31 October 2022 03:23 PM
जोग संजोग टाइम्स,
मिली जानकारी के अनुसार बीतीरात भीनासर में गाड़ी साइड को लेकर दो पक्षों हुई मारपीट के मामले में एक पक्ष की ओर से गंगाशहर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस के अनुसार, भीनासर रैगरों का मौहल्ला निवासी संपतलाल पुत्र सुरजाराम रेगर ने एफआईआर दर्ज करवायी है। जिसमें आरोप लगाया है कि वह गंगाशहर में बैंक के सामने चप्पल की दुकान करता है। शाम को पुत्र मनीष के साथ दुकान बंद कर वैन में सवार होकर घर जा रहे थे। सेठिया गली में उनकी वैन के सामने बलेनो गाड़ी खड़ी कर दी और रास्ता नहीं दिया। बलेनो गाड़ी से चार-पांच जने उतरे और मनीष की गर्दन पकड़ कर गाड़ी से नीचे उतार मारपीट करने लगे। आरोप है कि वह अपने पुत्र को छुड़ाने गया तो आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट की। इस मारपीट में उसका हाथ फैक्चर हो गया। मारपीट में गले की चेन तोड़ ली तथा मजदूरी के बीस हजार रुपए छीन लिये। इस दौरान बीच-बचाव व समझाईश कर परिवादी अपने घर आ गए।
आरोप है कि उसके बाद उनके पीछे गाड़ियों व मोटरसाईकिलों से 10-15 लोग आए और जाति सूचक गालियां निकालकर चले गए। उसके 20-25 मिनट बाद दो-तीन स्कॉर्पियो, एक बलेनो तथा मोटरसाईकिलों पर सवार होकर आये। जिनके हाथों में लाठिया, हॉकी, सरिया-रॉड आदि थे। जिन्होंने आते ही हमला कर दिया। घर के बाहर खड़ी वैन गाड़ी व जवाई की गाड़ी में तोडफ़ोड़ की। उसके बाद आरोपियों ने घर के अंदर घुसकर परिवारजनों के साथ मारपीट की और घर की औरतों के साथ गाली-गलौज, मारपीट व धक्कामुक्की की। जिसमें महेन्द्र पडिहार, सुभाष तंवर, जेपी गहलोत, लक्ष्मण गहलोत, मदन कच्छावा, कुंदन पडिहार, एबी पडिहार, कुंदन, विष्णु तथा 10-15 अन्य लोग शामिल थे। आरोप है कि इन लोगों ने घर में पत्थर फेंके, लाठी-सरियों से मारपीट व तोडफ़ोड़ की। इस मारपीट में परिवादी का हाथ फैक्चर हो गया और उसके पुत्र के पांव में चोटें आई। आरोप है कि बीच बचाव करने आये परिवार के लोगों के साथ भी मारपीट की और गंदी-गंदी गालियां दी।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके से एक स्कूटी व एक प्लसर मोटरसाईकिल बरामद की, जिनको थाने ले जाया गया। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करे क्योंकि इनसे उनके परिवार को आगे जान-माल का खतरा है, दुबारा मारपीट की आशंका है। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपित महेन्द्र पडिहार, सुभाष तंवर, जेपी गहलोत, मदन कच्छावा, लक्ष्मण गहलोत, कुंदन पडिहार, एबी पडिहार, कुंदन, विष्णु को नामजद कर धारा 323, 341, 382, 458, 427, 509, 143, एसी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। मामले की जांच सदर सीओ शालिनी बजाज कर रही है। वहीं, थानाधिकारी नवनीत सिंह ने बताया कि अभी तक एक पक्ष की ओर से मुकदमा दर्ज करवाया गया है।
जोग संजोग टाइम्स,
मिली जानकारी के अनुसार बीतीरात भीनासर में गाड़ी साइड को लेकर दो पक्षों हुई मारपीट के मामले में एक पक्ष की ओर से गंगाशहर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस के अनुसार, भीनासर रैगरों का मौहल्ला निवासी संपतलाल पुत्र सुरजाराम रेगर ने एफआईआर दर्ज करवायी है। जिसमें आरोप लगाया है कि वह गंगाशहर में बैंक के सामने चप्पल की दुकान करता है। शाम को पुत्र मनीष के साथ दुकान बंद कर वैन में सवार होकर घर जा रहे थे। सेठिया गली में उनकी वैन के सामने बलेनो गाड़ी खड़ी कर दी और रास्ता नहीं दिया। बलेनो गाड़ी से चार-पांच जने उतरे और मनीष की गर्दन पकड़ कर गाड़ी से नीचे उतार मारपीट करने लगे। आरोप है कि वह अपने पुत्र को छुड़ाने गया तो आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट की। इस मारपीट में उसका हाथ फैक्चर हो गया। मारपीट में गले की चेन तोड़ ली तथा मजदूरी के बीस हजार रुपए छीन लिये। इस दौरान बीच-बचाव व समझाईश कर परिवादी अपने घर आ गए।
आरोप है कि उसके बाद उनके पीछे गाड़ियों व मोटरसाईकिलों से 10-15 लोग आए और जाति सूचक गालियां निकालकर चले गए। उसके 20-25 मिनट बाद दो-तीन स्कॉर्पियो, एक बलेनो तथा मोटरसाईकिलों पर सवार होकर आये। जिनके हाथों में लाठिया, हॉकी, सरिया-रॉड आदि थे। जिन्होंने आते ही हमला कर दिया। घर के बाहर खड़ी वैन गाड़ी व जवाई की गाड़ी में तोडफ़ोड़ की। उसके बाद आरोपियों ने घर के अंदर घुसकर परिवारजनों के साथ मारपीट की और घर की औरतों के साथ गाली-गलौज, मारपीट व धक्कामुक्की की। जिसमें महेन्द्र पडिहार, सुभाष तंवर, जेपी गहलोत, लक्ष्मण गहलोत, मदन कच्छावा, कुंदन पडिहार, एबी पडिहार, कुंदन, विष्णु तथा 10-15 अन्य लोग शामिल थे। आरोप है कि इन लोगों ने घर में पत्थर फेंके, लाठी-सरियों से मारपीट व तोडफ़ोड़ की। इस मारपीट में परिवादी का हाथ फैक्चर हो गया और उसके पुत्र के पांव में चोटें आई। आरोप है कि बीच बचाव करने आये परिवार के लोगों के साथ भी मारपीट की और गंदी-गंदी गालियां दी।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके से एक स्कूटी व एक प्लसर मोटरसाईकिल बरामद की, जिनको थाने ले जाया गया। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करे क्योंकि इनसे उनके परिवार को आगे जान-माल का खतरा है, दुबारा मारपीट की आशंका है। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपित महेन्द्र पडिहार, सुभाष तंवर, जेपी गहलोत, मदन कच्छावा, लक्ष्मण गहलोत, कुंदन पडिहार, एबी पडिहार, कुंदन, विष्णु को नामजद कर धारा 323, 341, 382, 458, 427, 509, 143, एसी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। मामले की जांच सदर सीओ शालिनी बजाज कर रही है। वहीं, थानाधिकारी नवनीत सिंह ने बताया कि अभी तक एक पक्ष की ओर से मुकदमा दर्ज करवाया गया है।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com