20 October 2022 04:13 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
सवारियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई । गनीमत रही कि बड़ा नुकसान नहीं हुआ । बस में सवार आधा दर्जन सवारियों को हल्की चोटें आई । सूचना पर छत्तरगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और हालातों की जानकारी ली । थानाधिकारी जयकुमार भादू से मिली जानकारी के अनुसार हादसा सत्तासर से पांच – सात किलोमीटर आगे हुआ । जहां नई सड़क बन रही है । मिट्टी में एक ट्रक पलटा हुआ था । बस को ट्रक के पास होकर निकालने का प्रयास किया । इस दौरान मिट्टी में बस अनियंत्रित होकर पलट गई । गनीमत रही कि हादसे में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ । कुछ सवारियों को हल्दी चोटें आई ।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
सवारियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई । गनीमत रही कि बड़ा नुकसान नहीं हुआ । बस में सवार आधा दर्जन सवारियों को हल्की चोटें आई । सूचना पर छत्तरगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और हालातों की जानकारी ली । थानाधिकारी जयकुमार भादू से मिली जानकारी के अनुसार हादसा सत्तासर से पांच – सात किलोमीटर आगे हुआ । जहां नई सड़क बन रही है । मिट्टी में एक ट्रक पलटा हुआ था । बस को ट्रक के पास होकर निकालने का प्रयास किया । इस दौरान मिट्टी में बस अनियंत्रित होकर पलट गई । गनीमत रही कि हादसे में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ । कुछ सवारियों को हल्दी चोटें आई ।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com