26 April 2023 07:22 PM
जोग संजोग टाइम्स,
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बुधवार को हुए नक्सली हमले में 10 पुलिस अधिकारी शहीद हो गए. ये जवान डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) यूनिट के थे। उनके अलावा, उनके वाहन के चालक की भी हमले में मौत हो गई। उनकी टीम बारिश में फंसे सुरक्षाबलों को रेस्क्यू करने जा रही थी. इस दौरान नक्सलियों ने पुलिस वाहन को नष्ट करते हुए एक आईईडी विस्फोट कर दिया। न्यूज एजेंसियों के मुताबिक, इसे 50 किलो विस्फोटक से ब्लास्ट किया गया। यह हमला दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र के अरनपुर-समेली के बीच हुआ. सूत्रों के मुताबिक, यहां पुलिस और नक्सलियों के बीच झड़प हुई। इस दौरान नक्सलियों ने वाहन पर बम भी फेंका। आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर भेजा गया है। इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों में हेड कांस्टेबल जोगा सोढ़ी, मुन्ना राम कादिरती, संतोष तमो, कांस्टेबल डुल्गो मंडावी, लखमु मरकाम, कांस्टेबल जोगा कवासी, कांस्टेबल हरिराम मंडावी, गोपनीय सिपाही राजू राम करतम, जयराम पोडियम जगदीश कवासी, वाहन चालक धनीराम शामिल हैं. यादव।
फिलहाल नक्सलियों का अभियान चल रहा है।
बस्तर में नक्सलियों का टैक्टिकल काउंटर ऑफेंसिव कैंपेन (टीसीओसी) चल रहा है. इस दौरान नक्सली अक्सर कई बड़ी वारदातों को अंजाम दे देते हैं। टीसीओसी को देखते हुए सेना भी अलर्ट मोड पर है। बस्तर के सभी जिलों में जवान सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं.
जोग संजोग टाइम्स,
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बुधवार को हुए नक्सली हमले में 10 पुलिस अधिकारी शहीद हो गए. ये जवान डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) यूनिट के थे। उनके अलावा, उनके वाहन के चालक की भी हमले में मौत हो गई। उनकी टीम बारिश में फंसे सुरक्षाबलों को रेस्क्यू करने जा रही थी. इस दौरान नक्सलियों ने पुलिस वाहन को नष्ट करते हुए एक आईईडी विस्फोट कर दिया। न्यूज एजेंसियों के मुताबिक, इसे 50 किलो विस्फोटक से ब्लास्ट किया गया। यह हमला दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र के अरनपुर-समेली के बीच हुआ. सूत्रों के मुताबिक, यहां पुलिस और नक्सलियों के बीच झड़प हुई। इस दौरान नक्सलियों ने वाहन पर बम भी फेंका। आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर भेजा गया है। इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों में हेड कांस्टेबल जोगा सोढ़ी, मुन्ना राम कादिरती, संतोष तमो, कांस्टेबल डुल्गो मंडावी, लखमु मरकाम, कांस्टेबल जोगा कवासी, कांस्टेबल हरिराम मंडावी, गोपनीय सिपाही राजू राम करतम, जयराम पोडियम जगदीश कवासी, वाहन चालक धनीराम शामिल हैं. यादव।
फिलहाल नक्सलियों का अभियान चल रहा है।
बस्तर में नक्सलियों का टैक्टिकल काउंटर ऑफेंसिव कैंपेन (टीसीओसी) चल रहा है. इस दौरान नक्सली अक्सर कई बड़ी वारदातों को अंजाम दे देते हैं। टीसीओसी को देखते हुए सेना भी अलर्ट मोड पर है। बस्तर के सभी जिलों में जवान सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं.
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com