31 July 2024 04:12 PM

जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में सादुल ग्राउंड में चल रही जिला स्तरीय अंडर 16 प्रतियोगिता में बीसीए ने विवेकानंद क्लब को 6 विकेट से हराकर सुपर लीग में प्रवेश किया
जिला क्रिकेट संघ के सचिव रतन सिंह ने बताया कि आज खेले गए पहले मैच में जेएमडीवीसीसी ने पहले खेलते हुए 111 रन बनाए जिसमें धैर्यमान सिंह ने 22 रनों का योगदान दिया बीसीए की तरफ से अनुपम बिश्नोई ने 2 विकेट लिए l 111 दोनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बीसीए ने चार विकेट कोकर निर्धारित लक्ष्य प्राप्त कर लिया बीसीए की ओर से उत्तम कुलरिया ने 43 और करण वीर ने 28 रनो का योगदान दिया l
Tournament प्रभारी अफरोज ने बताया कि दूसरे मैच मै DDCC ने पहले खेलते हुए निर्धारीत ओवरों में ,180 रन बनाए जिसमे आयुष कछावा ने नाबाद 54 रन लखन शर्मा ने 45 रन और विनय ने 22 रनों का योगदान दिया l इस मैच में एक ओवर के बाद बारिश आने से मैच पूरा नहीं हो सका l बचा हुआ मैच कल सुबह 7 बजे खेला जाएगा
कल का दुसरा मैच JMDVCC ओर बीकानेर रॉयल के बीच खेला जाएगा
जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में सादुल ग्राउंड में चल रही जिला स्तरीय अंडर 16 प्रतियोगिता में बीसीए ने विवेकानंद क्लब को 6 विकेट से हराकर सुपर लीग में प्रवेश किया
जिला क्रिकेट संघ के सचिव रतन सिंह ने बताया कि आज खेले गए पहले मैच में जेएमडीवीसीसी ने पहले खेलते हुए 111 रन बनाए जिसमें धैर्यमान सिंह ने 22 रनों का योगदान दिया बीसीए की तरफ से अनुपम बिश्नोई ने 2 विकेट लिए l 111 दोनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बीसीए ने चार विकेट कोकर निर्धारित लक्ष्य प्राप्त कर लिया बीसीए की ओर से उत्तम कुलरिया ने 43 और करण वीर ने 28 रनो का योगदान दिया l
Tournament प्रभारी अफरोज ने बताया कि दूसरे मैच मै DDCC ने पहले खेलते हुए निर्धारीत ओवरों में ,180 रन बनाए जिसमे आयुष कछावा ने नाबाद 54 रन लखन शर्मा ने 45 रन और विनय ने 22 रनों का योगदान दिया l इस मैच में एक ओवर के बाद बारिश आने से मैच पूरा नहीं हो सका l बचा हुआ मैच कल सुबह 7 बजे खेला जाएगा
कल का दुसरा मैच JMDVCC ओर बीकानेर रॉयल के बीच खेला जाएगा
RELATED ARTICLES
13 January 2022 06:17 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com