11 August 2023 06:40 PM
जोग संजोग टाइम्स,
जिला पर्यटन विकास समिति की बैठक शुक्रवार को जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल की अध्यक्षता में आहूत की गई। जिला कलक्टर ने कहा कि जिले में आने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिए पर्यटन विभाग को पर्यटन हितधारकों के साथ मिलकर रणनीति बनानी चाहिए। उन्होंने कहा कि विभाग को पर्यटकों की सुविधा के लिए सत्यापित ऑटो-रिक्शा और अन्य वाहनों के लिए एक केंद्रीकृत सुविधा स्थापित करनी चाहिए। इस केंद्र को पर्यटकों के लिए पैकेज के साथ वाहन उपलब्ध कराने चाहिए और जिले के सभी प्रमुख आकर्षणों से संबंधित मुख्य चौराहों और अन्य स्थानों पर साइनेज लगाए जाने चाहिए। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद ने शहर एवं जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों के फोटो के कोलाज पोस्टर प्रारूप में बनाकर वितरित करने का भी प्रस्ताव रखा, जिससे पर्यटकों को ऐतिहासिक एवं धार्मिक स्थलों की जानकारी एक साथ मिल सकेगी।
ऊंट महोत्सव को लेकर जिला कलक्टर ने रणनीति बनाकर तैयारी करने के भी निर्देश दिए. बैठक में लक्ष्मी नाथ जी मंदिर, राजरत्न बिहार मंदिर समेत विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा की गयी. पर्यटन हितधारकों ने रेलवे स्टेशनों और बस स्टेशनों जैसे स्थानों पर पर्यटक सहायता केंद्र खोलने की मांग की। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहरी) जगदीश गौड़, पर्यटन विभाग के उपनिदेशक अनिल राठौड़ एवं जिला उद्योग केन्द्र की मुख्य कार्यकारी अधिकारी मंजू नैन गोदारा सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
जोग संजोग टाइम्स,
जिला पर्यटन विकास समिति की बैठक शुक्रवार को जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल की अध्यक्षता में आहूत की गई। जिला कलक्टर ने कहा कि जिले में आने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिए पर्यटन विभाग को पर्यटन हितधारकों के साथ मिलकर रणनीति बनानी चाहिए। उन्होंने कहा कि विभाग को पर्यटकों की सुविधा के लिए सत्यापित ऑटो-रिक्शा और अन्य वाहनों के लिए एक केंद्रीकृत सुविधा स्थापित करनी चाहिए। इस केंद्र को पर्यटकों के लिए पैकेज के साथ वाहन उपलब्ध कराने चाहिए और जिले के सभी प्रमुख आकर्षणों से संबंधित मुख्य चौराहों और अन्य स्थानों पर साइनेज लगाए जाने चाहिए। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद ने शहर एवं जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों के फोटो के कोलाज पोस्टर प्रारूप में बनाकर वितरित करने का भी प्रस्ताव रखा, जिससे पर्यटकों को ऐतिहासिक एवं धार्मिक स्थलों की जानकारी एक साथ मिल सकेगी।
ऊंट महोत्सव को लेकर जिला कलक्टर ने रणनीति बनाकर तैयारी करने के भी निर्देश दिए. बैठक में लक्ष्मी नाथ जी मंदिर, राजरत्न बिहार मंदिर समेत विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा की गयी. पर्यटन हितधारकों ने रेलवे स्टेशनों और बस स्टेशनों जैसे स्थानों पर पर्यटक सहायता केंद्र खोलने की मांग की। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहरी) जगदीश गौड़, पर्यटन विभाग के उपनिदेशक अनिल राठौड़ एवं जिला उद्योग केन्द्र की मुख्य कार्यकारी अधिकारी मंजू नैन गोदारा सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
RELATED ARTICLES
26 January 2022 08:24 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com