20 February 2023 02:53 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर ,
बसों में रखे लगेज से सामान चोरी करने वाला गिरोह इन दिनों बीकानेर में सक्रिय है। नोखा से गंगाशहर के बीच चोरी के बाद अब खाजूवाला में भी एक बैग से करीब छह लाख रुपए का सोना निकाल लिया गया। इस बार रोडवेज बस में लगे सीसीटीवी फुटेज में कुछ संदिग्ध नजर आए हैं, जिसकी पुलिस पड़ताल कर रही है।
खाजूवाला बस स्टेंड पर बस पहुंची तो वहां बैग में रखा सोने का सामान गायब था। ये बस सूरतगढ़ से यहां आई थी। बारह बीडीवाई में रहने वाले अनिल कुमार जाट ने एफआईआर करवाई है कि रोडवेज की बस में उसने सामान रखा हुआ था। उतरने पर देखा की बेग में कट लगा हुआ था। बैग में रखा 11 तोला सोने का आभूषण गायब था। इसकी कीमत करीब छह लाख रुपए आंकी जा रही है।
बस में लगा है सीसीटीवी कैमरा
जिस बस में ये चोरी हुई, उसमें सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ था। अनिल जाट की शिकायत के बाद पुलिस ने ये सीसीटीवी फुटेज जब्त किए हैं। जिसमें तीन युवकों पर शक किया जा रहा है। फिलहाल पुलिस पता करने में जुटी है कि ये लोग कौन है। खाजूवाला सीओ विनोद कुमार व सीआई अरविंद सिंह शेखावत जांच करने में जुटे हुए हैं। क्षेत्र के गांवों में इन युवकों की तलाश की जा रही है। मामले की जांच एएसआई श्रवण कुमार को सौंपी गई है।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर ,
बसों में रखे लगेज से सामान चोरी करने वाला गिरोह इन दिनों बीकानेर में सक्रिय है। नोखा से गंगाशहर के बीच चोरी के बाद अब खाजूवाला में भी एक बैग से करीब छह लाख रुपए का सोना निकाल लिया गया। इस बार रोडवेज बस में लगे सीसीटीवी फुटेज में कुछ संदिग्ध नजर आए हैं, जिसकी पुलिस पड़ताल कर रही है।
खाजूवाला बस स्टेंड पर बस पहुंची तो वहां बैग में रखा सोने का सामान गायब था। ये बस सूरतगढ़ से यहां आई थी। बारह बीडीवाई में रहने वाले अनिल कुमार जाट ने एफआईआर करवाई है कि रोडवेज की बस में उसने सामान रखा हुआ था। उतरने पर देखा की बेग में कट लगा हुआ था। बैग में रखा 11 तोला सोने का आभूषण गायब था। इसकी कीमत करीब छह लाख रुपए आंकी जा रही है।
बस में लगा है सीसीटीवी कैमरा
जिस बस में ये चोरी हुई, उसमें सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ था। अनिल जाट की शिकायत के बाद पुलिस ने ये सीसीटीवी फुटेज जब्त किए हैं। जिसमें तीन युवकों पर शक किया जा रहा है। फिलहाल पुलिस पता करने में जुटी है कि ये लोग कौन है। खाजूवाला सीओ विनोद कुमार व सीआई अरविंद सिंह शेखावत जांच करने में जुटे हुए हैं। क्षेत्र के गांवों में इन युवकों की तलाश की जा रही है। मामले की जांच एएसआई श्रवण कुमार को सौंपी गई है।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com