे चार साल बाद रिटायरमेंट की बात करते है जो कि देश के साथ छलावा है डॉ कल्ला ने कहा कि ये योजना देश की सेना की मजबूती और निपुणता को कम करने और स्थायित्व को खत्म करने का कार्य है हम इसका विरोध करते है |
जिला अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने दोनों स्थानों पर कहा कि भारतीय जनता पार्टी और उनके मंत्री ये मानते है कि अब देश मे जो चाहे वो करलो कौन रोकने वाला है वे भूल जाते हैं कि कांग्रेस का एक एक सिपाही अपने देश की अस्मिता को बचाने में अपनी जान देने से भी गुरेज नहीं करता अग्निपथ योजना देश की सुरक्षा प्रणाली से खिलवाड़ करने की योजना है। जिसका कांग्रेस आज सत्याग्रह के माध्यम से विरोध कर रही है अगर जरूरत पड़ी तो इस सरकार से सड़क पर संघर्ष में भी पीछे नहीं हटेंगे और किसी भी सूरत में देश की सुरक्षा प्रणाली से समझौता नहीं होने देंगे
नोखा नगर पालिका चेयरमेन नारायण झवर ने कहा कि किसी भी देश की ताकत उसके सुरक्षा घेरे से नापी जाती है और आज तक भारतीय सेना अपने सैन्य दम और साहस के लिए जानी जाती रही है और वर्तमान में जो अग्निपथ योजना है वो देश के साथ सबसे बड़ा मजाक मोदी सरकार द्वारा है जिसे किसी भी रूप में लागू नहीं होने देंगे।
प्रदेश सचिव हाजी जिया उर रहमान आरीफ ने कहा कि सत्याग्रह के माध्यम से हम केंद्र सरकार को चेताना चाहते है कि जो देश की अस्मिता पर सवाल खड़ा कर ऐसी किसी भी योजना को कांग्रेस भारत मे लागू नहीं होने देगी। प्रदेश सचिव गजेंद्र सिंह सांखला ने कहा कि अग्निपथ योजना देश के युवाओ को बरगलाने के अलावा कुछ नही ये वो योजना है जो भारतीय युवाओ को किसी भी परिस्थिति से निपटने के कौशल से वंचित कर देगी और सैन्य ताकत के रूप में हम कमजोर होंगे।
पूर्व विधानसभा में प्रदेश कांग्रेस की तरफ से नियुक्त समन्वयक हनुमागढ़ से पधारे कृष्ण नेहरा ने कहा कि जिस तरह हमारे से पूर्व कांग्रेसी नेताओं ने देश के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया ठीक उसी तरह अब हम सभी को मिलकर देश कोंतोड़ने वाली इस योजना का विरोध कारण है पूर्व संसदीय सचिव और विधानसभा पूर्व प्रत्यासी श्री कन्हैयालाल झवर ने कहा कि अग्निपथ योजना देश की अस्मिता और
सुरक्षा के लिहाज से बिल्कुल भी सही नहीं है इसका निर्णय केंद्र सरकार को वापिस लेना चाइये चुरू से आये पश्चिम विधानसभा समन्यवयक श्री राधेश्याम चोटिया ने कहा कि भाजपा भूल जाती है कि ये वही कांग्रेस है जिसने देश को आजाद करवाने के लिए अंग्रेजी दासता के दांत खट्टे कर दिए तो क्या देश को तबाह करने वाली भाजपा की नीतियों को चुपचाप देखती रहेगी नही आज तो गांधीवादी सत्याग्रह है जरूरत पड़ी तो देश की खातिर जान देने से भी पीछे नहीं हटेंगे।
राज्य मंत्री मदनगोपाल मेघवाल ने कहा कि भाजपा की नीतियां जो देश को बर्बाद करने और देश के संघीय ढांचे को तोड़ने की है उसको कभी बर्दास्त नहीं किया जाएगा।
प्रवक्ता नितिन वत्सस ने बताया कि पूर्व और पश्चिम विधानसभा के सत्याग्रह कार्यक्रम में वरिष्ठ उपाध्यक्ष अब्दुल मजीद खोखर, हारून राठौड़, श्रीताल व्यास, अरविंद मिढा, शब्बीर अहमद, आजम अली, ललित तेजस्वी पार्षद यूनिस अली, पार्षद नंदलाल जावा, पार्षद अंजना खत्री, पार्षद मनोज किराडू, पार्षद किशन तंवर, पार्षद मनोज नायक, पार्षद एवं ब्लॉक अध्यक्ष आनंद सिंह सोढा, पार्षद दुर्गादास छंगाणी, पार्षद मोहममद अली, पार्षद नंदू गहलोत पार्षद प्रफुल हटिता, साजिदसुलेमानी सुरेश