17 June 2021 03:18 PM
महाजन कस्बे से गुजरने वाली कंवरसेन लिफ्ट नहर में एक युवक का पैर फिसलने से मौत
महाजन कस्बे से गुजरने वाली कंवरसेन लिफ्ट नहर में एक युवक का पैर फिसलने से मौत हो गई। जिसकी महाजन थाने में मर्ग दर्ज हुईं है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महाजन निवासी राजा बाबू सोनगरा पुत्र ताराचंद सोनगरा उम्र 21 वर्ष मंगलवार देर रात को रेलवे स्टेशन से बाजार में स्थित अपने घर आ रहा था। युवक पानी पीने के लिए कँवरसेन लिफ्ट नहर के पास गया। जहाँ पैर फिसलने से युवक नहर में डूब गया। वहीं युवक घर नही पहुंचने पर परिजन तलाश में जुट गए। रेलवे स्टेशन,बस स्टेण्ड व मुख्य बाजार में युवक की तलाश की गई ।लेकिन देर रात तक युवक का पता नही चल पाया। महाजन पुलिस को घोड़ा पुलिया के पास कपड़े व सामान मिलने की सूचना मिली । सूचना मिलने पर पुलिस,परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। नहर के किनारे मिले सामान से युवक की नहर में गिरने की आशंका जताई। रात में युवक की नहर में तलाश करने के बाद भी पता नहीं चल सका । बुधवार सुबह बीकानेर से एसडीआरफ टीम महाजन पहुंची। टीम द्वारा तलाश करने पर गिरने के करीब आधा किलोमीटर आगे युवक का शव नहर में मिल गया। शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने सायं को युवक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।मृतक के बड़े भाई राकेश कुमार सोनगरा ने मर्ग दर्ज करवाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है ।
महाजन कस्बे से गुजरने वाली कंवरसेन लिफ्ट नहर में एक युवक का पैर फिसलने से मौत
महाजन कस्बे से गुजरने वाली कंवरसेन लिफ्ट नहर में एक युवक का पैर फिसलने से मौत हो गई। जिसकी महाजन थाने में मर्ग दर्ज हुईं है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महाजन निवासी राजा बाबू सोनगरा पुत्र ताराचंद सोनगरा उम्र 21 वर्ष मंगलवार देर रात को रेलवे स्टेशन से बाजार में स्थित अपने घर आ रहा था। युवक पानी पीने के लिए कँवरसेन लिफ्ट नहर के पास गया। जहाँ पैर फिसलने से युवक नहर में डूब गया। वहीं युवक घर नही पहुंचने पर परिजन तलाश में जुट गए। रेलवे स्टेशन,बस स्टेण्ड व मुख्य बाजार में युवक की तलाश की गई ।लेकिन देर रात तक युवक का पता नही चल पाया। महाजन पुलिस को घोड़ा पुलिया के पास कपड़े व सामान मिलने की सूचना मिली । सूचना मिलने पर पुलिस,परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। नहर के किनारे मिले सामान से युवक की नहर में गिरने की आशंका जताई। रात में युवक की नहर में तलाश करने के बाद भी पता नहीं चल सका । बुधवार सुबह बीकानेर से एसडीआरफ टीम महाजन पहुंची। टीम द्वारा तलाश करने पर गिरने के करीब आधा किलोमीटर आगे युवक का शव नहर में मिल गया। शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने सायं को युवक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।मृतक के बड़े भाई राकेश कुमार सोनगरा ने मर्ग दर्ज करवाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है ।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com