24 February 2022 07:54 PM
जोग संजोग टाइम्स,
बीकानेर, 8वीं प्री-बोर्ड परीक्षा में नकल के शक में पिता ने स्कूल में अपनी नाबालिग बेटी को थप्पड़ मार दिया। इससे वह सदमे में आ गई। घर पहुंचते बेसुध हो गई और उसके नाक से खून निकलने लगा। परिजन उसे ईडर (गुजरात) ले गए। यहां बुधवार को उसकी मौत हो गई।
मामला बिछिवाड़ा क्षेत्र का है। अंजलि(13) गांव के ही राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में पढ़ती थी। पिता हेमराज भी इसी स्कूल में लाइब्रेरियन हैं। मंगलवार को हिंदी का पेपर था। इसी दौरान किसी बच्चे ने नकल का कागज अंजलि की तरफ फेंका। अंजलि उस कागज को उठाकर देखने लगी तभी टीचर की नजर पड़ गई। उन्हें लगा कि वह नकल कर रही है। टीचर ने उसके पिता को बुला लिया। उन्होंने सभी के सामने बेटी को थप्पड़ मार दिया। बताया जा रहा है कि इससे अंजलि को सदमा लग गया।
घर की इकलौती बेटी थी अंजलि
सामने आया कि अंजलि पढ़ाई में काफी होशियार थी। भरी क्लास में बेटी पर नकल का आरोप लगा तो पिता काे यह सुनकर शर्म महसूस हुई। बेटी के पढ़ाई में होशियार होने के बाद भी नकल करने पर उन्हें गुस्सा आ गया था। वह खुद को रोक नहीं पाए और सभी के सामने ही अंजलि को थप्पड़ मार दिया। घर आने के बाद अंजलि को होश नहीं आया तो परिजन घबरा गए। बेटी को वहां से नजदीकी गुजरात के ईडर अस्पताल में लेकर भागे, लेकिन इलाज के दौरान अगले दिन उसकी मौत हो गई। हेमराज की एक ही बेटी थी। घर में अंजलि से छोटा एक बेटा है। वहीं, इस मामले किसी भी तरह की कानूनी कार्रवाई नहीं हुई। न ही शव का पोस्टमार्टम कराया गया।
जोग संजोग टाइम्स,
बीकानेर, 8वीं प्री-बोर्ड परीक्षा में नकल के शक में पिता ने स्कूल में अपनी नाबालिग बेटी को थप्पड़ मार दिया। इससे वह सदमे में आ गई। घर पहुंचते बेसुध हो गई और उसके नाक से खून निकलने लगा। परिजन उसे ईडर (गुजरात) ले गए। यहां बुधवार को उसकी मौत हो गई।
मामला बिछिवाड़ा क्षेत्र का है। अंजलि(13) गांव के ही राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में पढ़ती थी। पिता हेमराज भी इसी स्कूल में लाइब्रेरियन हैं। मंगलवार को हिंदी का पेपर था। इसी दौरान किसी बच्चे ने नकल का कागज अंजलि की तरफ फेंका। अंजलि उस कागज को उठाकर देखने लगी तभी टीचर की नजर पड़ गई। उन्हें लगा कि वह नकल कर रही है। टीचर ने उसके पिता को बुला लिया। उन्होंने सभी के सामने बेटी को थप्पड़ मार दिया। बताया जा रहा है कि इससे अंजलि को सदमा लग गया।
घर की इकलौती बेटी थी अंजलि
सामने आया कि अंजलि पढ़ाई में काफी होशियार थी। भरी क्लास में बेटी पर नकल का आरोप लगा तो पिता काे यह सुनकर शर्म महसूस हुई। बेटी के पढ़ाई में होशियार होने के बाद भी नकल करने पर उन्हें गुस्सा आ गया था। वह खुद को रोक नहीं पाए और सभी के सामने ही अंजलि को थप्पड़ मार दिया। घर आने के बाद अंजलि को होश नहीं आया तो परिजन घबरा गए। बेटी को वहां से नजदीकी गुजरात के ईडर अस्पताल में लेकर भागे, लेकिन इलाज के दौरान अगले दिन उसकी मौत हो गई। हेमराज की एक ही बेटी थी। घर में अंजलि से छोटा एक बेटा है। वहीं, इस मामले किसी भी तरह की कानूनी कार्रवाई नहीं हुई। न ही शव का पोस्टमार्टम कराया गया।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com