01 May 2022 08:30 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
1 मई 2022
रिटायरमेन्ट कर्मचारी के खाते से बैंक चोरी कर 19 लाख 80 हजार रुपये चुराने के प्रकरण में मंगेतरजोड़ा गिरफ्तार
» आरोपीगणों ने ऐश आराम करने के लालच में आकर अपने ही रिश्तेदार के साथ
की धोखाधड़ी
» वरिष्ठ नागरिको (बुजुगों) को अपने ही परिजनों से लेखा संबंधी मामले में सतर्कता
बरतना जरूरी।मामला चैक चोरी कर बैंक खाते से 19 लाख 80 हजार उड़ा लेने का है। जो दो दिन पहले बीकानेर बुलेटिन टीम ने बैंक में जा कर मामले की तफ्तीश की। मामले मेंगंगाशहर पुरानी लाइन निवासी एक युवक ओर नयाशहर थाना क्षेत्र की एक युवतीको गिरफ्तार किया गया है ।29 अप्रेल को परिवादी श्री महावीर प्रसाद पुत्र श्री नारायण प्रसाद जाति सारस्वत उम्र61 वर्ष निवासी दम्माणी चौक बीकानेर ने थाना पर एक लिखित रिपोर्ट दी कि मेराएसबीआई बैंक जस्सुसर ब्रांच में सेविंग अकाउण्ट संख्या 51021814440 जिससेमैंने चैक बुक जारी करवा रखी है। उक्त चैक बुक में से किसी अज्ञात व्यक्ति ने मेराहस्ताक्षरित चैक नम्बर 523823 मेरे घर से चुराकर दिनांक 27.04.2022 को दिन मेंकरीब 12:30 बजे मेरा खाता में सेल्फ चेक लगाकर बैंक मैनेजर के साथआपराधिक षडयन्त्र रचकर बिना मुझे जानकारी दिये तथा बैंक द्वारा मुझे फोन यामैसेज किये बिना मेरे खाता से 19,80000/- (उन्नीस लाख अस्सी हजार रुपयेधोखाधड़ी करते हुए निकाल लिये जिसकी जानकारी आज मुझे बैंक से पैसेनिकलवाने के लिये जाने पर प्राप्त हुई उक्त अज्ञात व्यक्ति व उनके साथ मिले हुवेबैंक मैनेजर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके कानुनी कार्यवाही करे वगैरा आशय कीरिपोर्ट परिवादी द्वारा नयाशहर थाने पर उपस्थित होकर मामला दर्ज करवाया।परिवादी के अनुसार, उसका बेटा जयपुर अस्पताल में भर्ती है। उसके इलाज के लिएरुपए निकालने गया तब उसे पता चला कि उसके खाते से रुपए निकल गए।गोविन्दसिंह चारण के नेतृत्व में पुलिस टीम तुरंत छानबीन शुरू कर दी। बैंक कीसीसीटीवी फुटेज एक महिला जवान बैंक के कैशियर चेक क्लियर करते हुए दिखाईदी जिस आधार पर पीड़ित के घर के आसपास के परिजनों महावीर प्रसाद एवं उसकेपरिवार के समस्त सदस्यों से गहनता से पुछताछ की पुलिस को घटना में प्रथम दृष्टिसे किसी परिवार के सदस्य या निकट परिचित द्वारा की गई है। दोनों आरोपियों सेगहनता से पूछताछ कर प्रकरण में बैंककर्मियों की भूमिका भी संदिग्ध लग रही है।आरोपियों ने लालच में आकर ऐश आराम करने के लिये घटना की है।पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने इस मामले को गंभीरता से लते हुए एएसपी अमितकुमार, सीओ सिटी दीपचंद के निकट सुपरविजन में नयाशहर थानाप्रभारी गोविंदसिंह चारण की अगुवाई में टीम गठित की। टीम ने त्वरित गति से अनुसंधान करतेहुए सबसे पहले बैंक के सीसीटीवी फुटेज जुटाए। उसके आधार पर संदिग्धों सेपूछताछ शुरू की गई। पूछताछ में आरोपियों ने राज उगल दिया। इस आधार परपुरानी लाइन गंगाशहर में ब्राहमणों का मोहल्ला निवासी गजानंद (29) पुत्र रमेशओझा व उसकी मंगेतर डूडी पेट्रोल पंप के पीछे निवासी अन्नपूर्णा सारस्वत कोगिरफतार कर लिया। बाद में उनसे उक्त राशि भी बरामद कर ली गई। आरोपीगजानंद परिवादी महावीर प्रसाद के साले का बेटा है।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
