22 May 2022 03:24 PM
जोग संजोग टाइम्स,बीकानेर
नोखा के रोड़ा गांव में चाचा ने भतीजे के कुल्हाड़ी से सिर पर वार कर सिर फोड़ दिया। बीच बचाव करने आई मां व बहन के साथ भी मारपीट की। जिसका मुकदमा रोड़ा गांव के ओमसिंह ने नोखा थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस के मुताबिक ओमसिंह ने बताया कि वह अपने घर पर सो रहा था, इतने में उसके चाचा श्रवणसिंह, दुलसिंह घर आए।
दोनों के हाथ में कुल्हाड़ी व बरछी थी, आते ही उसके सिर में कुल्हाड़ी से मार दी जिससे सिर फट गया, तो मेरी मां व बहन ने बीच बचाव कर के छुड़ाया। उनके साथ भी मारपीट व गाली गलोच करने लग गए। रोला सुनकर नारायणसिंह भाग कर आया और छुड़ाने की कोशिश की तो उसके साथ भी मारपीट करके भाग गए। फोन पर जान से मारने की धमकी दे रहे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जोग संजोग टाइम्स,बीकानेर
नोखा के रोड़ा गांव में चाचा ने भतीजे के कुल्हाड़ी से सिर पर वार कर सिर फोड़ दिया। बीच बचाव करने आई मां व बहन के साथ भी मारपीट की। जिसका मुकदमा रोड़ा गांव के ओमसिंह ने नोखा थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस के मुताबिक ओमसिंह ने बताया कि वह अपने घर पर सो रहा था, इतने में उसके चाचा श्रवणसिंह, दुलसिंह घर आए।
दोनों के हाथ में कुल्हाड़ी व बरछी थी, आते ही उसके सिर में कुल्हाड़ी से मार दी जिससे सिर फट गया, तो मेरी मां व बहन ने बीच बचाव कर के छुड़ाया। उनके साथ भी मारपीट व गाली गलोच करने लग गए। रोला सुनकर नारायणसिंह भाग कर आया और छुड़ाने की कोशिश की तो उसके साथ भी मारपीट करके भाग गए। फोन पर जान से मारने की धमकी दे रहे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com