16 April 2022 11:46 AM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर
मिली जानकारी के अनुसार काफी लंबे समय के बाद प्रतीत होता है – हां, आ रहे हैं फड़ बाज़ार के अच्छे दिन। इस आशा के पीछे हैं – संभागीय आयुक्त नीरज के. पवन । उन्होंने बीते दिन फड़ बाजार में दुकानदारों के अतिक्रमण के कारण संकरे हुए मार्गों पर रोजाना लगने वाले जाम,सब्जी फलों के बेतरतीब खड़े ठेलों, बेसहारा पशुओं तथा गंदगी से साक्षात किया। वे बीकानेर को इन समस्याओं से छुटकारा दिलाने की
मुहिम-सी चला रहे प्रतीत होते हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को पवन खुद प्रशासनिक अमले के साथ कोटगेट के बाद फड़ बाजार पहुंचे। उन्होंने अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों से अपना सामान दुकान के अंदर ही रखने की ताकीद की। सब्जी व फलों के ठेले वालों को एक निर्धारित स्थान पर खड़े होने के निर्देश दिये। संभागीय आयुक्त पवन के निर्देश पर दुकानदारों के अतिक्रमणों और अस्त व्यस्त खड़े फल सजी के ठेलों की वजह से संकरे हुए फड़ बाजार के हालात का जायजा लेने के लिये शुक्रवार को पहुंची नगर निगम की टीम ने मौके पर अतिक्रमणों को चिन्हित कर हटाने के निर्देश दिये। निगम आयुक्त सिद्धार्थ
पलानीचामी की अगुवाई में पहुंची टीम को देखकर फड़ बाजार के दुकानदारों और ठेले वालों में हड़कंप सा मच गया। मौके पर संभागीय आयुक्त श्री पवन एवं निगम की टीम ने दुकानों के बाहर लगा रखे साजो सामान को हटवाया और दुकानदारों को सख्त लहजे में हिदायत दी कि दुकानों के आगे सामान रखा तो जब्तगी की कार्यवाही की जायेगी। टीम ने फड़ बाजार के ठेले वालों को भी सड़क के बीच लगाये ठेले हटाने की चेतावनी दी। गौरतलब है कि फड़ बाजार से जाने वाले दो चौड़े मार्ग केईएम रोड से गजनेर रोड तक की सीधी कनेिटविटी देते हैं लेकिन आज़ादी के बाद से ही उपेक्षा का शिकार रहे
फड़ बाजार में हर तरफ दुकानदारों के अतिक्रमण, सजी फलों के बेतरतीब ठेले और उनसे फेंकी जाने वाले सड़े गले फल-सब्जियों को खाने के लिए मंडराते आवारा जानवर, चहुँ ओर गंदगी, वाहनों के जाम के दृश्य ही देखने को मिलते हैं। उस पर आए दिन यहां सीवर व नाले चोक हो जाते हैं जिससे कभी कभी पूरे फड़ बाजार इलाके में गंदा, बदबूदार सड़ांध मारता पानी भर जाता है। चिकित्सा स्वास्थ्य
विभाग कभी यहां चैक करने नहीं आता कि सीवर के पानी के बीच बिकती सब1जी फलों के
माध्यम से कितने विषाणु नागरिकों के पेट तक
पहुँच रहे हैं?
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर
मिली जानकारी के अनुसार काफी लंबे समय के बाद प्रतीत होता है – हां, आ रहे हैं फड़ बाज़ार के अच्छे दिन। इस आशा के पीछे हैं – संभागीय आयुक्त नीरज के. पवन । उन्होंने बीते दिन फड़ बाजार में दुकानदारों के अतिक्रमण के कारण संकरे हुए मार्गों पर रोजाना लगने वाले जाम,सब्जी फलों के बेतरतीब खड़े ठेलों, बेसहारा पशुओं तथा गंदगी से साक्षात किया। वे बीकानेर को इन समस्याओं से छुटकारा दिलाने की
मुहिम-सी चला रहे प्रतीत होते हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को पवन खुद प्रशासनिक अमले के साथ कोटगेट के बाद फड़ बाजार पहुंचे। उन्होंने अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों से अपना सामान दुकान के अंदर ही रखने की ताकीद की। सब्जी व फलों के ठेले वालों को एक निर्धारित स्थान पर खड़े होने के निर्देश दिये। संभागीय आयुक्त पवन के निर्देश पर दुकानदारों के अतिक्रमणों और अस्त व्यस्त खड़े फल सजी के ठेलों की वजह से संकरे हुए फड़ बाजार के हालात का जायजा लेने के लिये शुक्रवार को पहुंची नगर निगम की टीम ने मौके पर अतिक्रमणों को चिन्हित कर हटाने के निर्देश दिये। निगम आयुक्त सिद्धार्थ
पलानीचामी की अगुवाई में पहुंची टीम को देखकर फड़ बाजार के दुकानदारों और ठेले वालों में हड़कंप सा मच गया। मौके पर संभागीय आयुक्त श्री पवन एवं निगम की टीम ने दुकानों के बाहर लगा रखे साजो सामान को हटवाया और दुकानदारों को सख्त लहजे में हिदायत दी कि दुकानों के आगे सामान रखा तो जब्तगी की कार्यवाही की जायेगी। टीम ने फड़ बाजार के ठेले वालों को भी सड़क के बीच लगाये ठेले हटाने की चेतावनी दी। गौरतलब है कि फड़ बाजार से जाने वाले दो चौड़े मार्ग केईएम रोड से गजनेर रोड तक की सीधी कनेिटविटी देते हैं लेकिन आज़ादी के बाद से ही उपेक्षा का शिकार रहे
फड़ बाजार में हर तरफ दुकानदारों के अतिक्रमण, सजी फलों के बेतरतीब ठेले और उनसे फेंकी जाने वाले सड़े गले फल-सब्जियों को खाने के लिए मंडराते आवारा जानवर, चहुँ ओर गंदगी, वाहनों के जाम के दृश्य ही देखने को मिलते हैं। उस पर आए दिन यहां सीवर व नाले चोक हो जाते हैं जिससे कभी कभी पूरे फड़ बाजार इलाके में गंदा, बदबूदार सड़ांध मारता पानी भर जाता है। चिकित्सा स्वास्थ्य
विभाग कभी यहां चैक करने नहीं आता कि सीवर के पानी के बीच बिकती सब1जी फलों के
माध्यम से कितने विषाणु नागरिकों के पेट तक
पहुँच रहे हैं?
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com