05 August 2022 10:20 PM
जोग संजोग टाइम्स,
उपनिवेशन तहसील गजनेर मुख्यालय कोलायत के पटवार हलका जयमलसर के जयमलसर गांव में अभिलेख में पटवारी सुशील कुमार राजपुरोहित द्वारा राजकीय रिकॉर्ड में बिना किसी विधि आदेश अथवा नामांतरकरण के अराजीराज राजकीय भूमियां अनुचित एवं अवैध रूप से अन्य व्यक्तियों के नाम सीधे ही खातेदारी दर्ज करने और गैर खातेदार कृषकों को रिकॉर्ड में कांटछांट कर तथा सफेद स्याही का प्रयोग कर खातेदारी का इंद्राज किया गया।
प्रभारी अधिकारी (भू-अभिलेख) तथा उपायुक्त उपनिवेशन कन्हैयालाल सोनगरा ने बताया कि इस प्रकरण में उपनिवेशन आयुक्त डॉ. नीरज के पवन ने पटवारी सुशील कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए प्रकरण में कूटरचित दस्तावेज तैयार करने तथा पद का दुरुपयोग कर राजकीय रिकॉर्ड में हेराफेरी करने एवं राजकोष को आर्थिक क्षति पहुंचाने के लिए दोषी पटवारी और प्रथम लाभार्थियों के विरूद्ध पुलिस थाना में एफआइआर दर्ज करवाने के निर्देश संबंधित तहसीलदार को दिए हैं।
जोग संजोग टाइम्स,
उपनिवेशन तहसील गजनेर मुख्यालय कोलायत के पटवार हलका जयमलसर के जयमलसर गांव में अभिलेख में पटवारी सुशील कुमार राजपुरोहित द्वारा राजकीय रिकॉर्ड में बिना किसी विधि आदेश अथवा नामांतरकरण के अराजीराज राजकीय भूमियां अनुचित एवं अवैध रूप से अन्य व्यक्तियों के नाम सीधे ही खातेदारी दर्ज करने और गैर खातेदार कृषकों को रिकॉर्ड में कांटछांट कर तथा सफेद स्याही का प्रयोग कर खातेदारी का इंद्राज किया गया।
प्रभारी अधिकारी (भू-अभिलेख) तथा उपायुक्त उपनिवेशन कन्हैयालाल सोनगरा ने बताया कि इस प्रकरण में उपनिवेशन आयुक्त डॉ. नीरज के पवन ने पटवारी सुशील कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए प्रकरण में कूटरचित दस्तावेज तैयार करने तथा पद का दुरुपयोग कर राजकीय रिकॉर्ड में हेराफेरी करने एवं राजकोष को आर्थिक क्षति पहुंचाने के लिए दोषी पटवारी और प्रथम लाभार्थियों के विरूद्ध पुलिस थाना में एफआइआर दर्ज करवाने के निर्देश संबंधित तहसीलदार को दिए हैं।
RELATED ARTICLES
18 September 2025 12:36 PM
04 October 2021 09:20 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com