22 April 2022 02:19 PM
जोग संजोग टाइम्स,
बीकानेर टेक्निकल यूनिवर्सिटी (BTU) में एग्जाम कराने और समय पर रिजल्ट घोषित करने की मांग को लेकर स्टूडेंट्स ने लगातार दूसरे दिन हंगामा किया। यूनिवर्सिटी के मेन गेट पर ताला जड़ दिया गया। वाइस चांसलर प्रोफेसर अंबरिश विद्यार्थी सहित पूरा स्टॉफ धूप में खड़ा रहा। इतना ही नहीं सैकड़ों की संख्या में स्टूडेंट्स भी धूप में नारेबाजी करते रहे। इस दौरान एक लड़की सहित तीन स्टूडेंट गर्मी के कारण बेहोश हो गए। जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया।
स्टूडेंट्स मांग कर रहे हैं कि पहले, तीसरे और पांचवें सेमेस्टर की मेन और बैक के एग्जाम 31 मई तक ऑनलाइन करवाए जाएं। अन्यथा इन स्टूडेंट्स को प्रमोट किया जाए। दूसरे, चौथे और छठे सेमेस्टर के एग्जाम 15 जून तक कराने और जुलाई तक सभी के रिजल्ट्स घोषित किए जाएं।
दरअसल, एग्जाम समय से नहीं होने के कारण स्टूडेंट्स को जॉब मिलने में दिक्कत हो रही है। इसके अलावा युनिवर्सिटी की ओर से वसूली जा रही फीस पर अंकुश लगाने की मांग की जा रही है। स्टूडेंट्स का आरोप है कि खेलने के लिए कुछ भी सामान नहीं दिया जा रहा। फिर भी बार बार फीस ली जा रही है। करीब साढ़े पांच हजार रुपए हर स्टूडेंट से वसूले गए हैं, जबकि अन्य जिलों में जाने के लिए उन्हें खुद खेल की फीस देनी पड़ती है।
तेज धूप में बैठे रहे स्टूडेंट्स
शुक्रवार को सुबह आठ बजे से स्टूडेंट्स धरना स्थल पर पहुंच गए। दोपहर बारह बजे तक स्टूडेंट्स धूप में बैठे रहे। तपती धूप में सड़क पर बैठे इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वाइस चांसलर इस दौरान पहुंचे तो उन्हें भी अंदर नहीं जाने दिया गया। यहां तक कि कॉलेज के सहायक कर्मचारी तक को प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई। ऐसे में वीसी को बाहर ही खड़ा रहना पड़ा। वीसी प्रोफेसर अंबरिश विद्यार्थी स्वयं करीब दो घंटे तक स्टाफ के साथ वहीं बैठे रहे। बाद में उन्होंने स्टूडेंट्स को संबोधित किया। समझाने का प्रयास किया कि वो गेट खोल दें। बातचीत के लिए आएं। कुछ मांगों पर भी सहमति जताई।
तीन स्टूडेंट्स बेहोश
गर्मी में बैठे तीन स्टूडेंट्स इस दौरान बेहोश हो गए। उन्हें तुरंत दूसरे स्टूडेंट्स बाइक पर बिठाकर अस्पताल ले गए। इसमें एक लड़की को भी उठाकर ले जाना पड़ा। तेज गर्मी में पीने के पानी की व्यवस्था की गई लेकिन स्टूडेंट्स गर्मी सहन नहीं कर सके। अब तीनों स्टूडेंट्स की हालत सामान्य बताई जा रही है
जोग संजोग टाइम्स,
बीकानेर टेक्निकल यूनिवर्सिटी (BTU) में एग्जाम कराने और समय पर रिजल्ट घोषित करने की मांग को लेकर स्टूडेंट्स ने लगातार दूसरे दिन हंगामा किया। यूनिवर्सिटी के मेन गेट पर ताला जड़ दिया गया। वाइस चांसलर प्रोफेसर अंबरिश विद्यार्थी सहित पूरा स्टॉफ धूप में खड़ा रहा। इतना ही नहीं सैकड़ों की संख्या में स्टूडेंट्स भी धूप में नारेबाजी करते रहे। इस दौरान एक लड़की सहित तीन स्टूडेंट गर्मी के कारण बेहोश हो गए। जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया।
स्टूडेंट्स मांग कर रहे हैं कि पहले, तीसरे और पांचवें सेमेस्टर की मेन और बैक के एग्जाम 31 मई तक ऑनलाइन करवाए जाएं। अन्यथा इन स्टूडेंट्स को प्रमोट किया जाए। दूसरे, चौथे और छठे सेमेस्टर के एग्जाम 15 जून तक कराने और जुलाई तक सभी के रिजल्ट्स घोषित किए जाएं।
दरअसल, एग्जाम समय से नहीं होने के कारण स्टूडेंट्स को जॉब मिलने में दिक्कत हो रही है। इसके अलावा युनिवर्सिटी की ओर से वसूली जा रही फीस पर अंकुश लगाने की मांग की जा रही है। स्टूडेंट्स का आरोप है कि खेलने के लिए कुछ भी सामान नहीं दिया जा रहा। फिर भी बार बार फीस ली जा रही है। करीब साढ़े पांच हजार रुपए हर स्टूडेंट से वसूले गए हैं, जबकि अन्य जिलों में जाने के लिए उन्हें खुद खेल की फीस देनी पड़ती है।
तेज धूप में बैठे रहे स्टूडेंट्स
शुक्रवार को सुबह आठ बजे से स्टूडेंट्स धरना स्थल पर पहुंच गए। दोपहर बारह बजे तक स्टूडेंट्स धूप में बैठे रहे। तपती धूप में सड़क पर बैठे इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वाइस चांसलर इस दौरान पहुंचे तो उन्हें भी अंदर नहीं जाने दिया गया। यहां तक कि कॉलेज के सहायक कर्मचारी तक को प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई। ऐसे में वीसी को बाहर ही खड़ा रहना पड़ा। वीसी प्रोफेसर अंबरिश विद्यार्थी स्वयं करीब दो घंटे तक स्टाफ के साथ वहीं बैठे रहे। बाद में उन्होंने स्टूडेंट्स को संबोधित किया। समझाने का प्रयास किया कि वो गेट खोल दें। बातचीत के लिए आएं। कुछ मांगों पर भी सहमति जताई।
तीन स्टूडेंट्स बेहोश
गर्मी में बैठे तीन स्टूडेंट्स इस दौरान बेहोश हो गए। उन्हें तुरंत दूसरे स्टूडेंट्स बाइक पर बिठाकर अस्पताल ले गए। इसमें एक लड़की को भी उठाकर ले जाना पड़ा। तेज गर्मी में पीने के पानी की व्यवस्था की गई लेकिन स्टूडेंट्स गर्मी सहन नहीं कर सके। अब तीनों स्टूडेंट्स की हालत सामान्य बताई जा रही है
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com