अम्बेडकर, राजेश आचार्य, महिला कांग्रेस प्रदेश महासचिव मुमताज बानों, जिला महिला अध्यक्ष सुनीता गौड़, नेता प्रतिपक्ष चेतना चौधरी, सांगिलाल वर्मा शांतिलाल सेठिया जयकिमान गहलोत पट्टू जोगी सचिव राहुल जादुसोगत, विकाज़ तंवर, एजाज पठान, हबीबा चौधरी, मुमताज शेख, आशा देवी स्वामी, एडवोकेट शकीना संतोष प्रजापत, किसनलाल इनखिया गजानंद शर्मा, गोवर्धन मीणा, मुन्ना भादानी, अकरम अली, हाजी खा, साजिद भुट्टा, राजभटनागर, पापु गुर्जर, नातिर शहजाद तंवर, ओमप्रकाश, साजिद और भुट्टा, सुरेश व्यास, महेंद्र कल्ला, रमेश अग्रवाल, अभिषेक डेनवाल, रविककण्ट अभिषेक पंवार, शिव गहलोत, सुनील धत्तरवाल, अहमद अली भाटी ने भाजपा की नीतियों का विरोध करते हुए अशिपथ योजना को बंद करने की मांग रखी। इस अवसर पर सरदार अमरीक सिंह, लक्ष्मण गहलोत, अली गुर्जर, जाकिर, मुरली रामावत, हेमचंद पुरोहित, गिरधर जोशी, एडवोकेट मोह्हबत अती, सुखदेव जावा, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे।
जोग संजोग टाइम्स,
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार देश भर में विधानसभा स्तरीय सत्याग्रह कार्यक्रम के तहत बीकानेर पूर्व और पश्चिम विधानसभा का सत्याग्रह शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा सम्पन्न हुआ।पूर्व विधानसभा कार्यक्रम गांधी पार्क में सम्पन हुआ वही पश्चिम विधानसभा का कार्यक्रम जसुस्सर गेट के अंदर सम्पन हुआ जिला अध्यक्ष यशपाल गहलोत की अध्यक्षता में दोनो कार्यक्रम सम्पन हुए पश्चिम में काबीना मंत्री डॉ बुलाकीदास कल्ला तो पूर्व में नोखा पालिका चेयरमेन नारायण झवर ने जिमेदारी संभाली सत्याग्रह के दौरान रघुपति राघव राजा राम और वैष्णव जन ते तेने कहिए पीर पराई जाने रे के भजन गाये गए और केंद्र की भाजपा सरकार को सद्बुद्धि की प्रार्थना की गई जसुस्सर गेट पर काबीना मंत्री डॉ बुलाकीदास कल्ला ने कहा कि भाजपा के मंत्री और पदाधिकारी भारतीय सेना और देश के जांबाज जवानों को अपमानित करने का कार्य कर रही है भारतीय सैनिक हमारा अभिमान है हमे गर्व है उनकी वीरता पर और भाजपा के मंत्री उन्हें अपने यहाँ चौकीदार रख लेने की बात कर रहे है जो कि सरासर उनका अपमान हैभाजपा की कथनी और करनी पर भी कटाक्ष करते हुए कल्ला ने कहा कि एक तरफ वे एक रैंक एक पेंशन की बात करते है दूसरी तरफ वे चार साल बाद रिटायरमेंट की बात करते है जो कि देश के साथ छलावा है डॉ कल्ला ने कहा कि ये योजना देश की सेना की मजबूती और निपुणता को कम करने और स्थायित्व को खत्म करने का कार्य है हम इसका विरोध करते है |
जिला अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने दोनों स्थानों पर कहा कि भारतीय जनता पार्टी और उनके मंत्री ये मानते है कि अब देश मे जो चाहे वो करलो कौन रोकने वाला है वे भूल जाते हैं कि कांग्रेस का एक एक सिपाही अपने देश की अस्मिता को बचाने में अपनी जान देने से भी गुरेज नहीं करता अग्निपथ योजना देश की सुरक्षा प्रणाली से खिलवाड़ करने की योजना है। जिसका कांग्रेस आज सत्याग्रह के माध्यम से विरोध कर रही है अगर जरूरत पड़ी तो इस सरकार से सड़क पर संघर्ष में भी पीछे नहीं हटेंगे और किसी भी सूरत में देश की सुरक्षा प्रणाली से समझौता नहीं होने देंगे
नोखा नगर पालिका चेयरमेन नारायण झवर ने कहा कि किसी भी देश की ताकत उसके सुरक्षा घेरे से नापी जाती है और आज तक भारतीय सेना अपने सैन्य दम और साहस के लिए जानी जाती रही है और वर्तमान में जो अग्निपथ योजना है वो देश के साथ सबसे बड़ा मजाक मोदी सरकार द्वारा है जिसे किसी भी रूप में लागू नहीं होने देंगे।
