28 December 2022 02:22 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
मिली जानकारी के अनुसार द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती पेपर लीक प्रकरण में मंगलवार रात जयपुर पुलिस ने मुखबिर से मिले इनपुट पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। जंहा मास्टर माइंड भूपेन्द्र सारण की पत्नी और और उसके बाद उसके प्रेमिका को उदयपुर और जयपुर से अरेस्ट कर लिया है। मुख्य आरोपियों के परिवार और उससे बेहद नजदीकी रखने वाले लोगों पर पुलिस की अलग अलग टीमें छापेमारी कर रही है। जयपुर में जहां से उसकी प्रेमिका अरेस्ट की गई है वहां से भारी मात्रा में फर्जी दस्तावेज मिले हैं देश के कई विश्वविद्यालयों के उसकी प्रेमिका खुद कई विश्वद्यिालयों से ग्रेज्युएट है। पुलिस ने मंगलवार रात कार्रवाई करते हुए भूपेन्द्र सारण की पत्नी और प्रेमिका समेत परिवार के छह लोगों करे अरेस्ट किया है। जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि उदयपुर पुलिस और मुखबिर से मिले इनपुट पर इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। श्रीवास्तव ने बताया कि मानसरोवर इलाके में भूपेन्द्र की प्रेमिका प्रियंका विश्नोई रहती है। भूपेन्द्र कई बार उसके पास आता रहा है। प्रियंका के पास से भारी मात्रा में फर्जी डिग्रियां, स्टांप, मोहर, सील और कई दस्तावेज बरामद किए हैं।
बोरे के बोरे भरे हुए हैं फर्जी दस्तावेजों के इन लोगों के पास। गीतांजली कॉलोनी में रहने वाली उसकी प्रेमिका को अरेस्ट कर लिया गया है और आज कोर्ट में पेश किया जाएगा और रिमांड पर लिया जाएगा। प्रारंभिक जानकारी में यही सामने आया है कि यह पूरा काम भूपेन्द्र सारण का है और वही देखता था। उधर भूपेन्द्र सारण के घर से भूपेन्द्र के भाई गोपाल की पत्नी इंदुबाला सारण, भूपेन्द्र की पत्नी, मोटाराम, दिनेश कुमार खींचड़ और रमेश कुमार खींचड़ को अरेस्ट किया है। ये लोग जयपुर के करणी विहार से ही अरेस्ट किए गए हैं । करणी विहार में भी भूपेन्द्र का घर है। वह फिलहाल फरार है। दोनो घरों से भारी मात्रा में विश्वविद्यालयों के दस्तावेज मिले हैं। पुलिस ने बताया कि भूपेन्द्र का भाई गोपाल ही पूरा रैकेट संभालता था फर्जी दस्तावेज और डिग्रियां बनाने का। जो लोग हाल ही में पेपर लीक के दौरान पकडे गए हैं वे लोग भी कई फर्जी दस्तावेज इनसे बनवा चुके हैं ।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
मिली जानकारी के अनुसार द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती पेपर लीक प्रकरण में मंगलवार रात जयपुर पुलिस ने मुखबिर से मिले इनपुट पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। जंहा मास्टर माइंड भूपेन्द्र सारण की पत्नी और और उसके बाद उसके प्रेमिका को उदयपुर और जयपुर से अरेस्ट कर लिया है। मुख्य आरोपियों के परिवार और उससे बेहद नजदीकी रखने वाले लोगों पर पुलिस की अलग अलग टीमें छापेमारी कर रही है। जयपुर में जहां से उसकी प्रेमिका अरेस्ट की गई है वहां से भारी मात्रा में फर्जी दस्तावेज मिले हैं देश के कई विश्वविद्यालयों के उसकी प्रेमिका खुद कई विश्वद्यिालयों से ग्रेज्युएट है। पुलिस ने मंगलवार रात कार्रवाई करते हुए भूपेन्द्र सारण की पत्नी और प्रेमिका समेत परिवार के छह लोगों करे अरेस्ट किया है। जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि उदयपुर पुलिस और मुखबिर से मिले इनपुट पर इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। श्रीवास्तव ने बताया कि मानसरोवर इलाके में भूपेन्द्र की प्रेमिका प्रियंका विश्नोई रहती है। भूपेन्द्र कई बार उसके पास आता रहा है। प्रियंका के पास से भारी मात्रा में फर्जी डिग्रियां, स्टांप, मोहर, सील और कई दस्तावेज बरामद किए हैं।
बोरे के बोरे भरे हुए हैं फर्जी दस्तावेजों के इन लोगों के पास। गीतांजली कॉलोनी में रहने वाली उसकी प्रेमिका को अरेस्ट कर लिया गया है और आज कोर्ट में पेश किया जाएगा और रिमांड पर लिया जाएगा। प्रारंभिक जानकारी में यही सामने आया है कि यह पूरा काम भूपेन्द्र सारण का है और वही देखता था। उधर भूपेन्द्र सारण के घर से भूपेन्द्र के भाई गोपाल की पत्नी इंदुबाला सारण, भूपेन्द्र की पत्नी, मोटाराम, दिनेश कुमार खींचड़ और रमेश कुमार खींचड़ को अरेस्ट किया है। ये लोग जयपुर के करणी विहार से ही अरेस्ट किए गए हैं । करणी विहार में भी भूपेन्द्र का घर है। वह फिलहाल फरार है। दोनो घरों से भारी मात्रा में विश्वविद्यालयों के दस्तावेज मिले हैं। पुलिस ने बताया कि भूपेन्द्र का भाई गोपाल ही पूरा रैकेट संभालता था फर्जी दस्तावेज और डिग्रियां बनाने का। जो लोग हाल ही में पेपर लीक के दौरान पकडे गए हैं वे लोग भी कई फर्जी दस्तावेज इनसे बनवा चुके हैं ।
RELATED ARTICLES
20 May 2021 06:20 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com