1 मई 2022
रिटायरमेन्ट कर्मचारी के खाते से बैंक चोरी कर 19 लाख 80 हजार रुपये चुराने के प्रकरण में मंगेतरजोड़ा गिरफ्तार
» आरोपीगणों ने ऐश आराम करने के लालच में आकर अपने ही रिश्तेदार के साथ
की धोखाधड़ी
» वरिष्ठ नागरिको (बुजुगों) को अपने ही परिजनों से लेखा संबंधी मामले में सतर्कता
बरतना जरूरी।मामला चैक चोरी कर बैंक खाते से 19 लाख 80 हजार उड़ा लेने का है। जो दो दिन पहले बीकानेर बुलेटिन टीम ने बैंक में जा कर मामले की तफ्तीश की। मामले मेंगंगाशहर पुरानी लाइन निवासी एक युवक ओर नयाशहर थाना क्षेत्र की एक युवतीको गिरफ्तार किया गया है ।29 अप्रेल को परिवादी श्री महावीर प्रसाद पुत्र श्री नारायण प्रसाद जाति सारस्वत उम्र61 वर्ष निवासी दम्माणी चौक बीकानेर ने थाना पर एक लिखित रिपोर्ट दी कि मेराएसबीआई बैंक जस्सुसर ब्रांच में सेविंग अकाउण्ट संख्या 51021814440 जिससेमैंने चैक बुक जारी करवा रखी है। उक्त चैक बुक में से किसी अज्ञात व्यक्ति ने मेराहस्ताक्षरित चैक नम्बर 523823 मेरे घर से चुराकर दिनांक 27.04.2022 को दिन मेंकरीब 12:30 बजे मेरा खाता में सेल्फ चेक लगाकर बैंक मैनेजर के साथआपराधिक षडयन्त्र रचकर बिना मुझे जानकारी दिये तथा बैंक द्वारा मुझे फोन यामैसेज किये बिना मेरे खाता से 19,80000/- (उन्नीस लाख अस्सी हजार रुपयेधोखाधड़ी करते हुए निकाल लिये जिसकी जानकारी आज मुझे बैंक से पैसेनिकलवाने के लिये जाने पर प्राप्त हुई उक्त अज्ञात व्यक्ति व उनके साथ मिले हुवेबैंक मैनेजर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके कानुनी कार्यवाही करे वगैरा आशय कीरिपोर्ट परिवादी द्वारा नयाशहर थाने पर उपस्थित होकर मामला दर्ज करवाया।परिवादी के अनुसार, उसका बेटा जयपुर अस्पताल में भर्ती है। उसके इलाज के लिएरुपए निकालने गया तब उसे पता चला कि उसके खाते से रुपए निकल गए।गोविन्दसिंह चारण के नेतृत्व में पुलिस टीम तुरंत छानबीन शुरू कर दी। बैंक कीसीसीटीवी फुटेज एक महिला जवान बैंक के कैशियर चेक क्लियर करते हुए दिखाईदी जिस आधार पर पीड़ित के घर के आसपास के परिजनों महावीर प्रसाद एवं उसकेपरिवार के समस्त सदस्यों से गहनता से पुछताछ की पुलिस को घटना में प्रथम दृष्टिसे किसी परिवार के सदस्य या निकट परिचित द्वारा की गई है। दोनों आरोपियों सेगहनता से पूछताछ कर प्रकरण में बैंककर्मियों की भूमिका भी संदिग्ध लग रही है।आरोपियों ने लालच में आकर ऐश आराम करने के लिये घटना की है।पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने इस मामले को गंभीरता से लते हुए एएसपी अमितकुमार, सीओ सिटी दीपचंद के निकट सुपरविजन में नयाशहर थानाप्रभारी गोविंदसिंह चारण की अगुवाई में टीम गठित की। टीम ने त्वरित गति से अनुसंधान करतेहुए सबसे पहले बैंक के सीसीटीवी फुटेज जुटाए। उसके आधार पर संदिग्धों सेपूछताछ शुरू की गई। पूछताछ में आरोपियों ने राज उगल दिया। इस आधार परपुरानी लाइन गंगाशहर में ब्राहमणों का मोहल्ला निवासी गजानंद (29) पुत्र रमेशओझा व उसकी मंगेतर डूडी पेट्रोल पंप के पीछे निवासी अन्नपूर्णा सारस्वत कोगिरफतार कर लिया। बाद में उनसे उक्त राशि भी बरामद कर ली गई। आरोपीगजानंद परिवादी महावीर प्रसाद के साले का बेटा है।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com