08 October 2021 07:55 PM

बीकानेर JST न्यूज-खबर इस वक्त दशहरे के त्यौहार को लेकर है इस बार भी लोगों को दशहरे पर रावण के परिवार के पुतलों का दहन देखने को नहीं मिलेगा और रंगीन आतिशबाजी के नजारों का लुफ्त नहीं उठा सकेंगे कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के चलते इस बार भी द शहरा कमेटियों ने रावण के पुतलों का दहन नहीं करने का निर्णय लिया है और दशहरा उत्सव स्थगित कर दिया है। दशहरा पर निकलने वाली झांकियां भी नहीं निकलेगी। ऐसा दूसरे साल भी लगातार हो रहा है। यह जानकारी बीकानेर दशहरा कमेटी राकेश मेंदीरत्ता ने बताया कि कमेटी ने यह निर्णय लिया है कि इस बार भी दशहरा उत्सव का आयोजन नहीं किया जाएगा। और इसी तरह राम-लक्ष्मण दशहरा कमेटी के सुभाष भोला और आचार्य धरणीधर ट्रस्ट की कमेटियों द्वारा भी मीटिंग रखी गई और यह निर्णय लिया गया है कि इस बार भी आयोजन नहीं होगा।
बीकानेर JST न्यूज-खबर इस वक्त दशहरे के त्यौहार को लेकर है इस बार भी लोगों को दशहरे पर रावण के परिवार के पुतलों का दहन देखने को नहीं मिलेगा और रंगीन आतिशबाजी के नजारों का लुफ्त नहीं उठा सकेंगे कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के चलते इस बार भी द शहरा कमेटियों ने रावण के पुतलों का दहन नहीं करने का निर्णय लिया है और दशहरा उत्सव स्थगित कर दिया है। दशहरा पर निकलने वाली झांकियां भी नहीं निकलेगी। ऐसा दूसरे साल भी लगातार हो रहा है। यह जानकारी बीकानेर दशहरा कमेटी राकेश मेंदीरत्ता ने बताया कि कमेटी ने यह निर्णय लिया है कि इस बार भी दशहरा उत्सव का आयोजन नहीं किया जाएगा। और इसी तरह राम-लक्ष्मण दशहरा कमेटी के सुभाष भोला और आचार्य धरणीधर ट्रस्ट की कमेटियों द्वारा भी मीटिंग रखी गई और यह निर्णय लिया गया है कि इस बार भी आयोजन नहीं होगा।
RELATED ARTICLES
23 September 2021 11:04 AM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com