18 May 2021 01:32 PM
जोग संजोग टाइम्स
नागौर जिले के हरनावां में शराब कारोबार को लेकर दो पक्षों के बीच हुए विवाद में सोमवार देर रात एक व्यक्ति की कैम्पर से कुचलकर ह्त्या कर दी गई। वहीं दो लोगों की टांगे तोड़ देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए गच्छीपुरा के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। वहीं, गच्छीपुरा थानाधिकारी अब्दुल रउफ मामले में कोई रिपोर्ट नहीं आने का हवाला देते हुए कोई भी जानकारी देने से बच रहे है। दूसरी तरफ मामले को लेकर पीडि़त पक्ष ने सभी आरोपियों की गिरफ्तारी से पहले शव लेने से साफ इंकार कर दिया है।
हरनावां निवासी केसर सिंह ने बताया कि गांव के शराब ठेकेदारों सहित कुछ लोगों ने सोमवार को उनके परिजनों पर अवैध रूप से शराब बेचने का आरोप लगाया था। जिसके बाद दिन भर उत्पात मचाया। उनके घरों में पत्थरबाजी की। इस पत्थरबाजी में उनके भतीजे संदीप सिंह पुत्र मूल सिंह (22) का सिर फट गया। इस बात पर देर शाम शराब ठेकेदारों से बात की गई तो वो भडक़ गए। अपने गुर्गों को बोलेरों कैंपर सहित अन्य वाहनों में भरकर देर रात उनके घरों में दुबारा से हमला बोल दिया। इस दौरान हमलावरों ने भागसिंह उर्फ भगवान सिंह (51) के ऊपर बोलेरों कैम्पर गाड़ी चढ़ा दी। 2-3 बार ऊपर नीचे करते हुए बुरी तरह से कुचलते हुए उसकी ह्त्या कर दी। वहीं, मूल सिंह पुत्र अनोपसिंह (55) व विक्रम सिंह पुत्र सुमेरसिंह (44) की टांगे तोड़ दी। वारदात के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए।
केसर सिंह ने बताया कि वारदात की सुचना दिए जाने के काफी देर बाद गच्छीपुरा पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद शव को अपने साथ गच्छीपुरा के राजकीय अस्पताल ले गई। पीडि़त पक्ष सहित सभी घायलों को थाने पर आने का कहा। इस पर पीडि़त पक्ष ने आरोपियों की गिरफ्तारी से पहले कहीं भी आने से माना कर दिया है। फिलहाल शव अस्पताल की मोर्चरी में पड़ा है और मौके पर पुलिस जवान तैनात है।
जोग संजोग टाइम्स
नागौर जिले के हरनावां में शराब कारोबार को लेकर दो पक्षों के बीच हुए विवाद में सोमवार देर रात एक व्यक्ति की कैम्पर से कुचलकर ह्त्या कर दी गई। वहीं दो लोगों की टांगे तोड़ देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए गच्छीपुरा के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। वहीं, गच्छीपुरा थानाधिकारी अब्दुल रउफ मामले में कोई रिपोर्ट नहीं आने का हवाला देते हुए कोई भी जानकारी देने से बच रहे है। दूसरी तरफ मामले को लेकर पीडि़त पक्ष ने सभी आरोपियों की गिरफ्तारी से पहले शव लेने से साफ इंकार कर दिया है।
हरनावां निवासी केसर सिंह ने बताया कि गांव के शराब ठेकेदारों सहित कुछ लोगों ने सोमवार को उनके परिजनों पर अवैध रूप से शराब बेचने का आरोप लगाया था। जिसके बाद दिन भर उत्पात मचाया। उनके घरों में पत्थरबाजी की। इस पत्थरबाजी में उनके भतीजे संदीप सिंह पुत्र मूल सिंह (22) का सिर फट गया। इस बात पर देर शाम शराब ठेकेदारों से बात की गई तो वो भडक़ गए। अपने गुर्गों को बोलेरों कैंपर सहित अन्य वाहनों में भरकर देर रात उनके घरों में दुबारा से हमला बोल दिया। इस दौरान हमलावरों ने भागसिंह उर्फ भगवान सिंह (51) के ऊपर बोलेरों कैम्पर गाड़ी चढ़ा दी। 2-3 बार ऊपर नीचे करते हुए बुरी तरह से कुचलते हुए उसकी ह्त्या कर दी। वहीं, मूल सिंह पुत्र अनोपसिंह (55) व विक्रम सिंह पुत्र सुमेरसिंह (44) की टांगे तोड़ दी। वारदात के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए।
केसर सिंह ने बताया कि वारदात की सुचना दिए जाने के काफी देर बाद गच्छीपुरा पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद शव को अपने साथ गच्छीपुरा के राजकीय अस्पताल ले गई। पीडि़त पक्ष सहित सभी घायलों को थाने पर आने का कहा। इस पर पीडि़त पक्ष ने आरोपियों की गिरफ्तारी से पहले कहीं भी आने से माना कर दिया है। फिलहाल शव अस्पताल की मोर्चरी में पड़ा है और मौके पर पुलिस जवान तैनात है।
RELATED ARTICLES
07 September 2022 12:56 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com