प्रदेश सचिव हाजी जिया उर रहमान आरीफ ने कहा कि सत्याग्रह के माध्यम से हम केंद्र सरकार को चेताना चाहते है कि जो देश की अस्मिता पर सवाल खड़ा कर ऐसी किसी भी योजना को कांग्रेस भारत मे लागू नहीं होने देगी। प्रदेश सचिव गजेंद्र सिंह सांखला ने कहा कि अग्निपथ योजना देश के युवाओ को बरगलाने के अलावा कुछ नही ये वो योजना है जो भारतीय युवाओ को किसी भी परिस्थिति से निपटने के कौशल से वंचित कर देगी और सैन्य ताकत के रूप में हम कमजोर होंगे।
पूर्व विधानसभा में प्रदेश कांग्रेस की तरफ से नियुक्त समन्वयक हनुमागढ़ से पधारे कृष्ण नेहरा ने कहा कि जिस तरह हमारे से पूर्व कांग्रेसी नेताओं ने देश के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया ठीक उसी तरह अब हम सभी को मिलकर देश कोंतोड़ने वाली इस योजना का विरोध कारण है पूर्व संसदीय सचिव और विधानसभा पूर्व प्रत्यासी श्री कन्हैयालाल झवर ने कहा कि अग्निपथ योजना देश की अस्मिता और
सुरक्षा के लिहाज से बिल्कुल भी सही नहीं है इसका निर्णय केंद्र सरकार को वापिस लेना चाइये चुरू से आये पश्चिम विधानसभा समन्यवयक श्री राधेश्याम चोटिया ने कहा कि भाजपा भूल जाती है कि ये वही कांग्रेस है जिसने देश को आजाद करवाने के लिए अंग्रेजी दासता के दांत खट्टे कर दिए तो क्या देश को तबाह करने वाली भाजपा की नीतियों को चुपचाप देखती रहेगी नही आज तो गांधीवादी सत्याग्रह है जरूरत पड़ी तो देश की खातिर जान देने से भी पीछे नहीं हटेंगे।
राज्य मंत्री मदनगोपाल मेघवाल ने कहा कि भाजपा की नीतियां जो देश को बर्बाद करने और देश के संघीय ढांचे को तोड़ने की है उसको कभी बर्दास्त नहीं किया जाएगा।
प्रवक्ता नितिन वत्सस ने बताया कि पूर्व और पश्चिम विधानसभा के सत्याग्रह कार्यक्रम में वरिष्ठ उपाध्यक्ष अब्दुल मजीद खोखर, हारून राठौड़, श्रीताल व्यास, अरविंद मिढा, शब्बीर अहमद, आजम अली, ललित तेजस्वी पार्षद यूनिस अली, पार्षद नंदलाल जावा, पार्षद अंजना खत्री, पार्षद मनोज किराडू, पार्षद किशन तंवर, पार्षद मनोज नायक, पार्षद एवं ब्लॉक अध्यक्ष आनंद सिंह सोढा, पार्षद दुर्गादास छंगाणी, पार्षद मोहममद अली, पार्षद नंदू गहलोत पार्षद प्रफुल हटिता, साजिदसुलेमानी सुरेश अम्बेडकर, राजेश आचार्य, महिला कांग्रेस प्रदेश महासचिव मुमताज बानों, जिला महिला अध्यक्ष सुनीता गौड़, नेता प्रतिपक्ष चेतना चौधरी, सांगिलाल वर्मा शांतिलाल सेठिया जयकिमान गहलोत पट्टू जोगी सचिव राहुल जादुसोगत, विकाज़ तंवर, एजाज पठान, हबीबा चौधरी, मुमताज शेख, आशा देवी स्वामी, एडवोकेट शकीना संतोष प्रजापत, किसनलाल इनखिया गजानंद शर्मा, गोवर्धन मीणा, मुन्ना भादानी, अकरम अली, हाजी खा, साजिद भुट्टा, राजभटनागर, पापु गुर्जर, नातिर शहजाद तंवर, ओमप्रकाश, साजिद और भुट्टा, सुरेश व्यास, महेंद्र कल्ला, रमेश अग्रवाल, अभिषेक डेनवाल, रविककण्ट अभिषेक पंवार, शिव गहलोत, सुनील धत्तरवाल, अहमद अली भाटी ने भाजपा की नीतियों का विरोध करते हुए अशिपथ योजना को बंद करने की मांग रखी। इस अवसर पर सरदार अमरीक सिंह, लक्ष्मण गहलोत, अली गुर्जर, जाकिर, मुरली रामावत, हेमचंद पुरोहित, गिरधर जोशी, एडवोकेट मोह्हबत अती, सुखदेव जावा, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे।
RELATED ARTICLES
26 August 2022 01:19 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com